भाजपा धुधड़का मंडल के शक्ति केन्द्र अफजलपुर की बुथ विस्तारक 2.0 की शुरूवात

*******************
सुर्यनगर ।भाजपा प्रदेश,जिला व मंडल निर्देशानुसार शक्तिकेन्द्र अफजलपुर की बुथ विस्तारक योजना 2.0 की शुरूआत अफजलपुर बुथ क्र.220 पर की गई,बुथ पर वरिष्ठो का सम्मान किया गया,भजन मंडली,मंदिर पुजारी,पोलींग एजेन्ट, धर्म रक्षा समिती,खिलाडी,व प्रभावी कार्यकर्ताओ से संपर्क किया व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान कीया गया,पार्टी निर्देशानुसार सभी फिजीकल व डिजीटल डाटा अपलोड किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे बुथ विस्तारक व शक्तिकेन्द्र प्रभारी भेरूलाल सेन, संयोजक गोपाल गुर्जर, सह संयोजक श्याम डांगी,खेल प्रकोष्ठ संयोजक व योजना सदस्य प्रेमचंद जी धनगर, मीडीया प्रभारी अमित जी सेन,मन की बात के प्रभारी उंकारलाल गुर्जर, बुथ अध्यक्ष राधेश्याम डांगी, महामंत्री पुष्पेन्द्र सिसौदीया बी एल ऐ नीतीनसिंह मुंजी,पोलीग एजेन्ट गोपाल भावसार, पवन जैन, किशनलाल धनगर, रायसिंह डांगी, नाथुलाल सेन, हेमसिह डांगी, किशोर टेलर,भेरूसिह डांगी, मांगीलाल सेन, दीपक सेन, किशोर जी,विजय जी,रामचन्द्र जी,बबलु धनगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।