मंदसौरमंदसौर जिला
सरकार को बिना सर्वे के तत्काल किसानों को मुआवजा देना चाहिये
************************
शिवसेना के तहसील प्रमुख श्री देवड़ा ने की नियुक्तियां
मन्दसौर। शिवसेना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा द्वारा शिवसेना उज्जैन संभाग प्रमुख अशोक शर्मा के निर्देशानुसार संजीत नगर में बैठक आयोजित की गई जिसमें संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी, मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा सहित बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने मल्हारगढ़ तहसील संगठन प्रमुख लखन सिंह सौलंकी मल्हारगढ़ तहसील उप प्रमुख अर्जुन सिंह सौलंकी संजीत सेक्टर प्रमुख दशरथ डांगी की नियुक्तियां की गई।
बैठक केा संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष श्री देवड़ा ने कहा कि हर गांव, नगर, वार्ड, से शिवसैनिक को जोड़ना यही हमारा लक्ष्य है। किसानों की फसल खराब हो गई है हमें सरकार से अन्नदाता किसानों के लिये मुआवजे की मांग करनी है। सरकार को बिना सर्वे के तत्काल किसानों को मुआवजा देना चाहिये। आपने कहा कि सभी को अपनी पार्टी की चिंता, है, वोट बैंक की चिंता है, कुर्सी की चिंता है लेकिन किसानों की चिंता किसी को नहीं है। शिवसेना हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी।
बैठक में तहसील प्रमुख लखनसिंह, तहसील उपप्रमुख अर्जुनसिंह, दशरथ डांगी, सेक्टर नगर प्रमुख संजीत अर्जुनसिंह सोलंकी, महेश पाटीदार, पियुषसिंह, रोहित पाटीदार, निलेश पाटीदार, राजवीरसिंह, विशाल शक्ति, जीवनसिंह, दशरथ डांगी, अनिल डांगी, राहुल मीणा, जीवन डांगी, कारूलाल धनगर, महेश गुर्जर, प्रवीणसिंह, लखनसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, विक्रम माली, शुभम माली, अंकीत माली, पंकज बैरागी, राधेश्याम डांगी, मदनलाल, मंगलेश डांगी, राधेश्याम, रामदयाल मीणा, विनोद डांगी, अनिल परिहार, प्रवीण डांगी, अर्जुनसिंह खेड़ा आदि उपस्थित थे।
बैठक केा संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष श्री देवड़ा ने कहा कि हर गांव, नगर, वार्ड, से शिवसैनिक को जोड़ना यही हमारा लक्ष्य है। किसानों की फसल खराब हो गई है हमें सरकार से अन्नदाता किसानों के लिये मुआवजे की मांग करनी है। सरकार को बिना सर्वे के तत्काल किसानों को मुआवजा देना चाहिये। आपने कहा कि सभी को अपनी पार्टी की चिंता, है, वोट बैंक की चिंता है, कुर्सी की चिंता है लेकिन किसानों की चिंता किसी को नहीं है। शिवसेना हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी।
बैठक में तहसील प्रमुख लखनसिंह, तहसील उपप्रमुख अर्जुनसिंह, दशरथ डांगी, सेक्टर नगर प्रमुख संजीत अर्जुनसिंह सोलंकी, महेश पाटीदार, पियुषसिंह, रोहित पाटीदार, निलेश पाटीदार, राजवीरसिंह, विशाल शक्ति, जीवनसिंह, दशरथ डांगी, अनिल डांगी, राहुल मीणा, जीवन डांगी, कारूलाल धनगर, महेश गुर्जर, प्रवीणसिंह, लखनसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, विक्रम माली, शुभम माली, अंकीत माली, पंकज बैरागी, राधेश्याम डांगी, मदनलाल, मंगलेश डांगी, राधेश्याम, रामदयाल मीणा, विनोद डांगी, अनिल परिहार, प्रवीण डांगी, अर्जुनसिंह खेड़ा आदि उपस्थित थे।