टोना टोटका कर बीमारी ठीक करने के बहाने महिला से दुष्कर्म…आरोपी पर प्रकरण दर्ज
*************
शामगढ़। शामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम तोला खेड़ी के रहने वाले सुरेश नाथ पिता रघुनाथ पर शामगढ़ पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवासा की रहने वाली महिला काफी दिनों से बीमार थी एवं ठीक होने के लिए प्रयासरत थी उसकी उसे किसी के द्वारा बताया गया की सुरेश नाथ टोना टोटका कर बीमारियों का इलाज करता है l
2 अक्टूबर के दिन आरोपी ने महिला को चंदवासा के जंगल में धर्मराजेश्वर के पास स्थित पीर महाराज की गुफा पर बुलाया महिला अपने बच्चों के साथ वहां पहुंची आरोपी द्वारा बच्चे को नींबू लाने के बहाने वहा से भेज कर दुष्कृत्य को अंजाम दिया l
आज 9 अक्टूबर को महिला की शिकायत पर शामगढ़ पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अभी फरार है l