रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 19, दिसंबर 2022 सोमवार

जिले में प्रत्येक घटना पर नजर रखी जाए

************†***********************

समय सीमा में किसी भी घटना की जानकारी प्रेषित की जाए

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रतलाम 19 दिसम्बर 2022/ सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में बताया गया कि जिले में 90 प्रतिशत से अधिक आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जा चुका है। लगभग एक लाख कार्ड निर्माण शेष है जिनके लिए कलेक्टर ने 31 दिसंबर समय सीमा निर्धारित की।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई की शिकायत पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रही हैं, जो गलत है। नियमित रूप से साप्ताहिक जनसुनवाई की शिकायतें अपलोड की जाएं। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों तथा कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि कलेक्टर के समक्ष से फाइल फ्लो में तेजी लाई जाए। अभी देखा जा रहा है कि कलेक्टर के समक्ष बहुत कम फाइल्स आ रही है। जो भी डाक आए उसकी फाइल प्रस्तुत की जाए, भले ही अवलोकनार्थ हो। कलेक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक घटना पर नजर रखें। प्रत्येक छोटी से छोटी घटना की समय सीमा में जानकारी प्राप्त होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों को घटनाओं की जानकारी प्राप्त क्यों नहीं होती है। इस संबंध में विशेष रुप से आलोट एसडीएम के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे अपने ग्राम पंचायतों का सचिवों के माध्यम से समय पर घटनाओं की जानकारी प्राप्त करें।

अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी 1 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं जो भी पात्र आवेदक हैं उनके नियुक्ति हेतु कार्यवाही समय सीमा में कर ली जाए। प्रत्येक आवेदन का परीक्षण करें, इस कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए। ना ही कोई राशि लेने का प्रयास करें अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कलेक्ट्रेट में अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में विभागवार सूची तैयार की जाए। ग्राम में पानी की जांच के सम्बन्ध में कार्यपालन यंत्री पीएचई से रिपोर्ट देने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

जिले में रोजगार देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने 10 हजार प्रकरण तैयार करने करने के निर्देश दिए। प्रत्येक नगर पालिका, नगर निगम का अधिकारी आवेदनों की जांच करके प्रकरण तैयार करेंगे। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन भी ज्यादा से ज्यादा करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमियों की सूची तैयार की जाए। दिलीप नगर में किसी कबाडी द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे तत्काल हटाया जाए। संबल योजना में श्रमिक पंजीयन की समीक्षा में जिले के लक्ष्य अनुरुप 15 हजार 451 नवीन श्रमिक पंजीयंन दो दिवस में करने के निर्देश दिए। विगत दिनों सैलाना विकासखण्ड में अपने दौरे के मद्देनजर आंगनवाडियों की खराब स्थिति पाई गई थी, कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को संबंधित दोनों संविदा सुपरवाईजर का एक माह का वेतन काटते हुए उन्हें बर्खास्त करने के निर्देश दिए। सैलाना सीडीपीओ को शोकाज नोटिस दिया जाए। कलेक्टर ने आंगनवाडी निरीक्षण में मात्र 6 बच्चों की उपस्थिति पाई थी। इसी प्रकार कलेक्टर ने सैलाना क्षेत्र के भ्रमण में पेयजल समस्या पाई जाने पर संबंधित एसडीओ तथा सब इंजीनियर पीएचई का सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए थे, जिसका फालोअप कार्यपालन यंत्री से लिया गया।

कलेक्टर ने आंगनवाडियों की रंगाई-पुताई का कार्य नगर पालिकाओं, ग्राम पंचायतों द्वारा विभागीय मद से करवाने के निर्देश दिए। कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण होगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को लेकर अपने क्षेत्र के गांव में जाएं, कैम्प लगाकर समस्याओं का निदान करें। जिस प्रकार अभी हाल ही में जावरा एसडीएम द्वारा कैम्प लगाया गया है। सैलाना में गौशाला में मृत पशु डिस्पोजल स्थान नहीं होने से कलेक्टर द्वारा एसडीएम को भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को दिए जाने वाले स्वीकृति पत्रों की समीक्षा भी की गई। समस्त तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमित जमीनों को छुडवाया जाए।

दुग्ध संघ द्वारा जिले में सांची पार्लरों की स्थापना की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत परिसर, बाल चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, आफिसर्स कालोनी इत्यादि स्थानों पर सांची पार्लर स्थापित किए जाएं। इस सम्बन्ध में दुग्ध डेयरी तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

*****************

जिला चिकित्सालय के लिए रोगी कल्याण समिति से अनावश्यक खरीदी नहीं की जाए

रोगी कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिए निर्देश

रतलाम 19 दिसम्बर 2022/ जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने उपस्थित सिविल सर्जन डा. आनन्द चंदेलकर को निर्देशित किया कि रोगी कल्याण समिति की राशि से अनावश्यक खरीदी नहीं की जाए, जहां विभागीय मद से राशि मिल सकती है, प्राप्त करने का प्रयास करें। जिला चिकित्सालय की समस्त मशीनें, उपकरण चालू अवस्था में रहे, खराबी नहीं आए। रोगी कल्याण समिति की राशि से जिन कर्मचारियों को मानदेय दिया जा रहा है, उन कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई जाए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, सदस्य श्री मनोहर पोरवाल, श्री गोविन्द काकानी, कार्यपालन यंत्री लोनिवि श्री अनुरागसिंह, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट आदि उपस्थित थे।

बैठक में रोगी कल्याण समिति की विगत अप्रैल से लेकर 30 नवम्बर तक आय की जानकारी में बताया गया कि समिति को बाह्य रोगी पंजीयन से 6 लाख 27 हजार रुपए, अन्तःरोगी पंजीयन से 2 लाख 49 हजार रुपए, प्रायवेट रुम किराए से 2 लाख 2 हजार रुपए, सोनोग्राफी, सीटीस्केन, डायलिसिस से लगभग 10 हजार रुपए, एम्बुलेस सेवा शुल्क से 24 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार दुकान किराया से 20 हजार रुपए, पार्किंग सुविधा से 5 लाख 60 हजार रुपए, केंटिंन, लांड्री सुविधा आदि से 11 लाख 21 हजार रुपए, निवेश से 2 लाख 85 हजार रुपए, निविदा शुल्क, इंटर्नशिप, प्रशिक्षण, दण्ड, शास्ति आदि से 41 लाख 26 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं।

व्यय की जानकारी में बताया गया कि कर्मचारियों के मानदेय पर 15 लाख रुपए, फर्नीचर एवं उपकरण पर 10 लाख रुपए, कम्प्युटर-प्रिंटर्स, अन्य पेरिफेलरल्स पर 14 हजार रुपए, विद्युत,जल शुल्क पर 19 हजार रुपए, एक्सरे फिल्म रिएजेंट आदि की खरीदी पर 1 लाख 89 हजार रुपए, अस्पताल सामग्री पलंग, गद्दे, लीनन एवं मरम्मत पर 96 हजार 585 रुपए, वार्षिक रखरखाव अनुबंध पर 1 लाख 51 हजार रुपए, उपकरणों के रखरखाव व मरम्मत पर 1 लआख 32 हजार रुपए, साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था पर 13 लाख 44 हजार रुपए, निदान सुविधाओं सोनोग्राफी, सीटीस्केन, डायलिसिस आदि पर 13 लाख 12 हजार रुपए, व्यावसायिक सेवाओं पर चार्टर्ड अकाउँटेंट की फीस के लिए 8 हजार 250 रुपए, ई-अस्पताल पर 7 लाख 31 हजार रुपए, विज्ञापन और प्रचार-प्रसार एवं अन्य खर्च 4 लाख 44 हजार रुपए, मुद्रण कार्य पर 1 लाख 46 हजार 663 रुपए, लघु निर्माण कार्य, अस्पताल भवन का विद्युत कार्य, रंग रोगन, बगीचे के रखरखाव पर 4 लाख 94 हजार रुपए व्यय किया गया है। इस प्रकार रोगी कल्याण समिति की विगत अप्रैल से गत 30 नवम्बर तक की कुल आय 1 करोड 13 लाख 17 हजार रुपए बताई गई, जबकि इसी अवधि में खर्च 77 लाख 54 हजार 848 रुपए बताया गया है।

जिला चिकित्सालय के आईसीयु-सीसीयु वार्ड में नवीन वैक्युम एवं आक्सीजन लाईन कार्य के लिए ई-निविदा प्रकाशन की कार्यवाही प्रचलन में है, जिस पर 2 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल के द्वारा पत्रकार प्रायवेड वार्ड हेतु स्थान प्रदान करने के सम्बन्ध में स्थान अनुपलब्धता नहीं होने की जानकारी से संबंधित को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय में नवीन लाण्ड्री का निर्माण पूर्ण होकर भवन हस्तगत हो चुका है। लाण्ड्री प्रारम्भ करने के लिए ई-निविदा प्रकाशन कार्यवाही प्रचलन में है। जिला चिकित्सालय में वर्ष 2019-20 में शौचालय निर्माण की राशि 1 लाख 37 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया है। आक्सीजन जनरेशन प्लांट सप्लाई हेतु 90 मीटर की आक्सीजन पाईप लाईन की राशि 2 लाख रुपए की कार्योत्तर स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गई थी। साथ ही ब्लड बैंक, सीटी स्केन कक्ष में इलेक्ट्रीक एवं रिनोवेशन कार्य की अनुमानित राशि 2 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त की गई थी, उपरोक्त कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है।

जिला चिकित्सालय में सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मेन पावर आदि समस्त कार्यों के नवीन टेण्डर कार्यवाही प्रचलन में है। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित कुएं में पेडों की कटाई व पानी के उपयोग के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाना है। जिला चिकित्सालय आक्सीजन प्लांट के रखरखाव के लिए आऊटसोर्स एजेंसी से दो कर्मचारी रख्ो गए है जिनका भुगतान राज्य मद से किया जा रहा है। बायो मेडिकल इंजीनियर को 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जा रहा है। बैठक में जिला चिकित्सालय के ट्रामा ओटी के लिए एक ड्रील मशीन लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए लागत की तथा एक ड्रील मशीन बेटरी चार्जर लगभग 16 हजार रुपए मूल्य की खरीदी के लिए कलेक्टर ने नियमानुसार प्रक्रिया सम्पादित करने के निर्देश दिए। साथ ही आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों में डेडीकेटेड ट्रांसफार्मर की स्थापना के लिए प्राप्त राशि 17 लाख 36 हजार रुपए के उपयोग की स्वीकृति बैठक में दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}