श्री चम्बलेश्वर महादेव के यहा विशाल कावड़ यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया
=======================
गांव करण्डिया में चंबल नदी के तट पर विराजमान श्री चम्बलेश्वर महादेव के यहा विशाल कावड़ यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया बेलारा से शिव भक्त श्रद्धालुओं द्वारा डीजे बाजे के साथ विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें गांव के द्वारा जगह-जगह स्वागत एवं स्वल्पाहार एवं पानी चाय की व्यवस्था की गई एवं आसपास के क्षेत्र की जनता एवं शिव भक्तों की विशाल जमावड़ा हुआ जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ निवासी बैलारा द्वारा विशाल भंडारा रखा गया जिसमे आसपास के क्षेत्र के शिवभक्तो मे उत्साहित का माहौल देखा गया आज सावन मास के अधिक मास की अमावस्या थी जिसको लेकर बाबा चम्बलेश्वर महादेव को चल चढ़ा कर अच्छी बारिश की कामना की गांव के लोगों में अति उत्साहित है आगामी श्रावण मास का सोमवार को आसपास के जो भी कावड़ यात्रा लेकर आना चाहते हैं उनका स्वागत के लिए पूरा गांव उत्साहित रहेगा ऐसे हमारे गांव और चम्बलेश्वर महादेव की महिमा बढ़ेगी। पुनःगाँव बेलारा वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार