मंदसौर जिलासीतामऊ
सेंट्रल बैंक को पुनः खेजड़िया स्थापित करने के लिए ग्रामवासियों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन दिया
*******************************************
सीतामऊ। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा जिसको आर. बी. आई. ने सन् 1978 में खेजडिया के नाम से ग्रामीण क्षेत्र मे खोलने के लिये लायसेन्स प्रदान किया था, जो कि वर्तमान में सीतामऊ में स्थापित है इसकी शाखा पुनः खेजडिया में स्थापित करवाने के लिए एक ज्ञापन ग्रामवासियों ने शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सीतामऊ को दिया। इसमें कहा गया कि तत्कालीन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा व्यापार एवं परिसर का हवाला देकर शाखा को सन् 2005 में सीतामऊ स्थानान्तरित कर दिया लेकिन आज खेजडिया गाँव एवं आस पास के लगभग 30 से 35 गाँव के लोग बेकिंग सुविधा से प्रभावित हो रहे है, उन गाँव का सुमुचित विकास नहीं हो पा रहा है आज क्षेत्र के हर किसान, कर्मचारी, व्यापारी, महिला, बुजुर्ग, छात्र / छात्रा व सभी वर्ग के लगभग 20 हजार लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है, इन्हें उचित बैकिंग सेवाये भी नही मिल पा रही है। हम सभी गाँव एवं आसपास की जनता आप से निवेदन करती है कि आप पुनः शाखा को खेजडिया स्थापित करने के लिये अपने अग्रणी व क्षेत्रीय कार्यालय को बताये और आर. बी. आई. से पुनः परमिशन ले और हम आपको आश्वस्त करते है की जीतना अभी आपकी बैंक का व्यापार है उतना व्यापार हम आपकी शाखा को हमारे क्षेत्र मे दिलवाने के लिये तैयार है।
अतः हम आप को कम से कम 10,000 से अधिक सेविंग खाते, 5 करोड की एफ. डी. एवं 25 लाख रुपये तक की आर. डी. दिलवाने का प्रयास करेंगे और 100 नये चालु खाते खुलवाने के प्रयास करेंगे।
अतः आप पुनः इस पर विचार करें, सन् 2005 के समय की व्यवस्था में और वर्तमान की व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ है इसलिये आज सम्पूर्ण ग्रामवासी व लगभग 30 से 35 गाँव जिसमें खेजडिया, खानुखोडी, नयाखेडा, लारनी, पारसी, ढिकनिया, लोगनी, बैलारा, बैलारी, मामटखोडा, बापच्चा, करण्डिया, सुरजनी, महुवी, महुवी बारद, महुवा, पारली, रायखोडा, काचरिया, बांकली, करनाली, खोताखेडा, बोरखोडी जागीर, चिमनगढ, सालरिया, बरुखोडा, लखु पिपल्लिया, रहिमगढ, लारनी फन्टा, चाहखोडी, गांगाखेडी सेंट्रल बैंक की बैंकिंग सेवाओं से वंचित है।
इसलिए शाखा को पुनः खेजडिया स्थापित करने की अत्यंत आवश्यकता है। अतः इस आवेदन पर 15 दिवस के भीतर आप उचित कार्यवाही करें, अन्यथा सभी आस-पास के ग्रामिणो के द्वारा आन्दोलन किया जावेगा। ज्ञापन देने में आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव दीपक पोरवाल, लोकसभा उपाध्यक्ष सत्यनारायण रेबारी, जनपद पंचायत सदस्य अरविंद कुमार राठौर, हरिराम रायका, रंजीतसिंह पारली, बंसीलाल फरकीय, बाबूलाल वेद, श्री बना, आशीष धनोतिया, संतोष धनोतिया, लोकेश वेद, श्यामसिंह पवार, पवन वेद सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।