मल्हारगढ़मंदसौर जिला
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सोलंकी ने ली गरबा आयोजकों की बैठक
****************
मल्हारगढ- नवरात्र पर्व को लेकर दुर्गा घटस्थापना व गरबा पांडाल आयोजको की बैठक एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी व टीआई राजेंद्र पंवार ने ली।नगर में पांच जगह घटस्थापना होगी जिनमे बस स्टैंड,मंशापूर्ण बालाजी मंदिर,देवरा चोक,गांधी चौक,भवानी माता मंदिर यहां गरबा आयोजन भी होंगे।एसडीओपी श्री सोलंकी के गरबा आयोजको से आदर्श आचार संहिता का पालन करने व नियमो अनुसार आयोजन करने की बात कही । टीआई राजेंद्र पंवार ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर नगर के गरबा आयोजक मौजूद थे।