नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 सितम्‍बर 2023

********************************

नीमच में विकास रथ व्‍दारा विभिन्‍न योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार प्रसार
नीमच 11 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवायेगये विकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों,शहरों का भ्रमण करशासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम सेप्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में सोमवार को 11 सितम्‍बर 2023 को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभाक्षेत्र के उपनगर बघाना, द्धारकापुरी, श्रीराममंदिर बघाना, होली चौक, बघाना, ग्राम अरिनयाकुमार,तेलनखेडी, शक्तिनगर का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की योजनाओं का प्रचारप्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, मध्‍यप्रदेश में महिलासशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओंयोजना पर आधारित वीडियों फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास परआधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र जावद में सोमवार को विकास रथ व्‍दारा कछाला, अनोपपुरा, कबरिया,कवंरजी का खेडा, खेडा मादलचा, जामरनिया, पटियाल, धोगंवा, जराड, बडोडा, खेडामाझावत,रूघनाथपुरा, धनगॉव , हरिपुर, एवं ग्राम तुरकिया का भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं का व्‍यापक प्रचार प्रसार किया गया।

=======================

आईटीआई में “पहले आओ,पहले पाओं ” राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

नीमच 11 सितंबर 2023 आईटीआई में प्रवेश के लिए “पहले आओ,पहले पाओं ”राउंड में नवीनपंजीयन चॉइस फिलिंग एवं त्रुटि सुधार 22 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनीइच्छा अनुसार अधिकतम एक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदक को उसी दिवस या अगलेदिन दोपहर 2 बजे तक संबंधित आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश लेना अनिवार्यहोगा।अन्यथा अलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा।आवेदक आवश्यक दस्तावेज यथा अंकसूची,जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइजफोटो आदि की मूल व दो छाया प्रति के साथ आईटीआई पहुंचे। उसी दिन प्रवेश दिया जावेगा।शासकीय आईटीआई जावद में व्यवसाय फिटर,मेकेनिक मोटर व्हीकल, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, वेल्डरएवं कोपा में प्रवेश एवं आवेदन करने हेतु आईटीआई जावद रुपारेल में सम्पर्क करें।

=========================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्‍याएं सुनी

नीमच 11 सितम्‍बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमचमें ई-जनसुनवाई करते हुए, नीमच की जनपद क्षेत्र की पॉच ग्राम पंचायत भंवरासा, दारू,जयसिंहपुरा, पिपलोन एवं मालखेडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संवाद कर, उनकीसमस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।ई-जनसुनवाई में पिपलोन के सरपंच ने डेढ किलोमीटर तक की सडक सुधरवाने, पेयजलके सप्‍लाई एवं नाला ढंकवाने की मांग की। इस पर कलेक्‍टर श्री जैन ने प्रस्‍ताव बनाने केनिर्देश दिए। ग्रामीण द्वारा नाला सफाई की मांग पर कलेक्‍टर ने स्‍थान चयन कर,कम्‍पोजपीट बनाने के निर्देश सचिव को दिए। ग्राम दारू में सामुदायिक भवन का अधूरा निर्माणकार्य पूर्ण करवाने, सेमार्डा में खेल मैदान पर अतिक्रमण हटवाने, आंगनवाडी की बाउण्‍ड्रीवालबनवाने एवं मार्ग सही करवाने, मालखेडा में पेयजल सप्‍लाई की समस्‍या हल करवाने, मालखेडासे गिरदौडा तक मार्ग दोनो ओर से जोडने, भंवरासा की शारदाबाई ने ई-केवायसी सही नही होने,गौशाला में पानी व बिजली की समस्‍या हल करवाने की मांग पर कलेक्‍टर ने संबंधितअधिकारी को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री जैन ने नीमच जनपद क्षैत्र के ग्रामीणों से संवाद कर,शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। आयुष्‍मान कार्ड, मतदाता सूची शुद्धिकरण
के संबंध में बीएलओ को निर्देश दिए, कि नाम, जोडने, नाम हटाने के कार्य को सप्रमाण औरशुद्धता से किये जाये। उन्‍होने पिछली ई-जनसुनवाई में दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाहीकी समीक्षा करते हुए, शेष लंबित समस्‍याओं का शीघ्र निराकरण कर अवगत कराने के निर्देशभी जिला अधिकारियों को दिए।

========================

जिला स्‍तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 सितम्‍बर को

नीमच 11 सितम्‍बर 2023, जिले में खरीफ, रबी सिंचाई के लिए लक्ष्‍य पर चर्चा, तालाबों सेपेयजल एवं उद्योगो को जल उपलब्‍ध कराने, निस्‍तार हेतु जल आरक्षण पर विचार, अनुमोदनकरने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में जिलास्‍तरीय जल उपयोगिता समितिकी बैठक कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में 15 सितम्‍बर 2023 को प्रात:11 बजे आयोजित की जा रहीहै। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एच.के. मालवीय ने समिति के सभी सदस्‍यों से बैठक मेंउपस्थित होने का आगृह किया है।

============================

सघन मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चरण में अंर्तविभागीय समन्वय से लक्ष्य पूर्ण करे-श्री जैन
कलेक्‍टर श्री अध्‍यक्षता में मिशन इंद्रधनुष की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न
नीमच 11 सितम्‍बर 2023, सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत में सभी विभाग अपनीजिम्मेदारि‍यों का निर्वहन कर टीकाकरण से छूटे बच्चें का मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गतटीकाकरण कराने में योगदान देकर, अभियान को सफल बनाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश
जैन ने जिला स्‍तरीय टास्क फोर्स की बैठक में गत दिवस स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों केअधिकारीयों को दिये। बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देशित किया कि इंद्रधनुष अभियान काआयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण के दौरान पाई गई कमियों में सुधार करतेहुए 11 से 16 सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले अभियान को अधिक गतिशील बनावे।
कलेक्‍टर ने कहा, कि उक्त अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अन्यविभाग सहयोग करे। स्वास्थ्य विभाग का अमला विशेष- कर पर्यवेक्षकों को निर्देशित करे,किअभियान के पूरे सात दिवस फील्ड में रहे। जिला स्तर और ब्लाक स्तर के अधिकारी भीफिल्डमें जाऐ।
कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि किये गये कार्य को यूविन पोर्टल पर इंट्री करे तथाअभियान प्रारंभ होने के पूर्व ड्यु लिस्ट भी युविन पोर्टल पर अपलोड कराना। अभियान कापर्याप्त प्रचार प्रसार करे तथा वैक्सीन की उपलब्धता एवं समस्त सत्र पर मानव संसाधन की
उपलब्ध्ता सुनिश्चत करते हुए, इस बात का विशेष ध्यान रखे, कि नियमित सत्र स्थल परटीकाकरण सत्र न लगाते हुए आउट रीच एरिया, निमार्ण स्थल, पयायन कर निवासरत स्थान परही सत्र लागाएं, जिससे अधिकाधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा सके।
बैठक मे विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा.रितेश बजाज ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशनइंद्रधनुष के विगत चरणों की उपलब्धियों एवं कमियो पर प्रकाश डाला। बैठक मे मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेल,जिला टीकाकारण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया, समस्तजिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

============================

आत्‍मनिर्भर जावद के लिए नागरिकों का स्‍वास्‍थ्‍य हमारी प्राथमिता है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा जावद सि‍विल अस्‍पताल में 1.25 करोड की मेमोग्राफी मशीन काशुभारंभ

जावद में ती‍न दिवसीय नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं स्‍तन केंसर जॉच शिविरसम्‍पन्‍न

जावद स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का 1400 लोगों ने लिया लाभ

नीमच 11 सितम्‍बर 2023, आत्‍मनिर्भर जावद के लिए क्षैत्र के नागरिकों का स्‍वास्‍थ्‍य हमारीप्राथमिकता है। नागरिकों का स्‍वस्‍थ्‍य शरीर और उनका स्‍वास्‍थ्‍य हमारी प्राथमिकता है। इसी कोध्‍यान में रखते हुए, जावद सिविल अस्‍पताल में तीन दिवसीय नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवंस्‍तन केंसर जॉच शिविर अरविन्‍दों इन्‍दौर एवं स्‍वास्‍थ विभाग के संयुक्‍त तत्‍वावधान मेंआयोजित किया गया है। शिविर में अरविंदों इन्‍दौर के लगभग 60 विशेषज्ञ चिकित्‍सकों का दल सेवाएंदे रहा है। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को सिविल अस्‍पतालजावद में नवीन मेमोग्राफी मशीन के शुभारम्‍भ एंव तीन दिवसीय स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के समापनसमारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एस.पी. श्री अमितकुमारतोलानी, अरविंदो इन्‍दौर के चेयरमेन डॉ.विनोद भण्‍डारी, नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष एंव अन्‍यजनप्रतिनिधिगण भी मंचासीन थे।मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा, कि स्‍वस्‍थ्‍य जावद की पहल के तहत प्रथम चरण मेंजावद क्षैत्र के 1.50 लाख लागों का नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया है। आभा.आई.डी. भीबनाई जा रही है। एक माह में 12208 लोगों की आभा.आई.डी.बनाई गई है और 9427 लोगों की
स्‍वास्‍थ्‍य जॉच रिपोर्ट आभा.आई.डी.पर ऑनलाईन अपलोड की गई है। मंत्री श्री सखलेचा नेउपस्थितजनों का आव्‍हान किया, कि हम सबमिलकर जावद क्षैत्र को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने मे सहयोग करें
और अपना स्‍वंय का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण तो, करवाएं ही और अपने मित्रों, परिचितों, पडोसियों को भीअपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाने केलिए प्रेरित करें। उन्होने क्षैत्र की 40 वर्ष से अधिक आयु कीसभी महिलाओं से अपनी जॉच अवश्‍य करवाने का भी आगृह किया। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, किजावद अस्‍पताल भी स्‍तन केंसर की जॉच के लिए अत्‍याधुनिक मेमोग्राफी मशीन से जॉच प्रांरभ होगई है। साथ ही और भी आधुनिक उपकरण दो महीने में जावद अस्‍पताल को उपलब्‍ध करवाये जा रहेहै।
अरविंदों के चेयरमेन डॉ.विनोद भण्डारी ने अरविंदों ग्रुप द्वारा संचालित स्वास्‍थ्‍य सेवाओं केप्रकत्‍यों की जानकारी देते हुए कहा, कि जावद क्षैत्र के जो भी मरीज अरविदों अस्‍पताल इंदौर मे उपचारसुविधा प्राप्‍त करना चाहेगें, उनसे केवल दवाईयों और उपकरणों की फीस ही, ली जावेगी। शेष सभीउपचार खर्च में पूरी छूट दी जायेगी।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि मंत्री श्री सखलेचा जी के विशेष प्रयासों से जावद क्षैत्र मेंस्‍वास्‍थ एवं शिक्षा के बडे प्रोजेक्‍ट पर काम हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य एंव जन सेवा के क्षैत्र में अरविदोंग्रुप एक जाना पहचाना नाम है। उन्होने कहा, कि जावद में आयोजित तीन दिवसीय स्‍वास्‍थ्‍य शिविरका बडी संख्‍या में क्षैत्र वासियों ने लाभ उठाया है।प्रांरभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्‍जवलित कर,कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात अतिथियों का स्‍वागत किया गया।

इस मौके पर जावद मित्र मण्‍डल के पदाधिकारियों द्वारा रोगी कल्‍याण समिति को किये गये सहयोगके लिए मंत्री श्री सखलेचा ने जावद मित्र मण्‍डल के पदाधिकारियों को अभिनन्दन पत्र भी भेंट कर,सम्‍मानित किया। उन्‍होने जावद सिविल अस्‍पताल में केंसर रोग की जॉच के लिए 1.25 करोड कीलागत से स्‍थापित मेमोग्राफी मशीन के कक्ष का फीता काटकर एवं मेमोग्राफी मशीन का स्‍वीच ऑनकर,मेमोग्राफी मशीन का शुभारंभ भी किया।
डॉ.आशुतोष ने स्‍वास्‍थ्‍य उदबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री जयप्रकाश पाण्‍डला ने किया।इस मौके पर श्री गोपाल चारण, श्री सचिन गोखरू, श्री सोहनलाल माली, श्री मुकेशजाट, श्री अर्जुन माली एंवअन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, एसडीओपी श्री मिथिलेश उईके, बीएमओ डॉ.राजेशमीना सहित बडी संख्‍या में क्षैत्रवासी उपस्थित थे।

=========================

घर में घुसकर बुरी नियत से पीडिता का हाथ पकडने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्री सुशांत हुद्दार, सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सों एक्ट), नीमच द्वारा रात्रि के समय घर में घुसकर पीडिता का बुरी नियत से हाथ पकडने वाले आरोपी दिलीप पिता कन्हैयालाल मेघवाल, उम्र-23 वर्ष, निवासी-ग्राम बाघपिपलिया, जिला नीमच को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000रू अर्थदण्ड, धारा 354(क)(i) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड एवं धारा 456 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना थाना बघाना क्षेत्र की होकर दिनांक 27.05.2021 की रात्रि के 8ः30 बजे की हैं। पीडिता के माता पिता व भाई घर नहीं थे तथा पीडिता घर पर अकेली थी, तभी आरोपी पीडिता के घर के अंदर घुस गया और उसने पीछे से पीडिता का बुरी नियत का हाथ पकड लिया, फिर पीडिता ने हाथ छुडाया और पीछे के दरवाजे से बहार निकलकर जोर-जोर से चिल्लाई तो आस-पास के लोग आ गये थे, जिस कारण आरोपी आगे के दरवाजे से भाग गया। पीडिता के माता पिता जब घर आये फिर पीडिता ने सारी घटना उन्हे बताई, जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध थाना बघाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। पुलिस बघाना द्वारा विवेचना उपरांत अभियोग पत्र विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट), नीमच में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन द्वारा माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच के समक्ष विचारण के दौरान पीड़िता सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए उनको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित करते हुए अर्थदण्ड की कुल राशि 3000रू को पीडिता को प्रतिकर के रूप में प्रदान करने का आदेश भी दिया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}