मल्हारगढ़मंदसौर जिला

मल्हारगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

***********************

मोहन सेन कछावा

मल्हारगढ़ में एवं आसपास के सभी गांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई सभी मंदिरों में श्री लक्ष्मीकांत भगवान का मंदिर चारभुजा नाथ पटेल मोहल्ला चारभुजा नाथ पोरवाल समाज राममोला मंदिर श्री रामचंद्र जी भगवान का मंदिर पुराना दशहरा मैदान चोमुखी महादेव मंदिर भवानी माता मंदिर मंदसौर रोड गीट वाले बालाजी का मंदिर सांवरिया सेठ का मंदिर हनुमान जी का मंदिर कुबेर देवता का मंदिर स्टेशन रोड मंशापूर्ण बालाजी मंदिर कालका माता मंदिर अंबा माता मंदिर बटकेश्वर महादेव मंदिर भंवानी माता मंदिर बुर्ज हनुमान मंदिर पीपलेश्वर महादेव मंदिर सभी मंदिरों पर राग रोगन किया गया विद्युत् रौशनी की गई और झाकिया बनाई गई भगवान को नवीन वस्त्र का श्रृंगार किया गया प्रातः सेही नगर के भक्तगण माताएं बहने युवा बुजुर्ग बच्चे सभी ना धोकर नवीन वस्त्र धारण कर मंदिरों के दर्शन के लिए निकल पड़े भगवान श्री कृष्ण की जयकारे लगा रहे थे और सभी मंदिरों में भक्ति के गीत गाए जा रहे थे जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ थी दिन भर दर्शन करते रहे रात्रि में ठीक 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर घंटे घड़ियाल ढोल की आवाज आने लगी सभी मंदिरों में महा आरतियां हुई और फिर सभी मंदिरों में पंजेरी की प्रसाद का वितरण किया गया

गांधी चौक में मटकी फोड प्रतियोगिता हुई-

स्थानीय गांधी चौक में महामृत्युंजय मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल के मुख्य आतिथ्य, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक की अध्यक्षता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रजापति के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई| अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि नगर के धार्मिक आयोजनों में गांधी चौक मित्र मंडल की अहम भूमिका रहती है आपने इस अवसर पर सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया| मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कालका माता मंदिर मित्र मंडल प्रथम ,,वीर तेजाजी मित्र मंडल द्वितीय,,एवं चौमेश्वर भोलेनाथ मंदिर समिति तृतीय स्थान पर रहे | प्रथम पुरस्कार स्वर्गीय भेरुलाल रजापत की स्मृति में प्रजापति परिवार द्वारा ,द्वितीय पुरस्कार श्री हरि पेट्रोल पंप एवं तृतीय पुरस्कार मंडल की ओर से प्रदान किया गया |यश ज्वेलर्स की तरफ से प्रथम टीम को एक चांदी का पेंडल भी दिया गया वही बजरंग अखाड़ा उस्ताद महेश बैरागी का भी मंडल की ओर से सम्मान किया गया |प्रतियोगिता का निर्णय नितिन शर्मा एवं राजेंद्र साहू ने किया |अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा ,मुकुल गोयल, सुनील बाफना ,राजेश खन्ना ,रौनक परिहार ,अनिल सोनी, नमन जैन आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अरुण जैन द्वारा व्यक्त किया गया|

युवा उत्सव समिति देवरा चौक के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी संजय रतनावत ,स्टेट बैंक के निलेश बैरागी, राजेंद्र तंवर, मेला समिति अध्यक्ष बाबूलाल मालेचा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय के आतिथ्य में किया गया | जिसमें चौमुखे श्वर महादेव मंदिर समिति प्रथम ,एवं वीर तेजाजी मित्र मंडल द्वितीय स्थान पर रहे| पुरस्कार संजय रतनावत, निलेश बैरागी, राजेंद्र तंवर एवं नितिन शर्मा की ओर से प्रदान किए गए |इस अवसर पर बजरंग अखाड़ा उस्ताद महेश बैरागी को भी सम्मानित किया गया |प्रतियोगिता का निर्णय नितिन शर्मा एवं राजेंद्र साहू ने किया अतिथियों का स्वागत आयोजन कमेटी के प्रमुख डॉ विजय राठौर, गिरीश मालवीय ,राहुल राठौर ,अनिल गवरी, नीलेश शर्मा, जीतू लील ,कान्हा ,गोलू राठौर आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन राहुल लील द्वारा किया गया|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}