समाचार मध्य प्रदेश नीमच 11 सितम्बर 2023
************************************
मंत्री श्री सखलेचा की पहल पर जावद में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य और स्तन कैंसर परीक्षण शिविर प्रारंभ
शिविर के प्रथम दिन 850 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा का लाभ लिया,
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा आज जावद में अत्याधुनिक मेमोग्राफी मशीन का शुभारंभ,
श्री सखलेचा ने क्षेत्रवासियों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की
नीमच 10 सितंबर 2023, जावद क्षेत्र के विधायक एवं एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचाकी पहल पर, जावद क्षेत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर ही उच्च कोटि की स्वास्थ्य परीक्षणसुविधाएं उपलब्ध करवाने के अभियान के तहत 9 से 11 सितंबर 2023 तक तीन दिवसीयविशाल सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ 9 सितम्बर को सिविल अस्पतालजावद में हुआ। प्रथम दिन 850 से अधिक क्षेत्रवासियों ने लाभ लिया।उल्लेखनीय है कि, मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, अपने विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों कोखुशहाल जीवन के लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने, रोगों से बचाव के उपायों के बारे मेंजानकारियां देने, रोग परीक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक आधुनिक संसाधन औरचिकित्सा विशेषज्ञों की सेवा सुलभ करवाने तथा जरूरत के हिसाब से गम्भीर रोगियों को उपचारमें अधिकाधिक सहयोग करने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।
इसी कडी में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण अभियान नियमित रूप से चलायाजा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर नागरिकों का रिपोर्ट कार्ड भी बनाया जा रहा है, ताकिआवश्यकता पर सभी जानकारी ऑनलाइन सुलभ हो सके। अभियान के प्रथम चरण में क्षेत्र के डेढ़ लाख लोग तक लाभान्वित हुए है और अभियान का दूसरा चरण भी सतत जारी है।
इसी क्रम को आगे बढाते हुए मंत्री श्री सखलेचा की पहल पर सिविल अस्पताल जावद में 9से 11 सितम्बर 2023 तक तीन दिवसीय सुपर स्पेशलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरआयोजित किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में इंदौर से श्री अरबिंदो हॉस्पिटल की ओर सेकैंसर, स्तन कैंसर, हृदय रोग, मूत्र रोग, हार्मोन रोग, स्त्री रोग एवं बांझपन, हड्डी एवं घुटनाप्रत्यारोपण, नाक कान गला, शिशु रोग, मधुमेह रोग आदि विशेषज्ञ डॉक्टर एवं सोनोग्राफी, xray,मैमोग्राफी, ह्रदय की ईको जांच, पैथोलॉजी जांचे निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
शिविर में प्रथम दिन लगभग 850 से भी अधिक क्षेत्रीय मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। विशेषज्ञचिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया जाँच के अनुसार लगभग 60 मरीजों को आगामी सर्जरीके लिए श्री अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर रैफर किया गया।
शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण भी कराया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग केबीएमओ डॉ.राजेश मीना , डॉ भायल, अरबिंदो अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधि आदि भी विशेष रूप सेउपस्थित थे। शिविर में आये मरीजों ने क्षेत्रवासियों को स्थानीय स्तर पर उच्च श्रेणी के चिकित्सकों कीसेवाएं सुलभ करवाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रति आभार व्यक्तकिया।
आज शिविर 11 सितंबर तक, अत्याधुनिक मेमोग्राफी का शुभारंभ होगा:-इस संबंध में प्राप्त जानकारी केअनुसार, शिविर में निःशुल्क परीक्षण सेवाएं 11 सितंबर 2023 को शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। मंत्री श्रीसखलेचा आज 11 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे जावद में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपस्थितहोकर अत्याधुनिक मेमोग्राफी मशीन का शुभारंभ करेंगे।
====================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज करेंगे ई-जनसुनवाई
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 10 सितम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 11 सितम्बर सोमवार को प्रातः 10 बजेकलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच जनपद क्षेत्रकी ग्राम पंचायत भंवरासा, दारू, जयसिंहपुरा, पिपलोन एवं मालखेडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवादकर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
=====================
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा जाट में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुकाएं वितरित
नीमच 10 सितम्बर 2023, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत वन विभाग व्दारा आयोजित एककार्यक्रम में ग्राम जाट में तेन्दूपत्ता संग्राहको को चरण पादुका, जूते-चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल कावितरण प्रदेश के सुक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचाव्दारा किया गया। इस मौके पर श्री गोपाल चारण, श्री जसवंत बंजारा, श्री शंभुलाल धाकड़, श्री सतीशव्यास एंव अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नीमच के जिला वनमण्डलाधिकारी, श्री एस.के. अटोदे, उपवनमण्डलाधिकारी, श्री दशरथ अखण्ड,वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री विपुल प्रभात करोरिया की उपस्थिति में म.प्र. वनोपज मर्यादित संघ समितिरतनगढ़ की जावद इकाई अंतर्गत कुल 13 फड़ों के 2450 संग्राहकों को एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचाव्दारा चरण पादुका जूते-चप्पल, साडी व पानी की बोतल वितरित की गई।
वनमण्डलाधिकारी श्री एसके अटोदे ने वन विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दीतथा तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 की प्रगति के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन श्री अशोकदास बैरागी ने किया तथा आभार वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद श्रीविपुल प्रभात करोरिया ने व्यक्त किया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बडीसंख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित थे।
=========================
योजना नहीं आंदोलन है लाड़ली बहना योजना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
ग्वालियर से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की 1.31 करोड़ से अधिक बहनों के
खातों में पहुँचाई 1269 करोड़ रूपए से अधिक धनराशि
387 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
नीमच 10 सितम्बर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “लाड़ली बहना योजना”केवल योजना भर नहीं यह महिलाओं की जिंदगी बदलने का आंदोलन है। यह योजना महिलाओं कीजिंदगी में खुशी भरने और उनकी आँखों में आँसू न रहने देने का भी आंदोलन है। हमारा संकल्प हैकि हम बहनों को मजबूर नहीं रहने देंगे। सरकार उनकी जरूरतें पूरी करेगी और प्रदेश की सभी बहनें
मजबूत बनेंगीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीयमुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद महिला शक्ति को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर की बहनों के खातों में धनराशिपहुँचाई तो महिलाओं ने अपने शिवराज भैया की नजर उतारी। ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित हुए इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री श्री चौहान नेसिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में लाड़ली बहनायोजना के तहत 1269 करोड़ 7 लाख रूपए से अधिक धनराशि अंतरित की। साथ ही रिमोट का बटनदबाकर लगभग 387 करोड़ रूपए लागत के दो दर्जन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।
उन्होंने ग्वालियर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा आम जन की समस्याओं के निराकरण केलिये किए गए नवाचार “ पात्रता एप्लीकेशन” मोबाइल एप का शुभारंभ भी किया। साथ ही विभिन्नक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों और शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानितकिया।
सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागर विमाननव इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीरामसिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्यजनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए…” गीत गुनगुनाते हुए प्रदेश भरकी लाड़ली बहनाओं के खातों में एक – एक हजार रूपए की धनराशि अंतरित की। साथ ही कहा किरक्षाबंधन के अवसर पर 250 रूपए बहनों के खाते में हमने पहुँचाए थे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माहसे सभी बहनों के खाते में 1250 रूपए की धनराशि आयेगी। मंच पर आगमन के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फूलों की स्नेह वर्षा कर अपनी बहनों काआशीर्वाद लिया। इसके बाद कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
हर जरूरतमंद बहन के लिये बनवायेंगे पक्का घर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ऐसी सभी जरूरतमंद बहनों के पक्के घरबनवायेगी जो अभी कच्चे घरों में रह रही हैं। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहनाआवास योजना” शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सर्वे कर ऐसी बहनों का पता लगायाजायेगा, जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर नहीं बन पाए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर
इसके आवेदन लिए जायेंगे। सरकार सभी जरूरतमंद बहनों को रहने के लिये जमीन के पट्टे देकर पक्केमकान बनवायेगी।
इस माह का बिल जीरो और आगे का बिल मात्र 100 रूपए आएगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने बिजली बिलों में बड़ी राहत देने का निर्णय भीलिया है। कम खपत वाले उपभोक्ताओं के मौजूदा माह के बिल सरकार जीरो करेगी। साथ ही अगले माहसे उन्हें मात्र 100 रूपए बिल के रूप में जमा करने पड़ेंगे।
नारी शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी
ग्वालियर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानने “नारी शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी” का नारा दिया। उन्होंने इस नारे की पहली पंक्ति स्वयंबोली और सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने दूसरी पंक्ति बोलकर महिला सशक्तिकरण कोबल दिया।
बहनों ने उतारी शिवराज भैया की नजर
प्रदेश भर की बहनों को मिल रहीं नित नई सौगातों से गदगद ग्वालियर जिले की कुछ महिलायें प्रदेशस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की नजर उतारने पहुँचीं थीं।तारागंज लश्कर निवासी श्रीमती कल्पना राठौर व श्रीमती शशि माहौर ने मंच पर पहुँचीं और मंगल थालीसजाकर शिवराज भैया की आरती की और उनकी नजर उतारी।
======================
मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 31 लाख लाडली बहनों के खाते में अंतरित की राशि
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का नीमच जिले में भी दिखाया गया सीधा प्रसारण
नीमच 10 सितंबर 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनाके तहत ग्वालियर से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 1 करोड़ 31 लाख से अधिक बहनों केखाते में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की इस माह की किस्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरणकिया।
ग्वालियर में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का नीमच जिले के विभिन्न ग्रामों और नगरीयक्षेत्र में भी सीधा प्रसारण किया गया। नीमच जनपद के ग्राम कुचडौद में विधायक श्री दिलीप सिहपरिहार के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। स्थानीयजनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित लाडली बहनों ने ग्वालियर से मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान के उद्बबोधन को देखा व सुना।
==========================