विधायक श्री धाकड़ पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रेविटी स्कीम प्रथम पंप टेस्टिंग कर शुभारंभ किया
******************************
गरोठ शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना द्वारा मंदसौर ज़िले की तीन तहसील गराेेठ, शामगढ़ एवं सुवासरा के 226 ग्रामों की 85117 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ प्रदान किया जावेगा ।परियोजना मे किलगारी स्थित पंप हाउस में ग्रेविटी स्कीम के प्रथम पंप को चालू कर पंप टेस्टिंग का शुभारंभ चम्बल माता की आरती कर किया। इस ग्रेविटी स्कीम से गरोठ विधानसभा के लगभग 70 गांव के किसान सिंचाई की इस योजना से लाभान्वित होंगे । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया, श्री रणजीत सिंह चौहान, जिला मंत्री श्री अजय तिवारी, गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया, मेलखड़ा मण्डल अध्यक्ष श्री राजमल सुरावत, खड़ावदा मण्डल अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश पंडा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. आनंद जैन सहित अन्य् भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।