आप की मुहिम रंग लाई,राजस्व कॉलोनी में नपा ने चलाया विशेष सफाई अभियान
*************†**†*******************
नीमच। षहर की पॉश कॉलोनी में शुमार राजस्व कॉलोनी में व्याप्त गंदगी और टूटी फूटी नालियों की समस्या को आम आदमी पार्टी ने मीडिया में प्रमुखता से उठाया था, जिसका सुपरिणाम यह रहा कि राजस्व कॉलोनी में नपा ने विशेष दल नियुक्त कर विषेष सफाई अभियान चलाया जो 4 दिन तक चलेगा।
उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री चंद्रेश सेन ने बताया कि सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सागर के साथ नपा अधिकारी को अवगत करवाया। नपा अधिकारी ने गंभीरता से लिया और नपा सफाई कर्मचारियो का विशेष दल राजस्व कॉलोनी भेजा और विषेष सफाई अभियान शुरू किया, जो 4 दिन निरंतर दोप. 2 से 4 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल, अशोक सागर, चंद्रेश सेन ने वार्ड में मुस्तैदी से खडे रहकर समस्या का निराकरण करवाने में सहयोग कर रहे हैं। श्री सेन ने राजस्व कॉलोनीवासियों से आग्रह किया कि यदि उनके आसपास सफाई से सम्बंधित कोई समस्या है तो वे उनसे अथवा नगरपालिका के विषेष सफाई दल से सम्पर्क कर सकते हैं।