भारतीय किसान संघ द्वारा सुवासरा में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
******************************
सुवासरा-विकास कई दिनों से अनावृष्टि से किसानों की फसल खराब होने से 6,4 के तहत राहत राशि किसानों के खातों में डाली जाए,
नहर योजना को शीघ्र चालू किया जाए और अपूर्ण कार्य को पूर्ण कर किसानों को तत्काल नहर का पानी उपलब्ध करवाया जाए
किसानों को 14 घंटे नियमित बिजली मिले सुवासरा क्षेत्र में संपूर्ण मेंटेनेंस का कार्य अपूर्ण है कई जगत तार बहुत ही नीचे उन्हें तत्काल सही किया जाए
गरोठ से उज्जैन फोर लाइन मार्ग पर तरनोद बोरखेड़ी मार्ग की ब्रिज की ऊंचाई बहुत कम है जिससे जेसीबी वह अन्य भारी वाहन निकालने में किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ब्रिज की ऊंचाई अधिक की जाए।
शीघ्र इन मांगों पर अमल नहीं हुआ तो अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग का घेराव कर करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की होगी इस अवसर पर ज्ञापन तहसीलदार सुवासरा को दिया इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया जिला गरोठ प्रमुख कृपाल सिंह सोलंकी सीताराम जिला प्रभारी रघुनंदन पाटीदार कृपाल सिंह परिहार भगतराम पाटीदार सहित कई किसान ज्ञापन देने मैं मौजूद थे।