मंदसौरमंदसौर जिला
पोरवाल महिला मण्डल ने इको फ्रेंडली गणेशजी बनाने की कार्यशाला आयोजित की
Porwal Mahila Mandal eco friendly
********************************
मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना के लिए इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश जी बनाने का कार्यशाला का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव प्रमिला संघवी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना अनिवार्य है अतः सभी को अपने घरों में प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश मूर्ति की स्थापना करने के बजाय मिट्टी की गणेश मूर्ति बनाकर स्थापित करना चाहिए। इसीलिए आज इस कार्यशाला में दीप्ति जी व्यास द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाना सिखाया जाएगा।अतिथि का स्वागत विजयलक्ष्मी महाजन व सुमित्रा सेठिया ने किया।
मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि महिलाओं व बच्चों ने मिट्टी के गणेशजी बनाने में अपनी उत्सुकता दिखाई। उपस्थित सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गणेश जी की मूर्ति बनाई ।
इस अवसर पर सुशीला मोदी, पुष्पा मेहता, उषा पोरवाल ,मुन्नी उदिया, विद्या रत्नावत ,सुनीता मंडवारिया, सुशीला घाटिया, कल्पना पोरवाल, रानू वेद, ज्योति गुप्ता ,श्रेया पोरवाल के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चों ने उपस्थित होकर इस कार्यशाला का लाभ लिया आभार महिला मंडल कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव प्रमिला संघवी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना अनिवार्य है अतः सभी को अपने घरों में प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश मूर्ति की स्थापना करने के बजाय मिट्टी की गणेश मूर्ति बनाकर स्थापित करना चाहिए। इसीलिए आज इस कार्यशाला में दीप्ति जी व्यास द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाना सिखाया जाएगा।अतिथि का स्वागत विजयलक्ष्मी महाजन व सुमित्रा सेठिया ने किया।
मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि महिलाओं व बच्चों ने मिट्टी के गणेशजी बनाने में अपनी उत्सुकता दिखाई। उपस्थित सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गणेश जी की मूर्ति बनाई ।
इस अवसर पर सुशीला मोदी, पुष्पा मेहता, उषा पोरवाल ,मुन्नी उदिया, विद्या रत्नावत ,सुनीता मंडवारिया, सुशीला घाटिया, कल्पना पोरवाल, रानू वेद, ज्योति गुप्ता ,श्रेया पोरवाल के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चों ने उपस्थित होकर इस कार्यशाला का लाभ लिया आभार महिला मंडल कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना।