ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 20 सितंबर   2023 बुधवार का राशिफल 

*****************************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 20 सितंबर   2023 बुधवार का राशिफल 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर 

7024667840,8085381720

******************”””””***************

मेष राशि:-आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यों में सफलता से मनोबल में वृद्धि होगी। धनलाभ और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।मानसिकता प्रसन्नता बनी रहेगी।

वृषभ राशि:-आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आर्थिक लाभ की संभावना है। अपने प्रयासों से अर्थ क्षेत्र में सुधार आएगा।परिश्रम भी अधिक करना होगा। 

मिथुन राशि:-आज घर में मेहमानों का भी आना-जाना हो सकता है। किसी ऐसी वस्तु की खरीददारी कर सकते हैं, जो भविष्य में लाभ देगी।नए मित्रो से परिचय होगा। 

कर्क राशि:-आज परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकते हैं। स्वभाव में क्रोध और आवेश रह सकता है।वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें. दिन सामान्य रहेगा। 

सिंह राशि:-सभी काम सरलता से संपन्न होते हुए प्रतीत होंगे। नौकरी-व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। 

कन्या राशि:-कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद करने से बचे, आज प्रतिस्पर्धी सिर उठा सकते हैं, मं मे उलझनों के साथ ही सोचे हुए कार्यों मे सफलता मिलेगी। 

तुला राशि:-आज नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ समय नहीं है।परिश्रम करने से काम जल्दी पूरा करेंगे, परिवार जनों का सहयोग मिलेगा।दिन शुभ रहेगा। 

वृश्चिक राशि:-आज व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो कोई महत्वपूर्ण सलाह दे सकता है।सकारात्मकता बनी रहेगी। 

धनु राशि:-आज घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। आर्थिक का लाभ मिलेगा और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे,साथ ही अन्यन्य खर्च भी बढ़ेंगे। 

मकर राशि:-मित्रो और परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।आकस्मिक खर्च हो सकता है। धार्मिक व्यक्ति के दार्शनिक विचारों को सुनेंगे, तो शांत व सहज रहेंगे। 

कुम्भ राशि:-खुद को मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे और दुनिया के शोर-शराबे से दूर रहेंगे।अपने भविष्य को लेकर कुछ विचार- विमर्श कर सकते हैं। 

मीन राशि: –आज का दिन आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा। संपत्ति संबंधी कार्य बनेंगे, कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ सहयोग करेंगे।घर परिवार मे मनोरंजक माहौल बना रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}