आपके अध्यक्ष आपके द्वार,वार्ड एक व दो में निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताए मिली
*******************************
दो अस्थाई सफाई कर्मचारियों को किया निलंबित
शामगढ़-आपके अध्यक्ष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुक्रवार को अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने जनसुनवाई शिविर शामगढ़ वार्ड 1व 2 में लगाया! निरीक्षण के दौरान वार्ड 1 में सफाई व्यवस्था से वार्ड वासी असंतुष्ट दिखे
मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने दो अस्थाई कर्मचारी जिनकी ड्यूटी वार्ड में लगी हुई थी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उनको तुरंत निलंबित कर दिया गया
वार्ड में क्रैकल टाइल्स लगाने के भी अध्यक्ष ने निर्देश दिए
वार्ड नंबर 1 व 2 में वर्षों पुराने सार्वजनिक शौचालय की वजह से भारी गंदगी और दुर्गंध फैल रही थी!वार्ड वासियों के आग्रह पर कविता नरेंद्र यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए आज ही शौचायलयों को तोड़ने के निर्देश जारी कर दिए
अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने वार्ड वासियों से हाथ जोड़कर सविनय निवेदन किया कि अपना संपत्तिकर जलकर का समय पर भुगतान करें अपने घर के आसपास गंदगी ना फैलाएं कूड़ा नालियों में ना फेके सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें घर पर डस्टबिन रखे और उसे कचरा उठाने की गाड़ी में ही खाली करे
वार्ड में अन्य और कोई समस्या नहीं देखी गई वार्ड वासियों ने अध्यक्ष का स्वागत किया और इस अभिनव (आपके अध्यक्ष आपके द्वार) प्रयास की प्रशंसा भी की