
**********************
नीमच -नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 7 की जुझारू पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल की सक्रियता से आज इंदिरा नगर में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है लगभग डेढ़ माह पूर्व सभी नेताओं की उपस्थिति में सड़क का भूमि पूजन किया गया था लेकिन क्षेत्र की जनता इस सड़क निर्माण को लेकर चिंतित थी और बार-बार बताती थी कि यह कब बनेगी चुनाव बाद बनेगी कि पहले बनेगी इसको लेकर पार्षद पोरवाल हमेशा अधिकारियों से संपर्क में रहती वह कार्य प्रारंभ करने लिए समय-समय पर अवगत कराती रही लगभग 17 लाख की लागत से उक्त सड़क निर्माण होगा 10 दिन पूर्व श्रीमती पोरवाल ने कठोर शब्दों में अधिकारी को चेतावनी दी कि अगर 7 दिन में कार्य चालू नहीं हुआ तो मुझे मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा जिसकी समझ जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
आज ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जिससे क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है वार्ड वासी पार्षद की पूरी-पूरी प्रशंसा कर रहे हैं जो कहा सो किया है जो कहेंगे सो करेंगे।
इसी नारे को संक्रमित करते हुए श्रीमती पोरवाल प्रतिदिन वार्ड का प्रमाण कर आम जनता की समस्याओं को सुनती हैं और तत्काल निराकरण का प्रयास करती है।
समाजसेवी युवा नेता गौरव पोरवाल आज इंदिरा नगर विस्तार में पहुंचकर प्रारंभ कार्य का निरीक्षण किया एवं अधिकारी को गुणवता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।