कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
जिला अजाक्स की अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई
************************
ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्ष को जिलाध्यक्ष मंदसौर द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये
मंदसौर। दिनांक 08.10.2023 को अजाक्स कार्यालय मंदसौर पर संगठन की एक अति महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री रामनिवास सूर्यवंशी जिला सचिव मनोज कुमार धानिया जिला महासचिव श्री रामप्रसाद ईरवार, जिला महासचिव राधेश्याम बसेर, जिला महासचिव एफ.सी चौहान,जिला संयुक्त सचिव राकेश डांगी, जिला प्रवक्ता नितिन परमार, बगदीराम रैदास उपस्थित रहे।
संगठन की ओर से शैलेंद्र गोयल ब्लॉक अध्यक्ष मंदसौर, दिनेश सूर्यवंशी तहसील अध्यक्ष मंदसौर, सुखलाल सुनार्थी तहसील अध्यक्ष दलोदा, राजेंद्र कुमार चौहान ब्लॉक अध्यक्ष मल्हारगढ़, श्यामलाल उमरावत मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष, जगदीशचंद्र सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष सीतामऊ, कारुलाल सूर्यवंशी तहसील अध्यक्ष सीतामऊ, दिलीप कुमार सोलंकी तहसील अध्यक्ष सुवासरा, अशोक कुमार यादव तहसील अध्यक्ष शामगढ़, भुवानीराम सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष गरोठ, सुरेश कुमार जजावरा तहसील अध्यक्ष गरोठ, घनश्याम मेहर तहसील अध्यक्ष भानपुरा, अजाक्स के संवैधानिक पद पर नियुक्त पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार धानिया ने किया एवं आभार रामनिवास सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया ।