शालेय जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं खेलो एमपी प्रतियोगिता सीतामऊ में संपन्न
************************
सीतामऊ। श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ में आज दिनांक 19 9 2023 को सेल जिला स्त्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं खेलो एमपी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि श्री नितेश मकवाना छोटी एवं विशेष अतिथि प्रेम सिंह राठौड़ दलावदा अध्यक्ष सीता मोहनलाल पवार सुवासरा के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।
सेल जिला स्त्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मंदसौर सीतामऊ की टीमों ने भाग लिया और चयनित खिलाडी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में भाग लेंगे ।
खेलो एमपी प्रतियोगिता में सीतामऊ, सुवासरा ,शामगढ़ के टीमों ने भाग लिया खेलो एमपी में बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी ,खो- खो ,बैडमिंटन फुटबॉल ,एथेलेटिक्स का आयोजन किया गया जिसमे चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रतियोगिता के मैच रेफरी श्री गोपाल धनगर खेल युवा कल्याण विभाग, श्री आदित्य व्यायाम शिक्षक लदूना,श्री दीपेंद्र द्विवेदी माय इंग्लिश स्कूल सूर्याखेड़ा एवं स्कोर कु. रोहिणी चव्हाण ,कु. प्रियांशी राठौर ने की
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्रसिंह सिसोदिया ने किया आभार प्रदर्शन मयूरसिंह राठौड़ ने किया