अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

नगर में बढते नशे के अवैध कारोबार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ तोमर ने लिखा एसपी को पत्र

**************************
ठोस कार्यवाही की मांग की
मंदसौर। नगर व जिले में लगातार फैल रहे नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से युवा पीढी बर्बादी की ओर जा रही है इस गंभीर विषय को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को पत्र लिखा है। पत्र में डॉ तोमर  लिखा कि खुलेआम नगर में नशीले पदार्थों का कारोबार फल – फूल रहा है। पुलिस अधिकारी इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं ,इसके चलते कई नौजवान  असमय ही काल के मुँह में समा रहे है। सैकड़ो नौजवानों की जिंदगी बर्बाद हो रही है, कई घर बर्बाद हो रहे है। पत्र में बताया गया कि एमडीएम, स्मैक की पुडिया, गांजा आदि नशेले पदार्थ मंदसौर में आसानी से उपलब्ध हो रहे है। पुलिस निरकुशता की वजह से यह अवैध कारोबार दिन प्रतिदिन फलता फूलता जा रहा है। नशीले पदार्थो का सेवन करने वालों में 16 से 25 वर्ष के नवयुवक सामने आ रहे है।
पत्र के माध्यम से डॉ तोमर ने बताया कि अभी हाल ही मे कांग्रेस नेता शैलेन्द्रगिरी गोस्वमी के भतीजे की मौत नशे के कारण हुई थी उसके विडियों सामने आने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई विशेष कार्रवाई नहीं की। जिन मेडिकल दुकानो पर अवैध नशा सामग्री मिल रही है उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं की मंदसौर के ड्रग इंस्पेक्टर तो पूर तरह उदासीन नजर आते है। नगर में कुकुरमुत्ते की तरह खुल चुके कैफे पर भी समय – समय पुलिस द्वारा जांच की जाना चाहिए लेकिन यह भी नहीं हो रहा है। मेडिकल दुकानों के साथ – साथ यह कैफे भी नशे के अड्डे बन चुके है जो मंदसोर की युवा पीढी को बर्बादी के मार्ग पर ले जा रहे है।
शहर  कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने एसपी से ठोस कार्यवाही की मांग पत्र के माध्यम से की है। ताकि युवा पीढी के साथ – साथ उनके परिवारों को बचाया जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}