राष्ट्रीय परशुराम सेना के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली संपन्न
*******************************
गरोठ– 10 सितंबर मन्दसौर में ब्राम्हण समागम आयोजन को लेकर विप्र जाग्रति हेतु गरोठ में विशाल वाहन रेली का आयोजन रखा गया। वाहनरैली शामगढ़ से प्रारंभ होकर गरोठ पहुंची, गरोठ में नगर भ्रमण के पश्चात ब्राम्हण नेहरे पर सभा के साथ रैली का समापन हुआ। नगर में जगह जगह वाहन रैली का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। समस्त ब्राम्हण बंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी पंडित लखन व्यास चिकनिया द्वारा दी गई।
वही खड़ावदा में श्रीचारभुजा मंदिर पर सर्व ब्राह्मण समाज (गांव सिमरोल,खड़ावदा,रूपपुरा) की आवश्यक बैठक रखी गई, जिसमें आगामी 10 सितंबर 2023 रविवार को मंदसौर सर्व ब्राह्मण समाज सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए विप्र बंधुओं की सहमति प्राप्त की गई। और अधिक से अधिक संख्या में मन्दसौर कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया गया। बैठक में विद्यासागर जोशी, राजेंद्र जोशी, सत्यनारायण जोशी, नरेंद्र जोशी, भागीरथ जोशी, सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, महेश शर्मा, श्याम लाल शर्मा, ओमप्रकाश नागर, नरेंद्र नागर, अशोक नागर,मनोहर लाल नागर,धीरज शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, यशवंत जोशी,पवन नागर, तुलसी वल्लभ मेहता, महेंद्र मिश्रा,सजल मिश्रा, ओमप्रकाश मेहता, अंकित शुक्ला, यशवंत शुक्ला, विष्णु शुक्ला, ओमप्रकाश मेहता आदि उपस्थित रहे।