नीमचनीमच

विधायक श्री परिहार के करकमलों से 1 करोड़ से अधिक की सड़क का भूमिपूजन सम्पन्न

*******************************
नीमच। 10 सितंबर/ सड़के ग्राम एवं शहर के धमनियों के सामान है इनके निर्माण से ही गांव का विकास संभव है पहले जहां शहर में ही सड़कों को निर्माण के लिए प्राथमिकता दी जाती गांव कहीं ना कहीं अछूते थे भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेई सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव को सड़कों से जोड़ा और ग्राम की विकास श्रृंखला को बढ़ाया । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी इसी पाँति को आगे बढ़ा रहे हैं उक्त विचार नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा ग्राम पंचायत कुंचडोद के ग्राम धोकल खेड़ा में एक करोड़ 01 लाख की लागत से बनने वाले धोकल खेड़ा- मल्हारगढ़ मार्ग के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं ।
श्री परिहार ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा किसानों की खेती के लिए आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सतत काम कर रही है बिजली पानी खाद एवं ऋण जैसी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की जाकर किसानों को मजबूत बनाया जा रहा है ।
कांग्रेस सरकार द्वारा हमेशा किसानों का शोषण किया गया 15 महीने की सरकार में ऋण माफी के झूठ के बल सरकार बनाई । हमने जो कहा वह किया लाडली बहनों को 1000 देने का वादा सरकार पूरा कर रही है इसे बढ़ाकर 3000 भी किया जाएगा। अब बहनो को 450 रुपये में गैस की टंकी उपलब्द्ध होगी। यंहा की पुलिया की समस्या ग्रामीणों द्वारा बताई जिसे श्री परिहार द्वारा शीघ्र हल करने हेतु आस्वस्त किया।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, किसान मोर्चा अध्यक्ष नवल गिरी गोस्वामी, वीरेंद्र पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष मधु सूदन राजोरा, सरपँच  शांति बाई दुर्गाशंकर मेघवाल, मंडल महामंत्री शुभम शर्मा,किशन अहिरवार, राजू मुकाती, विकास सुथार, प्रकाश सुथार, सूरज सिंह, किशोर दास बैरागी,अनिल जाट, विनोद जाट, शंकर लाल जाट, रामनिवास जाट, रवि जाट सहित ग्रामीण जन रहे उपस्थित।
कार्यक्रम का संचालन दिलीप सुथार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}