समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 सितम्बर 2023
********************
वित्त मंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
9 सितम्बर 23/ संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीविभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज प्रातः 11 बजे मल्हारगढ़ में मल्हारगढ़ सेबोतलगंज मार्ग का भूमि पूजन, दोपहर 12 बजे मल्हारगढ़ में आईटीआई कालेज के लोकापर्ण, दोपहर 2 बजेग्राम सूपड़ा में सूपड़ा से खखरई मार्ग के भूमिपूजन, साय 4 बजे ग्राम खेड़ाखदान में बालागुड़ा पेट्रोल पंप से खेड़ाखदान मार्ग का भूमि पूजन करेंगे ।
==================
आज शहर में होगा ब्राह्मणों का महाकुंभ
सभी तैयारियां पूर्ण, अनेक महामंडलेश्वर,साधु संत विद्वत विप्र होंगे सम्मिलित
मंदसौर। आज 10 सितंबर रविवार को मंदसौर में आयोजित विशाल ब्राह्मण समागम की पूरी तैयारियां कर ली गई है। राष्ट्रीय परशुराम सेना की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित इस विशाल ब्रह्म सम्मेलन में देश भर से एक लाख ब्राह्मण एकत्र होने की संभावना है।
ब्राह्मण समाज के इस महाकुंभ में देशभर से अनेक महामंडलेश्वर साधु संत, महात्मा और विद्वान ब्राह्मण जान भी सम्मिलित होंगे।कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग में ब्राह्मण परिजनों के लिए अल्पाहार तथा चाय की व्यवस्था प्रातः: 7:30 से रहेगी जिसका लाभ लेते हुए समस्त आगंतुकों से निर्धारित समय 11:00 बजे तक सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की गई है।
नीमच – मनासा मार्ग पर वासुदेव भोजनालय ,पिपलिया मंडी टोल नाका इंदौर ,उज्जैन ,उन्हेल ,खाचरोद आलोट, जावरा मार्ग पर श्री शिवशक्ति ढाबा माननखेडा टोल नाका के पास ढोढर,इंदौर ,उज्जैन बड़नगर ,बदनावर ,धार ,रतलाम जावरा मार्ग पर मृत्युंजय बायो डीजल पंप मेवासा रतलाम जावरा के मध्य सीतामऊ मार्ग पर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के पास सीतामऊ – मंदसौर परशुराम सेना नगर इकाई व्यवस्था करेगी। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए लोकेशन मैप भी बनाया गया है जिसकी पूरी पद्धति समाज के ग्रुपों में बता दी गई है।
ब्रह्म समागम को लेकर मंदसौर नगर ही नहीं भरन पूरे अंचल और आसपास के प्रति में भी पूरा उत्साह देखा जा रहा है। एक दिन पहले से ही कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण में बाहर से आने वालों का क्रम आरंभ हो गया है। इस वृहद आयोजन के लिए अलग-अलग दायित्वों की जिम्मेदारियां जिन समितियां को सौंप गई वह सभी समितियां और कार्यकर्ता एक दिन पहले मंडी प्रांगण में अपने-अपने दायित्वों का पूरा निर्वहन करते रहे। कार्यक्रम स्थल पर इस तरह की व्यवस्थाएं निर्धारित कर दी गई हैं की वर्षा होने पर भी किसी भी प्रकार की असुविधा किसी को भी ना हो। देश के दूर-दूर के प्रांतों से भी संत महात्मा ब्राह्मण विद्वान भजन और ब्राह्मण महानुभाव इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे अनेकों स्थानों से बड़ी संख्या में ब्रह्म जनों के सम्मिलित होने की स्वीकृति और उनके आने के कार्यक्रम भी प्राप्त हो चुके हैं। आयोजन समिति द्वारा जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को भी पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करा दिया गया है।पार्किंग और ट्रैफिक से संबंधित व्यवस्था आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रशासनिक स्तर पर की जाएगी। नगर की सामाजिक संस्थाएं स्वयंसेवी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता गण पूज्य संतों का स्वागत काबरा पेट्रोल पंप से मंडी के बाहर तक स्वागत मंच बना कर स्वागत सम्मान कर सकते हैं। उक्त जानकारी प्रहलाद पिंटू शर्मा ने दी।
मतदाता जागरूकता साइकिल रैली के माध्यम से किया मतदाता को जागरूक
साइकिल रैली में कलेक्टर, एसपी, सीईओ, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे हुए शामिल
दिव्यांगजनो की साइकिल रैली का कलेक्टर ने रामटेकरी से किया शुभारंभ
समापन पर सभी ने जुड़कर मध्य प्रदेश का नक्शा बनाया
मंदसौर 9 सितंबर 23/ मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में मतदाताओं कोजागरूक करने के लिए आज एक विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन कियागया।
इस साइकिल रैली में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया,सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी, जिलाधिकारी,अपने तीन पहिया वाहन से दिव्यांगजन, स्कूली बच्चे, खिलाड़ी, मंदसौर शहर के साइकिल प्रेमीजन, पत्रकार साइकिल रैली में शामिल हुए।
साइकिल पर तख्तियां लगाकर दिया जागरूकता का संदेश
साइकिल रैली में सभी साइकिल चलाने वालों ने अपनी अपनी साइकिलों पर मतदाता जागरूकताकी थीम पर आधारित तख्तियां लगाई तथा इन तख्तियां के माध्यम से मतदाता को जागरूककिया इन तख्तियां में लिखा गया कि, नर नारी सब हो तेयार, वोट करेंगे सब हर बार लोकतंत्रका नारा है, वोट हमारा प्यारा है ;दिल से करें संकल्प अपार, अपना वोट अपना अधिकार जन-जन का यह नारा है, वोट करना अधिकार हमारा है लालच में हम कभी ना आए, अपने वोट सेअधिकार जताए आओ अपना अधिकार जताए, लोकतंत्र का त्योहार मनाए आओ सबको बुलाए, मतदान की अलख जगाए।
जिले के दिव्यांगजन तीन पहिया साइकिल से रैली में हुए शामिल
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिव्यांगजन भी अपनी तरफ से पूरा-पूरा प्रयास कर रहे हैंतथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलो जान से कोशिश कर रहे हैं। दिव्यांगजनों केउत्साह को देखकर सभी लोगों में ऊर्जा का संचार हुआ। दिव्यांगजन अपने अपने तीन पहियावाहनों से रैली में शामिल हुए उन्होंने भी तख्तियां का प्रयोग किया।
समापन अवसर पर सभी एक दूजे से जुड़कर मध्य प्रदेश का एक विशाल नक्शा बनायाइस विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का समापन पीजी कॉलेज ग्राउंड परिसर में हुआ।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, साइकिल रैली में जुड़े प्रतिभागी ने एक दूसरे सेजुड़कर मध्य प्रदेश का विशाल नक्शा बनाया तथा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी कोमतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि, " मैं भारत का नागरिक लोकतंत्रमैं अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेता हूँ कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओंकी मर्यादा को बनाए रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्णरखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन, 2023 में अपने मताधिकार कर प्रयोग करूंगा।
युवा मतदाता अपना नाम 11 सितंबर तक जुड़वा सकते हैं
कलेक्टर ने सभी युवा मतदाताओं से अपील की है, कि ऐसे युवा मतदाता है। जिनके नाम अभीतक मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं। वे अपना नाम 11 सितंबर तक जुड़वा सकते हैं। इसके लिएबीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या टोल फ्री 180023301950नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए नए मतदाता फॉर्म 6 भर सकते हैं। जिससे उनकानाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। अगर कोई मतदाता किसी अन्य स्थान पर स्थाई रूप सेचला गया है तो, वह भी अपना नाम यहां से कटवाकर जहा पर अब वो रहने लगे हैं, वहां पर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
======================
जिले की 2 लाख 71 हजार लाडली बहनो के खातों मे कल मुख्यमंत्री डालेंगे 1-1 हजार रुपए की राशि
मंदसौर 9 सितम्बर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले की2 लाख 71 हजार 649 लाडली बहनों के खातों में 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे ग्वालियर जिले से27 करोड़ 16 लाख 49 हजार रुपए की राशि का वितरण करेंगे। यह राशि सभी बहनों के खातों मेंडीबीटी के माध्यम से आएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हरमाह की 10 तारीख का दिन लाडली बहन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 10 तारीख के दिनहर गांव एवं शहर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए लाडली बहना सेना घर-घर जाकरलाडली बहन को निमंत्रण भी प्रदान कर रही हैं। मंदसौर जिले में 10 सितंबर को हर गांव एवं शहरतथा वार्डों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां पर बड़ी संख्या में लाडली बहन पहुंचेगी।
=====================
कलेक्टर श्री यादव ने तीन आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 9 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोकशांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत तीन आदतन अपराधी कारूलाल पिता शंकरलाल खारोल निवासी सालरिया थाना सीतामऊ, कमलेश पिता रामनारायण पाटीदार निवासी गुडभेली थाना पिपलियामंडी एवं राजेन्द्रसिंह उर्फ बबलु पिता दशरथसिंह शक्तावत निवासी सुजानपुराथाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमारयादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच,रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
=================
न्याय निर्णायक अधिकारी ने राज कुमार सोनी फर्म त्रिपति रेस्टोरेंट कालाखेत मन्दसौर पर 1 लाख रु की राशि शास्ति अधिरोपित की
मन्दसौर 9 सितम्बर 23/ न्याय निर्णायक अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फर्म त्रिपतिरस्टारेंट कालाखेत मन्दसौर का निरीक्षण किया । मौके पर रेस्टोरेंट में मानव उपभोग हेतु संग्रहित खादय पदार्थपनीर उपयोग भोजन निर्माण में किया जा रहा था। जिसका भौतिक परीक्षण करने पर निम्न गुणवत्ता होने शंकाहुई तब गुणवत्ता की जाँच वास्ते पनीर 1000 / ग्राम, विक्रय करने हेतु फार्म 5 ए की सूचना दी । मौके पर संग्रहितपनीर 1000 ग्राम को नगद धनराशि 320 रुपये राशि देकर क्रय किया । मौके पर संग्रहित 5 किलोग्राम पनीर मेंसे 1000 ग्राम पनीर क्रय किया गया । जिसको साफ स्वच्छ गंधहीन पात्र में लेकर फलाईकेचर रागरस कर 250-
250 ग्राम साफ स्वच्छ गंधहीन सुखी खाली प्लास्टिक बैग में भरकर प्रत्येक भाग में 40-40 बुँद फार्मलीन डालकरएयरटाइट गुह बंधकर प्लास्टिक के सब्बों में रखकर 4 भाग बनाये तथा प्रत्येक भाग पर लेवल फार्म तैयार करगोंद से चिपकाकर तथा ब्राउन पेपर से रेपर कर डीओ के द्वारा हस्ताक्षरित कर गोंद से चिपकाकर प्रत्येक भाग कोधागे से बांधकर ब्रासील व चपड़ी की सहायता से सील बंध किया। मौके पर नमूनों के प्रत्येक भाग पर विक्रेता श्रीराज कुमार सोनी पिता मथुरालाल सोनी, उम्र 44 वर्ष निवासी कलेक्टर निवारा के पास, सुदामा नगर मन्दसौर केनियमानुसार हस्ताक्षर करवाये तथा नमूने के चौथे भाग की विधि सहमत जानकारी देते हुने घटना का घटना स्थलपर गवाह एवं विक्रेता के समक्ष पंचनामा लिखकर हस्ताक्षर करवाये ।
नमूनों के एक-एक भाग को विधिवत फॉर्म 6 की प्रति के साथ शीलबंद कर खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्यप्रयोगशाला भोपाल भेजा गया । राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल के जांच रिपोर्ट में पनीर 250 ग्राम खुला कीजांच रिपोर्ट प्राप्त हुई । जिनका अवलोकन करने पर नमूने खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2000 की धारा 3 (ZX) 20(2) (ii) एवं सहपठित धारा 51 के तहत अवमानक पायी गई ।
खाध सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 3 (ZX), 26 (2) (ii) एवं सहपठित धारा 51 केअन्तर्गत अवमानक खाद्य पदार्थ पनीर 250 ग्राम खुला का विक्रय किये जाने से अनावेदक राज कुमार सोनी पितामथुरालाल सोनी निवासी कलेक्टर निवास के पास सुदामा नगर जिला मन्दसौर फर्म त्रिपति रेस्टोरेंट कालाखेतमन्दसौर पर राशि 1,00000/- (अक्षरी रुपये एक लाख) शास्ति अधिरोपित की जाती है। अनावेदक अधिरोपितराशि उक्त अधिनियम 3.1.2.3 के अधीन न्याय निर्णायक अधिकारी जिला मन्दसौर के पक्ष में शास्ति का चालानहेड क्रमांक 0210- चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य 2-04- लोक स्वास्थ्य, 3-104 शुल्क एवं अर्थदंड (5) के रूप में
किसी राष्ट्रीयकृत बैंक पर जमा कर चालान की एक प्रति इस न्यायालय में उपलब्ध कराये। उक्त अधिनियम कीधारा 96 में वर्णित उपबंधो के अनुसार अनावेदक पर अधिरोपित शास्ति यदि वह संदत्त नही करता है तो उक्तराशि को भू राजस्व बकाया के रूप में वसूल की जाएगी।
======================
मंदसौर। मध्य प्रदेश के महू में 3 सितम्बर से 10 सितम्बर तक 32 जीवी मावलंकर (प्री नेशनल) शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता संचालित कि जा रही है।इस प्रतियोगिता में मंदसौर जिले के एकमात्र राष्ट्रीय स्तर के शूटर स्टेनली ग्रैन्डी ने भाग लिया और ट्रैप शूटिंग इवेंट में उम्दा प्रदर्शन किया और हर साल के तरह इस साल भी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अपना स्थान बरकरार रखकर मंदसौर जिले को गौरवान्वित किया है।स्टैनली मंदसौर के एकलौते राष्ट्रीय स्तर के राइफल और शॉटगन शूटर हैं। श्री ग्रैन्डी ने इस पहले भी महू और देश की राजधानी दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर शार्टगन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मंदसौर का परचम फहराया है।
स्टेनली की इस सफलता पर उनके परिवारजनोें और इष्टमित्रों से उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन 15 सितम्बर तक करें
मंदसौर 9 सितम्बर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किप्रतिभा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्होंने योजना में उल्लेखितपाठ्यक्रम में राष्ट्रीय संस्थाओं में प्रेवश लिया है, उन्हें प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने आवेदनएमपीटीएएएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 15 सितम्बर तक कर सकते है।पशुपालन योजना अंतर्गत पशुपालक लाभ प्राप्त करें
===================
केसीसी लिकेज होने पर पशुपालक को पशु आहार क्रय करने के लिए दी जाएगी राशि
मंदसौर 9 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारत शासन मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशुपालन गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेज करने हेतुपात्र पशुपालक दुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुये पशुपालन की गतिविधि सेजोड़ना है तथा वह कृषक जो कि पूर्व से केसीसी धारक है उनके के.सी.सी. को भी पशुपालन गतिविधि सेजोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिकेज होने पर
पशुचारा, दाना, बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखा के द्वारा प्रति गाय 16 हजार 500 एवं प्रति भैंस 19 हजार800 रूपये तीन माह के लिये प्रदान किय जायेगें। पशुपालक 3 माह में जमा करके पुनः राशि आवश्यकताअनुसार प्राप्त कर सकता है। गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेज के आवेदन पत्र तैयार करने हेतु कृषक एवंपशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्र तैयार करवायें। आवेदन पत्र केसाथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक के के सीसी का खाता
कमांक उपलब्ध कराना होगा।
==========================
नि:शुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण कार्यक्रम
मंदसौर 9 सितम्बर 23/ जिला समन्वयक सैडमेप जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वाराबताया गया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र इच्छुक बेराजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क कोशल उन्नयनप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर मंदसौर में आयोजितकिया जावेगा। प्रशिक्षणार्थीयों का चयन संस्था द्वारा किया जायेगा जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कियाजायेगा। बेरोजगार युवक एवं युतियॉं जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अंकसूचि, जाति प्रमाण, आधारकार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं चारा पासपोर्ड फोटो लेकरजिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269373346 एवं07422- 401050 पर संपर्क कर सकते है।
===================
आत्महत्या कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता – प्रोफेसर डॉ अशोक अग्रवाल
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आत्महत्या को ना और जीवन को हां कहिए विषय पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संगोष्ठी संपन्न
मन्दसौर 9 सितंबर 23/ आत्महत्या को ना और जीवन को हां कहिए विषय पर शासकीयस्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी में प्रो. डॉ. अशोक अग्रवाल नेविचार व्यक्त करते हुए कहा कि तनाव ,चिंता, दुख अस्थाई है -अपनी ऐसी स्थाई भावनाओं के लिए कोईभी स्थाई निर्णय न लें । जीवन में कोई भी परेशानी है उसे पर चर्चा करनी चाहिए । चर्चा करने सेसमस्या का हल जरूर निकलेगा । आत्महत्या कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता ।डा. मितासी शर्मा मानसिक रोग चिकित्सक ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहा किमानसिक समस्या होने पर उसे छुपाए नहीं ,समस्या होने पर बताएं क्योंकि बात करने से ही बात बनेगी। मानसिक और भावनात्मक समस्या होने पर टेली मानस हेल्पलाइन नंबर14416 या 1800-891-
4416 पर कॉल करके 24 घंटा नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।डॉ एम.एल. कश्यप जिला मीडिया अधिकारी मंदसौर ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहाकि मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते
हैं कि दुनिया भर में हर साल 8 लाख से अधिक लोग आत्महत्या कर लेते हैं । जबकि इससे कहीं अधिकलोग आत्महत्या करने का प्रयास करते हैं । हर आत्महत्या एक दुर्घटना होती है । जिससे परिवार,समाज और देश पर विपरीत प्रभाव पड़ता है ।
श्री ऋषिकेश्वर त्रिवेदी परामर्शदाता ने बताया कि शराब और ड्रग्स के सेवन से बचे, एक कुशलजिंदगी के लिए । यदि आत्महत्या का विचार बार-बार आना एवं आत्महत्या से संबंधित आचरण करना,क्रोध ,भय, चिंता अपराध बोध या उदासी या खुशी की लगातार अनुभूति ,सामाजिक मेल- जोल मेंपरिवर्तन और व्यावसायिक कार्य में समस्याएं , तो बिना देरी के जिला चिकित्सालय स्थित मनकक्ष मेंचिकित्सक से परामर्श लें और कुशल जीवन जिए ।डॉ आर के द्विवेदी जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा किकोई भी बीमारी को छुपाए नहीं ,चिकित्सक से समय पर परामर्श प्राप्त करें -जैसे टीबी की बीमारी कोलोग छुपाते हैं ,बताते नहीं, बताने पर टीबी का संपूर्ण इलाज है ,यदि व्यक्ति को 5 दिन से अधिक खांसीआ रही है, बुखार या अन्य बीमारी में कमजोरी थकान हो रही है तो टीबी की जांच करवाये । टीबी कीनि:शुल्क जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं । ₹500 प्रति माह अच्छी डाइट के लिए दिए जाते
हैं । बार-बार बीमार होने पर व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार पड़ सकता है । इसलिए चिकित्सक ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य संस्था से परामर्श प्राप्त करें ।संगोष्ठी में डॉ आर डी गुप्ता , डॉ के आर सूर्यवंशी , प्रो. योगेश पटेल प्रो .अनिल कुमार आर्य ,डॉगोरा मुवेल , समस्त महाविद्यालय के अधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
==========================
स्व-सहायता समूहों से लाड़ली बहनों को जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य :मुख्यमंत्री श्री चौहान
ग्वालियर से 10 सितम्बर को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित कीजाएगी
मंदसौर 9 सितम्बर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेशकी लाड़ली बहनों को हर महीने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि दिलवाना हीएकमात्र लक्ष्य नहीं है बल्कि बहनों को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उनकी आय प्रतिमाह
10 हजार रुपए तक ले जाना प्रमुख लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के नाम विशेष संदेश में कहा है कि-
हमारा प्रयास है कि बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह की जाए।इसके लिए घर का कामकाज करते हुए सभी बहनों को स्व-सहायता समूह में सम्मिलितहोना होगा। कई तरह की गतिविधियाँ शुरू कर बहनों की आमदनी बढ़ाएंगे। बहनों का
संकल्प होना चाहिए कि हम गरीब नहीं रहेंगे, आँसू नहीं बहायेंगे, हम भी सुख से जियेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनों के खातों में 10 सितम्बर कोग्वालियर से दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की जाएगी।
लाड़ली बहनें अपने गाँव और शहर में एकत्र होंगी और संवाद में भी शामिल होंगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संदेश में यह भी कहा है कि- इस बार का रक्षा-बंधन बहुतहर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया है। मैं स्वयं को भाग्यशाली भाई मानता हूँ क्योंकि
पूरे प्रदेश से लाखों बहनों ने राखियाँ और साथ ही पातियाँ भी भेजी हैं। इन सभी को मैंनेसहेज कर रखा है। बहनों की जिंदगी में खुशियां लाना मेरा लक्ष्य है। आप सुखी हों, आपकामंगल और कल्याण हो। आपका जीवन सुखी हो। इसके लिए आपका भाई कोई कसर नहीं
छोड़ेगा।
=======================
नाबालिग को अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी अनीस खान पिता शेर मोहम्मद पठान उम्र 23 वर्ष ग्राम करनालीखेड़ा जिला मंदसौर को नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक- 31.12.2022 को पीडिता के पिता ने थाना अफजलपुर पर रिपोर्ट लिखाई कि उसकी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस द्वारा फरियादी की गुमषुदगी रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान किया गया जिसमें पीड़िता का पता चलने से दिनांक 15.01.2023 को आरोपी अनीस पिता शेर मोहम्मद के कब्जे से बाकरोल अहमदाबाद गुजरात प्लास्टिक की फेक्ट्री में बने मजदूरो के निवास से ताले लगे कमरे से पीड़िता को आरोपी की निषानदेही से उसके पास की चाबी से ताला खोलकर बरामद किया गया। बाद थाना वापसी पर पीड़िता से पूंछताछ की गई तो उसने बताया कि आरोपी अनीस उसकी मोटर साईकल पर मारने की धमकी देकर बिठाकर अहमदाबाद लेकर गया था जहां पर पूनम प्लास्टिक की फेक्ट्री में बने मजदूरो के कमरे में बंद कर पीड़िता के साथ कई बार उसकी मर्जी के विरूद्ध बलात्कार किया। पुलिस द्वारा आरोपी अनीस को गिरफ्तार किया गया । उक्त प्रकरण में विवेचक निरी. समरथ सीनम, उनि. पी.सी. मालीवाड द्वारा विवेचना करने के उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी अनीस खान को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।
=====================
संस्था सदस्य की मृत्यु पर उनकी धर्मपत्नी को कुटुम्ब सहायता राशि का इंदौर जाकर किया भुगतान
मन्दसौर। म.प्र. विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी साख मर्यादित मंदसौर के अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा बताया गया कि आर.के. निगम के निधन होने से उनके निवास स्थल इंदौर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुचित्रा निगम को संस्था द्वारा कुटुम्ब सहायता राशि अंशपूंजी, अनिवार्य संचय राशी 82 हजार 771 रू. का चैक द्वारा भुगतान श्री खूबचन्द शर्मा, पेंशनर्स एसोसिऐशन अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष साख संस्था राधेश्याम गुप्ता, संचालक प्रभुलाल कुमावत, सत्यनारायण मालवीय द्वारा किया गया। तथा श्रीमती सुचित्रा निगम को संस्था का सदस्य भी बनाया गया।
=================
आम आदमी पार्टी की मल्हारगढ़ विधानसभा स्तर की बैठक संपन्न
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि पयुर्षण महापर्व में प्रत्येक कार्य विवेक से करे। किसी का मन दुखाने का काम नहीं करे। किसी की हंसी नहीं उड़ाये। सहधर्मी भाई बहन जिनको जीवन व्यापन मंे तकलीफ है उनके हर संभव सहायता करे। कोई सहधर्मी भाई बहन अर्थ के अभाव में व्यापार व्यवसाय नहीं कर पा रहा है तो उसको मदद दे तभी हमारा पयुर्षण महापर्व मनाना सार्थक होगा।
धार्मिक क्रियाये करें-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि पयुर्षण महापर्व के प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व से लेकर संवत्सरी के दिवस तक कुल 17 प्रतिक्रमण 8 दिवस में प्रत्येक श्रावक श्राविकाओं को करने ही चाहिये। इसके अलावा सामायिक, स्वाध्याय एवं शास्त्र श्रवण के लिये भी समय देना चाहिये। प्रभु पूजा व प्रभु भक्ति के आयोजनों में भी श्रावक श्राविकाओं को 8 दिवस में सहभागिता करना ही चाहिये। व्याख्यान श्रवण के लिए भी अनिवार्य रूप से जाना चाहिये।
बच्चों को देंगे गिफ्ट- रूपचांद आराधना भवन में पयुर्षण पर्व के दौरान जो भी बच्चे (5 से 15 वर्ष आयु) 17 प्रतिक्रमण करेंगे। उन्हें श्री संघ के द्वारा दानदाताओं के सहयोग से गिफ्ट प्रदान किये जायेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे भी प्रतिक्रमण की क्रिया करे। धर्मसभा के पश्चात सोहनलालजी महेन्द्रकुमार चौरड़िया परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
———-
श्रावक श्राविकाये पापकर्म से दूर रहे, कर्मबंध से बचे- श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने शनिवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर भी कर्म बंध से मुक्त नहीं थे उन्हें भी पूर्व भव में किये गये पापकर्म का फल भुगतने पड़े। प्रभु महावीर ने जब दीक्षा ली उससे लेकर केवल ज्ञान की प्राप्ति तक साढ़े बारह वर्ष का समय उनका कठोर धर्मसाधना में बीता। इस दौरान कई उपसर्ग आये। संगम देव ने उन्हें कई कष्ट दिये। पशुपालक ग्वाले ने उनके कानों में तीखी नुकीली घास से उन्हें पीड़ा दी। लेकिन प्रभु महावीर ने अपना समभाव नहीं छोड़ा उन्हें अपना कर्म खपाने में साढ़े बारह वर्ष लगे।
सचित आहार पानी का उपयोग नहीं करे विवेक रखे- संतश्री अभिनवमुनिजी ने कहा िक सचित आहार का उपयोग नहीं करना चाहिये। पानी गर्म कर वापरना चाहिये। आहार ऐसा बनाओं कि कोई भी संत आये तो उसे गोचरी के रूप में ले जा सके लेकिन उसके ग्रहण करने से जीव हिंसा का दोष नहीं लगे।
मोबाइल का धर्मस्थान पर उपयोग न करे- संतश्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि धर्म स्थानों पर जाओ तो मोबाइल गाड़ी में ही छोड़ दो या घर रखकर जाओ। मोबाइल धर्म स्थान पर लाने से अनवरत मैसेज आते है उससे दूसरों की धर्म आराधना में बाधा उत्पन्न होती है।