मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मे आदर्श गांव योजना लागु हुई

मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषदजिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में हर सेक्टर में एक आदर्श ग्राम का चयन किया गया है आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में जन अभियान परिषद के द्वारा चयन आदर्श ग्राम के बारे में दिनेश सोलंकी द्वारा पूरी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई जिसमें हम गांव की स्वच्छता,सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र, विवाद मुक्त गांव बने, नशा मुक्ति अभियान, किसानों जैविक खेती, पर्यावरण जैसे कार्यों को हमें करना है इसके लिए नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था द्वारा एक समिति का गठन किया गया है आज सफल आदर्श गांव बनाने में आप सभी से आग्रह हैं सभी ग्रामवासी समिति का सहयोग करें और समिति की बैठकों में उपस्थित होकर आने वाली कार्य योजनाएं एवं समस्याओं का निवारण कैसे किया जाए इसके बारे में बताएं क्षेत्रीय जनपद सदस्य लालचंद गुर्जर ने इस कार्य की सराहना की और उन्होंने कहा कि इस कार्य में मैं आपकी पूरी मदद करूंगा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच अंगुरबाला सूर्यवंशी, सचिव विनोद सिंह, सहायक सचिव संजय सेठिया, पटवारी नरेंद्र डाबी, महिला बाल विकास सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा बैरागी, पूर्णिमा चौधरी, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम हुसैन बानो पठान, सी एच ओ संपत कच्छावा, आशा कार्यकर्ता, आयुष विभाग से भगवती प्रसाद कुशवाहा, पशु चिकित्सालय से दिलीप नागोरे, विद्युत विभाग से रोहित चुटे, शिक्षा विभाग से नागुलाल तेनाडीवाल, प्रस्फुटन समिति से महेंद्र सिंह, विवेक पाटीदार, नाहर सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम सेवक, आरबीआई बैंक के अधिकारी जनपद मंदसौर के अधिकारी, नाबार्ड अधिकारी, आदर्श ग्राम समिति के सभी सदस्य एवं कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।