छात्र रोहित ने पुलिस की वर्दी और महाभारत लिख रहे गणेशजी कि मिट्टी से मूर्ति बनाकर विधायक एवं एसपी को भेंट की
*********************************************
मंदसौर। मंदसौर शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मिट्टी के गणेशजी की पूजा के महत्व को विद्वान बताते है। मिट्टी के गणेशजी की पूजा का विधान भी इससे हमारा पर्यावरण भी बेहतर रहता है। इसी उद्देश्य को लेकर मंदसौर के छात्र रोहित चौधरी ने अपने हाथ से मिट्टी की सुंदर-सुंदर मूर्तियां बनाई। मूर्ति बनाने के बाद रोहित ने एक मूर्ति अपने घर पर स्थापित की तथा बुधवार को एक मूर्ति विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं एक मूर्ति पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया को भेंट की है।प्रतिभावान छात्र रोहित चौधरी बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी है। वह चार साल से गणेश चतुर्थी पर मिट्टी के गणेशजी की मूर्तियों का निर्माण कर रहे है, हर साल वह मूर्ति बनाकर आसपास के निवासियों को भेंट करते थे। इस वर्ष रोहित ने अपने हाथ से बनी मूर्तियों को विधायक और एसपी को भेंट करने के लिये मूर्तियां बनाई। रोहित ने ‘महाभारत लिखते भगवान श्री गणेशजी’ की मूर्ति बनाई, यह मूर्ति गणेश चतुर्थी के अवसर पर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को उनके निवास पर जाकर भेंट की। इसी तरह मिट्टी से बनाई एक मूर्ति को पुलिस की वर्दी पहनाई, पुलिस के रूप में गणेशजी की यह मूर्ति पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को एसपी कार्यालय पहुंचकर भेंट की है। रोहित चौधरी ने बताया की वह चार साल से मिट्टी से गणेशजी मूर्तियां बना रहा है। वह बालक सेवा समिति का अध्यक्ष भी है।