नारायणगढ पुलिस पुलिस का मानवीय कार्य
*****************************
सड़को पर लावारिश भटकते मुखबधीर युवक के परिजनो की तलाश कर, बस द्वारा परिजनों के पास इंदौर भेजा
मंदसौर। नारायणगढ की पुलिस को सूचना मिली की बण्डपिपलिया बालाजी मंदिर के पास आम रोड पर एक लड़का जो बोल, सुन नही सकता केवल इशारे कर रहा है जो रास्ता भटक गया है ऐसा प्रतित होता है सूचना पर डायल 100 ड्यूटीरत आरक्षक 812 नन्दकिशोर रेगर मय डायल 100 वाहन के तत्काल मोके पर पहुचे तथा उक्त लडका जो बोलने व सुनने मे असमर्थ है को साथ लेकर थाने पर लाया गहा जहा पर उक्त लडके से ईशारो मे पुछताछ करते उसने अपनी जैब से आधार कार्ड की प्रति निकालकर दी । जिसने उसका नाम बेटा पिता जोधन लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बिजरी पोस्ट जगधर जिला सागर (म.प्र.) का होना लिखा था।
जिस पर संबंधीत थाने पर सम्पर्क कर उक्त व्यक्ति के भाई नेता लोधी से सम्पर्क हुआ जिसके द्वारा बताया कि बेटा लोधी इन्दौर मे मजदुरी करने गया था जहा हमारे फुफा राजकुमार विश्वकर्मा रहते है जो राजकुमार विश्वकर्मा के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया गया जो राजकुमार द्वारा बताया कि यह गरीब व्यक्ति है। इसको बस के माध्यम से इन्दौर भेज दीजिये मे यहा पर सम्भाल लुंगा जो कि उक्त बेटा लोधी को बस के माध्यम से इन्दौर उसके परिजनो से मिलवाया एंव राह खर्च हेतु सहायता राशि दी गई। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जितेन्द्रसिह सिसोदिया, प्रआर. अनुपसिह, आर. 812 नन्दकिशोर रेगर, डायल 100 पायलेट शिवपालसिंह की सराहनीय भूमिका रही।