समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 सितंबर 2023
***********************************
संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन उज्जैन को मिला मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान
मन्दसौर। वर्ष भर की सभी गतिविधियों जैसे खेल, मैदान सुविधा, प्रशासनिक कार्य आदि के लिए संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन उज्जैन को मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। साथ ही पांच लाख रुपए पुरस्कार भी प्रदान किया। पुरस्कार संभाग के सचिव सुरेंद्र काबरा ने प्राप्त किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज उपस्थित थी। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष युनुस शेख, मध्यप्रदेश क्रिकेट समिति सदस्य राजेश लुक्कड़ ,मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ शिव सिंह भाटी, श्री रघुवंशी, लोकपाल सिंह, नवीन खोखर, रूपेश प्रजापति आदि उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर सभी जिलों के पदाधिकारी व सदस्यों व क्रिकेट प्रेमियों द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामना प्रदान की ।
=========================
मारवाड़ी मंच द्वारा आयोजित कृष्ण यशोदा बनो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
========================
पिपलियामंडी -प्राप्त सूचना अनुसार दिनांक 12/9/23 को थाना पिपलियामंडी में एक महिला(सुनीता पति किशोर माली उम्र 40 साल ) व बच्ची( हिमांशु पुत्री किशोर माली ) की हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह घटना मृतिका के सौतेले बेटे(विनोद पिता किशोर माली उम्र 21 साल) के द्वारा घरेलू विवाद के चलते हो गई है। घटना के बाद छत से कूद जाने के कारण आयी चोट के कारण संभावित आरोपी की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस अधीक्षक पिपलियामंडी घटना स्थल पहुंचे ।
==========================
आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी को लेकर नांदवेल में बैठक की
=============================
मन्दसौर के डॉ. हुसैन लाईटवाला का ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में मास्टर डिग्री हेतु चयन हुआ
मन्दसौर। मंदसौर निवासी डॉ. हुसैन लाईटवाला ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन में मास्टर डिग्री हेतु चयनित हुए है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. हुसैन लाईटवाला ने एमबीबीएस फाइनल ईयर की यूनिवर्सिटी एग्जाम में टॉप किया था और ऑल इंडिया लेवल की एंट्रेंस एक्जाम नीट-पीजी 2023 को पहले ही प्रयास में क्लियर कर कॉलेज की हिस्ट्री में सबसे अधिक अंक लाने वाले पहले विद्यार्थी रहे। अब वह गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से जनरल मेडिसिन में मास्टर डिग्री प्राप्त करेंगे।
डॉ. हुसैन लाईटवाला मंदसौर बोहरा समाज के सामान्य परिवार से है। डॉ. हुसैन की बहन सारा लाइटवाला का भी एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर बोहरा समाज के वरिष्ठजनों और सभी शुभचिंतकों व मित्रों ने स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
=============
मानव सेवा से आत्मीय सुख की अनुभूति होती है-श्रीमती चेलावत
लायंस डायनेमिक ने वृद्धजनों व विक्षिप्त महिलाओं की कुशलक्षेम जानी
मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा वात्सल्य धाम में वृद्धजनों एवं विक्षिप्त महिला आश्रम में निवासरत महिलाओं चर्चा की व क्लब सदस्याओं ने उनके साथ समय भी बिताया और उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी कराया।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि मानव सेवा से आत्मीय सुख की अनुभूति होती है। दूसरों की सेवा सबसे बड़ा परमार्थ का कार्य है। जब हम किसी की खुशी के लिये कोई कार्य करते है तो उससे हमें स्वयं को भी आत्मसंतोष होता है। लायंस डायनेमिक क्लब वात्सल्य धाम एवं विक्षिप्त महिला आश्रम में हमेशा ही सेवा प्रकल्प करता आया है तथा आगे भी निरंतर जारी रखेगा।
इस अवसर पर प्रकल्प प्रभारी कृष्णा गनेड़ीवाल, क्लब मेम्बर ललिता मेहता, वीणा नाहटा, नीलम जैसवानी, सीमा जैन, रीमा सेनी आदि भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने गरोठ उपखंड में जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनो का किया निराकरण
सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश
मंदसौर 12 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आज गरोठ उपखंड में विशेष जनसुनवाईआयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस दौरान जनसुनवाई में 86 आवेदनप्राप्त हुए। ऐसे आवेदन जिनका मौके पर निराकरण नहीं हो सका उनका समय सीमा में निराकरण करने केअधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने जमीन विवाद, 8 लेन के निर्माण के दौरान किसानों कोमुआवजा न मिलने संबंधी भी आवेदन दिए। जिसका कलेक्टर ने समय सीमा में निराकरण करने की निर्देशदिए। सीएम राइज स्कूल के निर्माण से पूर्व भूमि के संबंध में मौका मुआयना करके जल्द कार्य प्रारंभ करने केभी निर्देश कलेक्टर ने प्रदान किया। एक शिक्षक ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उनका इंक्रीमेंट नहीं लगा।जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उसकी जांच कर टीएल बैठक में पूरा प्रकरण प्रस्तुत करने केनिर्देश दिए। कुछ व्यक्तियों द्वारा आवेदन दिए गए कि गरोठ में एक ही जगह पर 25 वर्ष से रह रहे हैं। नगरपरिषद जिसके लिए नल कलेक्शन भी दिया और कर भी जमा कर रहे हैं। उक्त भूमि पर पीएम आवास मेंबनाया गया है। लेकिन इसके पश्चात नगर परिषद उसे भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कह रही है।
जिस पर कलेक्टर ने विधिवत जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सभी जिलाधिकारी,विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
==========================
नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन ऑनलाइन भरवाए : कलेक्टर
गरोठ के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर की बैठक संपन्न
मंदसौर 12 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 केलिए गरोठ विधानसभा क्षेत्र में गरोठ क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक गरोठ उपखंड सभागारमें आयोजित की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे नए मतदाता जिनकानाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है तथा वह लोग जो आवेदन करने से भी वंचित रह गए हैं। उनसभी व्यक्तियों के आवेदन ऑनलाइन करवाए। बैठक के दौरान सभी बीएलओ से पूछा की कितने आवेदन आए,
कितने नाम काटे, गांव में कितनी बार भ्रमण किया। गांव वालों को क्या-क्या जानकारी दी आदि के बारे मेंविस्तार से कलेक्टर ने जानकारी ली। उन्होंने भी यह भी कहा कि गांव में कितनी महिलाओं की शादी हुई। इससंबंध में जानकारी ग्राम पंचायत से प्राप्त करें तथा ऐसे लोगों के नाम कटवाने की कार्यवाही करें। पिछलेमतदान में किन मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत कम था। उसको भी देखें। मतदान प्रतिशत कम होने कारणको भी जाने। बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक करें। मतदान केंद्र के संबंध में बीएलओ तथा सुपरवाइजर कोविस्तार से जानकारी होती है। मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधा को भी अच्छे से देखें और अगर कहीं कुछकमी हो तो तुरंत अवगत कराए।
पीएचई विभाग के ठेकेदार पाइपलाइन डालने के दौरान टूटी सड़कों को तुरंत ठीक करेंकलेक्टर ने पीएचई विभाग के ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में पेयजल पाइपलाइन डालनेके दौरान सीसी रोड एवं अन्य कार्य जो टूट-फूट हुए हैं। उनको तुरंत ठीक करें। यह कार्य तुरंत पूर्ण होनाचाहिए। पूर्ण नहीं होने की स्थिति में एफआईआर दर्ज की जाएगी। जितने भी पेयजल निर्माण के कार्य हुए हैं
वह तुरंत टेस्टिंग करें तथा ग्राम पंचायत को सुपुर्द करें। ठेकेदार की लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहींकी जाएगी।
====================जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मदसौर 12 सितंबर 23/ डॉ. निशांत शर्मा नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति मंदसौरद्वारा बताया गया कि जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा जिला जेल में एकीकृत एस.टी.आई.,एच.आई.वी., टी.बी. और हेपेटाइटिस जागरूकता जॉच एवं उपचार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कियागया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर परकलेक्टर श्री यादव द्वारा बताया कि जीवन में अनुशासन होना चाहिए । जिससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता
है। आज कुछ बीमारियॉ ऐसी है जिनका इलाज नहीं है। शिविर के माध्यम से एच.आई.वी./एड्स, हेपेटाइटिस,टी.बी. की जॉच होगी एवं उपचार भी दिया जायेगा । टी.बी. में जिले में अच्छा काम हो रहा है। समाज मेंइन बीमारियों से संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए । स्वास्थ्य शिविर का आयोजन10 अक्टुबर 2023 तक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जेल उप अधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर, डॉविनोद धाकड़, डॉ मनोज गुप्ता, जेल का स्टाफ एवं परिरूद्व बंदी उपस्थित थे।
========================
प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में प्रदर्शित कर रहा विकास रथ
मंदसौर 12 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये
जा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुखस्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव गोविन्दखेड़ा, हरनावदा, रेहटड़ी, खेरखेड़ी, मिठ्ठनखेड़ी, रातागुराडिया,खजूरना, भरत्याखेड़ी, लोटखेड़ी में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया। आगामी 13 सितंबर को भानपुराविकासखंड के गांव टुगनी, तोरनिया, बाबुल्दा, अरन्याचारण, कावली, सुनारी, रायपुरीया, भवानीपुरा,कराडियामोडी, कुकडेराश्वरा, दूधाखेड़ी में विकास रथ प्रचार प्रसार करेगा।मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव खिलचीपुरा, नालछा, अघोरिया, सेजपुरिया, भालोट, लालघाटी,भून्याखेड़ी, मुल्तानपुरा, पित्याखेड़ी, रलायता, धारीयाखेडी, गुराडियादिदा, सिंदपन, साबाखेड़ा में विकासरथ ने प्रचार प्रसार किया। आगामी 13 सितंबर को डोराना, बरखेडी, साकरिया, बादाखेड़ी, खजुरीबडालया,
अचेरा, बुचाखेड़ी, गोरखेड़ी, मिर्जापुरा में प्रचार प्रसार करेगा।
===========================
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 14 सितंबर को
मंदसौर 12 सितंबर 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीयशांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 14 सितंबर को सायं 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर केसभा कक्ष में आयोजित की गई है।
======================मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 12 सितंबर 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने केलिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं कोजागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यहकार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जारहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृतहो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=====================
कलेक्टर श्री यादव ने दो आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 12 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्यलोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधीअफजल पिता जुल्फीकार उर्फ सैयद शाह कादरी निवासी कालका माता रोड़ सम्राट मार्केट मंदसौर थानाशहर कोतवाली एवं शाहरूख खां पिता अजीज खां मेवाती निवासी मांगलिक भवन के पास मदारपुरा थानाशहर कोतवाली जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमारयादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच,रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
==========================
आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ आज
मंदसौर 12 सितंबर 23/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया किद्वारा आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ 13 सितंबर 2023 को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। कार्याक्रमका आयोजन नगर पालिका सभागृह मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। आयुष्मान भव: अभियान जिले में17 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा । जिसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपकेद्वारा 3.0, आयुष्मान मेला (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य संस्थाओ पर चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाएगा ) एवं आयुष्मान सभा आदि कार्यक्रम आयोजित किएजाएंगे ।
=====================
सुरक्षा सुपर वाइजर, सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 12 सितंबर 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन श्री अजय शर्मा द्वारा बताया गयाकि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर दो सुपर वाइजर और 16सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। इच्छुक पूर्व जेसीओ/ जवान दस्तावेजों डिस्चार्ज बुक, पीपीओ,जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं शस्त्र लाइसेंस की तीन प्रतियां एवं तीन फोटो साथ लेकर जिला सैनिक कल्याण
कार्यालय मंदसौर में उपस्थित होकर 15 सितंबर तक जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।
=========================केरिंग्स पोर्टल की वेबसाइट में किया परिवर्तन
मंदसौर 12 सितंबर 23/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर द्वाराबताया गया कि केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) नई दिल्ली द्वारा CARA की वेबसाइटऔर केरिंग्स पोर्टल के Domain Name System (DNS) में परिवर्तन किया गया है। CARA की वेबसाइटhttps://cara.nic.in के स्थान पर https://cara.wcd.gov.in और बाल दत्तक ग्रहण संसाधन सूचना और मार्गदर्शन प्रणाली की वेबसाइट https://carings.nic.in के स्थान पर https://carings.wcd.gov.in की
गई है।
======================
जिले में अब तक 490 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 12 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 490 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 1.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 13.8 मि.मी., भानपुरा में 6.8 मि.मी.,मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 449.0 मि.मी., सीतामऊ में 709.6 मि.मी.सुवासरा में 587.3 मि.मी., गरोठ में 296.8 मि.मी., भानपुरा में 348.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 541.0मि.मी., धुधंड़का में 511 मि.मी., शामगढ़ में 422.8 मि.मी., संजीत में 578 मि.मी., कयामपुर में 488.4मि.मी. एवं भावगढ़ में 457.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक
1301.08 फीट है।
===================
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 14 सितंबर तक करें
मंदसौर 12 सितंबर 23/ नेहरु युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गय कि 2 अक्टूबर 2023 को संसदभवन में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के ऊपर भाषण देने का मौका देश से कुल 25 युवाओंको मिलेगा। यह प्रतियोगिता जिले में नेहरु युवा केंद्र मंदसौर द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता दोविषयों पर आयोजित होगी। जिसमें गांधी का वैश्विक प्रभाव: आज की दुनिया में गांधीवादी विचारो कीप्रासंगिकता एवं लाल बहादुर शास्त्री: अमृतकाल में उनके जीवन के सबक और विरासत पर प्रतियोगिता
आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर भाग लेने के लिए 14 सितंबर तक पंजीकरण कराएं।प्रतियोगिता में 18 से 29 आयु (1 अक्टूबर, 2023 के आधार से) के मंदसौर जिले के निवासी युवा इसप्रतियोगिता में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय नेहरु युवा केंद्र मंदसौर यो कार्यालयमो.नं. 07422 223576, 6264216337 पर संपर्क कर सकते है।
======================
स्मार्ट मोबाइल एवं डाटा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सौलंकी, जिला संयोजक संतोष साल्वी एवं जिलाध्यक्ष रेखा बैरागी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्रीजी को अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा कार्यकर्ता को बहुत सारे कार्य मोबाइल से करने के दिये जा रहे है। अभी तक आशाओं को सिर्फ कुछ कार्यों को छोड़कर सभी कार्य रजिस्टर व पेपर पर दिये जा रहे थे जिन्हें सभी आशा कार्यकर्ता अच्छी तरह से कर लेती थी लेकिन वर्तमान में जितने भी कार्य आशाओं से शासन के द्वारा करवाये जा रहे है वह सभी कार्य मोबाइल से करने के दिये जा रहे हे। इससे यह समस्या सामने आई है कि अधिकांश आशाओं के पास अच्छे क्वालिटी के स्मार्ट मोबाइल नहीं है। कुछ आशा बहने मोबाइल को अच्छी तरह से चला नहीं पाती है और उन्हें मोबाइल से कार्य करने की ट्रेनिंग भी नहीं दी गई है। बिना हथियार के युद्ध के मैदान में सैनिक को उतारना गलत ही होगा। आशा कार्यकर्ता न्यूनतम प्रोत्साहन राशि पर कार्य करती है। उनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह एक अच्छा स्मार्ट मोबाइल और डाटा राशि अपनी ओर से वहन कर सके। इसलिये पहली प्राथमिकता से शासन के द्वारा आशा कार्यकर्ता को अच्छी क्वालिटी का स्मार्ट मोबाइल और डाटा उपलब्ध कराया जाये।
साथ ही ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि मोबाइल से किये गये कार्यों की प्रोत्साहन राशि का भी सभी बहनों को बताया जाए कि किन-किन कार्यों की कितनी-कितनी राशि आशा बहनों को मिलेगी। तथा कहा कि पहले सभी कार्यों की प्रोत्साहन राशि सुनिश्चित की जाए एवं मोबाइल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तभी कार्यों को करने का लाभ होगा वरना सभी कार्य आधे अधूरे होंगे और अच्छे से नहीं होंगे क्योंकि कई बहनों के पास आज भी की पेड मोबाइल ही है।
ज्ञापन देते समय आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सौलंकी, जिला संयोजक संतोष साल्वी एवं जिलाध्यक्ष रेखा बैरागी, जिला उपाध्यक्ष निधि पारीख, दीपा कुमावत, संगीता वर्मा, नीतु ग्वाला, दुर्गेश सांवलिया, छाया कुमावत, शमशाद बी, अन्नपूर्णा धुलिया, मोना कहार, अमोलक जोशी, विष्णु गेहलोद, वर्षा पंवार, रूबिना शेख, मेहनाज, भावना हाड़ा, सीमा हाड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थी।
मंदसौर। अल्पवर्षा होने के बाबजुद भी मंदसौर वासियो को आगामी दिनो वग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पेयजल मिले इसके लिये नपा परिषद संकल्पित है।मंदसौर नगर पालिका परिषद के द्वारा स्त्रोतो पर उपलब्ध पानी पर सततनिगरानी रखी जा रही है। कल नपा नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जरजलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ने रामघाट बांध स्थल पर पहुॅचकर यहा। नपाके स्टाफ के द्वारा लगाये जा रहे कडी शटर के कार्य का निरीक्षण किया तथामौके पर उपस्थित नपा कर्मचारी हरिश भाई को इस संबंध में आवश्यक दिशा
निर्देश दिये । इस अवसर पर नपा पार्षद प्रतिनिधी राकेश भावसार भी साथ मेथे। यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मंदसौर नगर व जिले में अन्य वर्षो कीतुलना में कम वर्षा हुई है। कम वर्षा को देखते हुए नपा का जलकार्य अमलासजगता से कार्य कररहा है। ताकि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट की स्थितिनिर्मित नही हो तथा लोगो को आवश्यकता के अनुसार पेयजल उपलब्ध हो। हर वर्षलगभग 15 अक्टुबर के समय रामघाट बांध पर कडी शटर लगाये जाते है। लेकिनवर्ष पानी की स्थिति को देखते हुए दिनांक 8 सितम्बर से ही कडी शटर लगायेकार्य शुरू कर दिया गया है ताकि रामघाट का पानी व्यर्थ में बहकर नही जाये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने पर्युषण महापर्व के प्रथम दिवस जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि शरीर की यदि आप वास्तविकता मंे चिंता करते हो तो सर्वप्रथम क्रोध करना छोड़ों। शरीर को निरोगी रखने के लिये जरूरी है कि आप प्रसन्न रहे क्रोध सर्वप्रथम आपकी प्रसन्नता समाप्त करता है इसलिये क्रोध से बचे।
जैन दर्शन आत्मा की ही नहीं शरीर की भी चिंता करता है– संत पारसमुनिजी ने कहा कि जैन धर्म व दर्शन केवल आत्म कल्याण की चिंता करता है यह अर्द्ध सत्य है वह आपको अपने शरीर की भी चिंता करने की प्रेरणा देता है क्योंकि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मन है।
अंतगढ़ सूत्र का वाचन प्रारंभ- पर्युषण पर्व में 12 से 19 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रवचन के पूर्व प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक अन्तगढ़ सूत्र का वाचन श्री दिव्यममुनिजी के द्वारा प्रारंभ किया गया है। धर्मालुजन नियत समय पर आकर धर्मलाभ ले सकते है। धर्मसभा के पश्चात् प्रदीप कीमती अंकित कीमती परिवार के द्वारा प्रभावना बांटी गई।
————-
जीवन में अहिंसा का पूर्ण रूप से पालन करे – साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने पर्युषण महापर्व के प्रथम निवास मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि हमें एकेन्द्रिय से लेकर पंचइन्द्रिय तक सभी काया के जीवों की हिंसा से बचना चाहिये। संसार के सभी जीव जीना चाहते है कोई भी प्राणी मरना नहीं चाहता लेकिन मनुष्य अपने स्वार्थ के खातिर जीवों की हिंसा करता है। पर्युषण पर्व हमें इससे बचने की प्रेरणा देते है।
शरीर की वेदना की चिंता नहीं करे, आत्मकल्याण पर ध्यान दे-मनुष्य भव श्रेष्ठ है मनुष्य भव में हमें अपनी ही नहीं दूसरे के कल्याण का भी चिंतन करना चाहिये। जीवन में शरीर की नहीं आत्मकल्याण की चिंता करे जो भी ऐसा करता है वे मोक्षगामी बनते है।
जीवों के प्रति दया भाव रखे- साध्वीजी ने कहा कि जिस मानव के हृदय में दया करूणा का भाव होता है वहां धर्म बसता है लेकिन जहां दया करूणा नहीं होती है। वहां धर्म नहीं होता है।
मानसिक पाप से भी बचो- आपने कहा कि आजकल मोबाइल व टीवी पर इतने हिंसक खेल आते है कि उससे हमारे मानसिक पाप बढ़ रहे है हमें शारीरिक ही नहीं मानसिकता पाप से बचना हैं। धर्मसभा के पश्चात् बालाराम रिखबकुमार बिल्लोरिया व समरथमल हवेली वाला परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
कैडेट्स ने अनेक गतिविधियों में भाग लेकर किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा कैडेट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत नवीन सैनिक स्कूल के कैडेट्स को पूर्व में स्थापित सैनिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया जिसके अंतर्गत सैनिक स्कूल मंदसौर के 11 कैडेट्स ने सैनिक स्कूल रीवा का सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण इंस्ट्रक्टर श्री कोमल प्रसाद माली के साथ किया । इस प्रोग्राम के अंतर्गत उन्होंने घुड़सवारी, शूटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, जू भ्रमण, खेल जैसी अनेक गतिविधियों में भाग लिया व अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया । इस अवसर पर सैनिक स्कूल रीवा के प्राचार्य कर्नल अविनाशी रावल द्वारा कैडेट्स को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया ।
मन्दसौर। भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा जो कि शहर की एक अग्रणी सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्था होकर निरंतर सक्रिय रूप से गतिविधियां करती रहती है। इसी कड़ी में समाज के विद्यार्थी बच्चों के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों को भी आमंत्रित कर उनको शामिल किया गया, जिससे कि घर परिवार में हम कैसा माहौल बना सकें जिससे बच्चों को बिना दबाव बिना तनाव के पढ़ाई करके अपने जीवन को सफल बनाने में सहायता हो सके।
कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, सुष्मिता दास, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के आशीर्वाद दाता वरिष्ठ समाजसेवी काका दृष्टानंद नेनवानी व आशीर्वाद दाता वासुदेव सेवानी, भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा के शहर अध्यक्ष नरेश चंदवानी द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी एवं समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात संस्था के पदाधिकारीगण संयोजक दुर्गेश बेलानी, उपाध्यक्ष ललित हरवानी, सचिव जितेंद्र हरवानी, दिलीप साधवानी, प्रकाश बेलानी, हेमंत कोतक द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सुष्मिता दास ने कहा की वर्तमान दौर में करियर में पूर्व की तरह डॉक्टर, सी ए, इंजीनियर के अलावा अन्य कई विकल्प भी मौजूद है। जिसमें गीत संगीत, नृत्य, खेल, डिजिटल स्टार्ट अप आदि अन्य कई क्षेत्र में आपके उज्जवल भविष्य के अवसर मिलते हैं । जरूरत है आपको सिर्फ मेहनत लगन और आत्मविश्वास की। आपने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें घर में अपने बच्चों से बातचीत का समन्वय बनाते हुए उनकी रुचि के अनुसार बिना दबाव के उनको पढ़ने में सहयोग करना चाहिए।
विद्यार्थी बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास ने कहा की पढ़ाई में दो सूत्र काम करते हैं हार्ड स्किल और सॉफ्ट स्किल और इस पर रोशनी डालते हुए विस्तृत रूप से उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली कई कई समस्याओं के निराकरण का समाधान बताया।
संस्था के आशीर्वाद दाता वरिष्ठ काका दृष्टानंद नैनवानी ने कहा की संस्था द्वारा निरंतर की जारी गतिविधियों से वे काफी संतुष्ट हैं एवं समाज में जागरूकता लाने वाली ऐसी गतिविधियां करने पर उन्होंने संस्था को साधुवाद दिया। संरक्षक वासुदेव सेवानी ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बिटियाओं को आगे बढ़ने का आगे आने का आह्वान किया। मुख्य शाखा अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने कहा कि 1947 में विभाजन की विभीषिका झेलने के उपरांत भी सिंधी समाज ने व्यवसाय एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतरीन योगदान दिया है।
संस्था की ओर से युवा शाखा प्रांत मंत्री विजय कोठारी ने कहा की सिंधी समाज मुख्य रूप से व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, परंतु उसके साथ ही आने वाले पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए और कहीं ऐसे उदाहरण भी बताएं जिसमें सिंधी समाज के बच्चे आज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश में डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट, सी ए,सीईओ, एडवोकेट, कलाकार व खिलाड़ी बनकर अपना, समाज का व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जरूरत है हमें उनसे सीख कर आगे बढ़ने का। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी बच्चे एवं उनके अभिभावक गण मौजूद रहे और सभी ने इस अभिनव आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा शाखा अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने संस्था की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी कार्यक्रम का आभार प्रकट करते हुए युवा शाखा महासचिव चंद्र प्रकाश आडवानी जो की स्वयं लीड कॉलेज में प्रोफेसर है उन्होंने भी न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारे में बच्चों को बताया और कार्यक्रम में आने के लिए सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों व मंचासीन वक्ताओं का का आभार व्यक्त किया।