रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 13 सितंबर 2023

****************************

15 हजार ले लिए फिर भी एजेंसी टू व्हीलर लौटा नहीं रही

अब कलेक्टर, आनंदीलाल को वापस दिलवाएंगे उसका टू व्हीलर

जनसुनवाई में आए 96 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए

रतलाम 12 सितंबर 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्ट सभाकक्ष में ग्राम झारखेड़ी के आनंदीलाल पिता मोहनलाल ने शिकायत में बताया कि रतलाम के छत्री पुल स्थित एजेंसी द्वारा उसका टू व्हीलर वाहन पर पैसे जमा करने के बावजूद नहीं दिया जा रहा है।

प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता के नाम से मोटर साइकिल फाइनेंस करवाई गई थी। एजेंसी से गाड़ी उठाई गई। चार-पांच किस्त जमा कर दी। इस दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु पश्चात दो किस्त प्रार्थी ने जमा कराई। पिता के सारे दस्तावेज जमा करवाए गए। कंपनी द्वारा कहा गया आपकी किस्त माफ हो चुकी है। इसी दौरान में प्रार्थी रतलाम आया था तो कंपनी ने गाड़ी रख ली और कहा कि 15 हजार दो और गाड़ी ले जाओ। प्रार्थी ने 15 हजार जमा कर दिए। जमा राशि की रसीद भी नहीं दी गई और गाड़ी भी नहीं दी गई। एजेंसी टालमटोल कर रही है। आवेदक की फरियाद पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा को निर्देशित किया कि इस प्रकरण में जांच करो, आवेदक को न्याय दिलाओ उसकी गाड़ी वापस दिलवाओ।

जिला स्तरीय सुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जनसुनवाई करते हुए आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण के लिए प्रेषित किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने भी जनसुनवाई की। इस दौरान 96 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों विभागों को भेजे गए।

जनसुनवाई में ग्राम उसरगार निवासी काशीराम बागरी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी वर्ष 2022 से ग्राम में ही पट्टे की भूमि पर कृषि कार्य करता आ रहा है। वर्ष 2002 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा उसे पट्टा प्रदान किया गया था तभी से उक्त भूमि प्रार्थी के आधिपत्य में है। प्रार्थी को पट्टे के नामान्तरण के सम्बन्ध में आवेदन देने पर पता चला कि उक्त पट्टा एक वर्ष के लिए ही प्रदाय किया गया था। प्रार्थी द्वारा भूलवश उक्त पट्टे के नवीनीकरण नहीं करवाया गया है। अतः उक्त पट्टे का नवीनीकरण करते हुए प्रार्थी को पुनः नवीन पट्टा प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार ग्रामीण को भेजा गया है।

इंदिरा नगर निवासी नलिनी यादव ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। प्रार्थिया का पुत्र निजी विद्यालय में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है तथा मेरे पुत्र का जब विद्यालय में प्रवेश करवाया गया था तब शासन की योजनानुसार फीस मुक्त की गई थी, परन्तु स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा 9 वीं की 12190 रुपए तथा कक्षा 10 वीं की 2450 रुपए की मांग की जा रही है। प्रार्थिया उक्त राशि का भुगतान करने में असमर्थ है, कृपया सहायता की जाए। आवेदन निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया ळें

कृष्णपाल निवासी मण्डावल ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी दिव्यांग है तथा उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तथा मकान भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। प्रार्थी द्वारा पंचायत में आवास योजना हेतु आवेदन दिया गया था परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कृपया प्रार्थी को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

सरवन निवासी कु. अर्चिता तोतला ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया द्वारा रतलाम में एक निजी स्कूल से कक्षा 12 वीं परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। प्रार्थिया द्वारा किसी भी प्रकार की स्कूल फीस बाकी नहीं है फिर भी स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे एसएलसी नहीं दी जा रही है और कहा जा रहा है कि पहले फीस जमा कराओ तो एसएलसी प्रदान की जाएगी। कृपया सहयोग करें। आवेदन निराकरण के लिए शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया है।

=============================

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

रतलाम 12 सितंबर 2023/ रतलाम जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में मुस्कान पिता परमानंद,  चंचल पिता महिपाल, दीपक पिता मदनलाल नामक विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया।

सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की गोली 1 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जा रही है। इस गोली के खिलाने से बच्चों में कुपोषण में सुधार, स्कूल में एकाग्रता में वृद्धि, उपस्थिति में सुधार जैसे मुख्य लाभ प्राप्त होते हैं।  समाजसेवी श्री गोविंद काकानी ने कहा कि बच्चों की आंतों में कृमि संक्रमण के कारण भोजन का उपयोग शरीर में मौजूद कृमि करते हैं,  जिसके कारण बच्चों में कुपोषण जैसी समस्याएं जन्म लेती हैं, इसलिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना आवश्यक है। पार्षद श्रीमती अनीता कटारा ने बताया कि भारत सरकार और राज्य शासन के प्रयासों से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी घरों में शौचालय बनने से कृमि संक्रमण में कमी आई है , बच्चों को अपने नाखून नहीं बढ़ने देना चाहिए,  हमेशा साग, सब्जियों को धोकर उपयोग में लाना चाहिए तथा वर्ष में एक बार एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन अवश्य करना चाहिए।

योग प्रशिक्षक आशा दुबे ने पहला सुख निरोगी काया के आधार पर बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य श्री लक्ष्मणसिंह मईडा, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. फूजेल अहमद, एपीएम पारुल गुप्ता, स्कूली शिक्षक श्री जयपालसिंह कुशवाह, श्री रत्नावत, श्री राहुल, एलएचवी  श्रीमती पुष्पा दडिंग, आशा कार्यकर्ता मीरा साल्वी, मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया एवं अन्य उपस्थित रहे। संचालन स्कूली शिक्षक श्री अनिल शर्मा ने किया। अंत में आभार श्री सुनील कुमार कदम ने माना ।

शासकीय नूतन मिडिल स्कूल डोंगरे नगर में भी सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी एवं स्थानीय पार्षद की मौजूदगी में एक से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर गोली का महत्व बताया गया। इस अवसर पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। नूतन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्षद बलराम भट्ट स्कूल प्रभारी श्री ध्रुव कुमार पारखी, स्कूली शिक्षक कुमुद दुबे, एकता पवार, रेखा मेहरा,  संतोष वैष्णव,  गौरी भट्ट,  निशा शर्मा,  रेहाना खान, शीला लोहिया, मंजू पांचाल आदि उपस्थित रहे।

========================

विकास रथ शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिए मील का पत्थर बन रहे हैं

रतलाम 12 सितंबर 2023/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में तीन विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है, एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास रथ पहुंच रहे हैं।

विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।

13 सितम्बर बुधवार को पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम भाटखेडा, कालूखेडा, कंसेर, चिपिया, जेठाना व पंचेवा क्षेत्र में, सैलाना क्षेत्र के ग्राम आम्बापाडा, बत्तीखेडा, कुपडा, आमलिया ढोलकला, लूणी, राधाकुँआ, बरपटी, बरपटी का माल, इन्द्रावल खुर्द क्षेत्र तथा रतलाम शहर के वार्ड क्र. 19 दीनदयाल नगर, मेन रोड, धीरजशाह नगर, ओसवाल नगर, सांई रेसीडेंसी, हिम्मत नगर, वार्ड क्र. 20 शांति निकेतन कालोनी बगीचे से दीनदयाल नगर कालोनी होते हुए बाजना बस स्टैण्ड तक, वार्ड क्र. 21 बाजना बस स्टैण्ड से छोटू भाई की बगीची होते हुए सिलावटों के वास तक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

==========================

आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ 13 सितम्बर को किया जाएगा

रतलाम 12 सितंबर 2023/ आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के करकमलों से दोपहर 1.00 बजे होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा व सुना जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकर ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक किया जाना है। आयुष्मान भवः अभियान के दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान करना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयुष्मान मेलों का आयोजन, आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन, देह दान करने संबंधी जागरुकता कार्यक्रम हेतु संकल्प लेना, 17 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करना, स्वच्छता अभियान आदि मुख्य गतिविधियां की जाएंगी। आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। आयुष्मान सभा के दौरान आयुष्मान भारत के पात्र हितग्राही योजना का लाभ ले चुके हितग्राहियों के नामों का वाचन, शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने, टीबी के मरीजों की जांच कर उपचार पूरा करने आदि गतिविधियों में पात्रता के आधार पर आयुष्मान पंचायतों का निर्धारण कर पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान माह के प्रथम सप्ताह में असंचारी रोग स्क्रीनिंग, द्वितीय सप्ताह में टीबी लेप्रोसी एवं अन्य संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, तृतीय सप्ताह में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, पोषण एवं टीकाकरण गतिविधियों का आयोजन, चतुर्थ सप्ताह में आंखों की जांच एवं स्क्रीनिंग तथा सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग पर फोकस किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मेलों में मेडिकल कालेज रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समस्त प्रकार की विशेषज्ञ सेवाएं, जांच उपचार आदि की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी तथा सभी नागरिकों की आभा आईडी (डिजिटल हेल्थ कार्ड) निःशुल्क बनाई जाएगी।

==========================

आदिवासी क्षेत्र में जल, जंगल, जमीन  को लेकर ग्रामीणों को मिला अपना अधिकार

रतलाम 12 सितंबर 2023/ ग्राम पंचायत भवन सकरावदा में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 , एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत भवन सकरावदा में पैसा मोबालाइजर, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, सामाजिक कार्यकर्ता, गांव के पटेल, तड़वी, पैसा समिति अध्यक्ष , CMCLDP के छात्र छात्राओ का रखा गया।

कार्यशाला में जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री रत्नेश विजयवर्गीय, पैसा ब्लॉक समन्वयक अरुण पटेल, विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सैलाना रतनलाल चरपोटा, मेंटर अभिषेक चौरसिया, कलावती डोडियार, दिनेश गहलोत, परमेश माल, सुरेंद्र जाट नवांकुल संस्था प्रमुख, सचिव जीवनलाल, अध्यक्ष कमलाबाई मईड़ा, पंचायत प्रतिनिधि शांतिलाल मईड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता भीमा निनामा उपस्थित रहे । प्रशिक्षण प्रारंभ के पूर्व भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

श्री विजयवर्गीय ने बताया कि बिरसा मुंडा के जन्म दिवस से प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है। जो कि मध्यप्रदेश के 89 विकासखंड में लागू किया है, पेसा एक्ट के तहत आदिवासी समुदाय की पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था को मान्यता दी गई है। केंद्र सरकार ने पेसा अधिनियम 1996 कानून लागू किया था। मध्यप्रदेश के बड़े आदिवासी नेता और झाबुआ के सांसद रहे दिलीप सिंह भूरिया की अध्यक्षता में समिति बनी थी। उसकी अनुशंसा पर ही यह मॉडल कानून बना था। यह बात अलग है कि 24 दिसंबर 1996 को पेसा कानून देश में लागू हुआ था लेकिन देश में सबसे अधिक आदिवासियों के घर यानी मध्य प्रदेश में कानून लागू करने में 27 साल लग गए।

इससे पहले देश के 6 राज्यों हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र ने पेसा कानून बनाए गए हैं। देश में जनजातीय समुदाय की आबादी 10 करोड़ है और इसमें से डेढ़ करोड़ से ज्यादा मध्यप्रदेश में हैं। पेसा कानून किसी के खिलाफ नहीं है। यह मध्यप्रदेश के 89 जनजातीय ब्लॉक में लागू होगा। यह शहरों में नहीं बल्कि गांव में लागू होगा। ग्रामसभाओं में जनजातीय समुदाय के अलावा वहां रहने वाले अन्य लोग भी सदस्य रहेंगे ।

तृतीय सत्र में श्री रतनलाल चरपोटा द्वारा ग्राम सभा ओर ग्राम पंचायत में अंतर बताया गया। ग्राम सभा की सैद्धान्तिक प्रक्रिया बताई। चतुर्थ सत्र श्री अरुण पटेल द्वारा बताया ग्राम सभा की गठन की प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक बताया गया। पंचम सत्र में रोल प्ले द्वारा ग्राम सभा में प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार ग्राम सभा करना है। इसके उपरांत पीआरए तकनिक का प्रयोग करते हुए गांव का नक्शा बनवाया ओर उसमे गांव की समस्या को किस प्रकार दूर करे ये बताया गया।

छठवे सत्र में ग्राम सभा के अधिकारों को बताया गया। मेले और बाजार का प्रबंध, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र ठीक चलें, आंगनबाड़ी में बच्चों को पोषण आहार मिले, आश्रम, शालाएं और छात्रावास बेहतर तरीके से चलें, यह सब काम ग्रामसभा देखेगी। शराब की नईं दुकानें बिना ग्रामसभा की अनुमति के नहीं खुलेंगी। शराब या भांग की दुकान अस्पताल, स्कूल या धार्मिक स्थान के पास है तो ऐसी दुकानें वहां से हटाने की अनुशंसा करने का अधिकार भी ग्रामसभा को होगा। गांव से अगर काम के लिए युवक-युवती या किसी अन्य को ले जाया जाता है तो उसे पहले ग्रामसभा को बताना पड़ेगा कि ले जाने वाला कौन है, कहां ले जा रहा है ताकि जरूरत के वक्त उनकी मदद हो सकें। बिना बताए ले जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी,तेंदुपत्ता तोड़ने और बेचने का अधिकार भी ग्रामसभाओं को दिया जाएगा।

गांव में मनरेगा और अन्य कामों के लिए आने वाले धन से कौन सा काम किया जायेगा, इसे पंचायत सचिव नहीं बल्कि ग्रामसभा तय करेगी ,गांव में तालाबों का प्रबंध अब ग्राम सभा करेगी। चाहें सिंघाड़े लगाएं या मछली पालें और उससे जो आय होगी वह भी गांव के भाई-बहनों को प्राप्त होगी।       अंतिम सत्र प्रश्नोत्तरी सत्र मेंटर श्री विक्रम द्वारा लिया गया। पेसा नियमों और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए सभी प्रशिक्षित कार्यर्ताओं को अपने ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए कहा गया । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गए । नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सभी को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा द्वारा मंच का संचालन व आभार किया गया। पैसा कानून पर श्री अरुण पटेल ब्लॉक समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}