मंदसौर जिलासीतामऊ
सेदरा करनाली में चल रही भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा

*******************
सालरिया- सेदरा करनाली में गांववासियों के सहयोग से चल रही युग संत श्री गोवर्धन जोशी लौट खेड़ी भानपुरा के मुखारविंद से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के तीसरे दिन श्री जोशी द्वारा शिव शंकर भोलेनाथ के विवाह का वर्णन किया गया एवं आज चौथे दिन श्री कृष्ण वासुदेव की झांकी बनाकर श्री कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया जाएगा एवं उनके चरित्र का वर्णन किया जाएगा कृपया अधिक से अधिक श्रद्धालु कथा श्रवण कर आरती एवं प्रसादी ग्रहण कर भक्ति का लाभ ले।