मंदसौरमध्यप्रदेश

सूर्यनगर (अफजलपुर) में पूर्व सैनिकों व सैनिकों ने की माता रानी की महाआरती


सूर्यदेव की तस्वीर भेंटकर किया फौजी भाइयों का स्वागत

मन्दसौर । गांव सूर्यनगरी (अफजलपुर) के फौजी भाइयों द्वारा आयोजित फौजी गरबा मंडल में जिले के सभी भूतपूर्व सैनिक व छुट्टी पर आए कार्यरत सैनिकों को माता रानी की महाआरती में मुख्य अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसमें वहां उपस्थित भूतपूर्व सैनिक जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने फौजी गरबा पंडाल में गांव के युवक-युवतियों को आर्मी,बी एस एफ,सी आई एस एफ, सी आर पी एफ आदि भर्तियों में भाग लेने और खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित किया एवं संगठन की तरफ से फौजी गरबा मण्डल को दान राशि माताजी के चरणों में समर्पित किए गए। बाद में उपस्थित सभी फौजी भाईयों ने मिलकर गरबा पांडाल में जोरो शोरो से गरबा और देशभक्ति गानों पर नृत्य भी किया।
फौजी गरबा मंडल में माता रानी की महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन आदित्य राज चंद्रावत,जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर,उपाध्यक्ष महेश राठौर, संगठन मंत्री दिनेशचंद जाट, दलौदा तह.प्रभारी संतोष राव, कमल सिंह चंद्रावत, सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, उप मिडिया प्रभारी नरेंद्र खटवड, बंशीलाल पाटीदार, मदनलाल धनगर, बादरसिंह, दीपक सोनी, महेन्द्र जोशी, रामनारायण गुर्जर, प्रहलाद राठौड़, शंकर धाकड़, अश्विन कुमार, विनोद धनगर, आकाश द्विवेदी, दशरथसिंह राठौड़, देवीलाल धनगर, कुलदीप डांगी, अनिल प्रजापत, राजू विश्वकर्मा, सागरसिंह चंदेल, मुकेश डांगी, घनश्याम शिकारी, जाकिर हुसैन, अर्जुन डांगी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}