**************—-**************
झारड़ा (सुमित जैन रामसना) ।एक्सीलेंट कंप्यूटर कोचिंग क्लासेस द्वारा झारड़ा नगर में टैलेंट हंट एग्जामिनेशन का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 120 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को संस्था की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए प्रथम पुरस्कार के रूप में रीना लोहार को मुख्य अतिथि प्रोफेसर कंचन देवी दुबे के कर कमलो से कंप्यूटर सिस्टम फ्री में दिया गया, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली बालिकाओं को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया प्रोफेसर कंचन देवी दुबे,पत्रकार सुनील जैन रामसना, विशाल जैन आदि ने छात्रों को संबोधित किया इस अवसर पर संस्था संचालक अशीष परमार, संदीप कुमावत, बुलबुल रघुवंशी, आदि उपस्थित रहे।