मंदसौर जिलासीतामऊ
पूर्व सैनिकों का विद्यार्थियों ने किया सम्मान

*********************
सीतामऊ। श्री जे.के. पब्लिक स्कूल सीतामऊ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छोटी काशी के समस्त पूर्व सैनिकों का विद्यार्थियों के हाथों सम्मान किया गया।
विद्यालय स्टाफ एवं छोटे-छोटे बच्चों ने सैनिकों के सम्मान में सभी को गुलदस्ता और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया की भूतपूर्व सैनिकों को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश और जोश में रहे। जिला सचिव भूतपूर्व सैनिक श्री भगवतसिंह सिसोदिया, महेंद्र जोशी और महेश राठौर ने आभार माना।
इनका किया सम्मान- 1987 में रिटायर्ड महावीर परसाई, जिला सचिव भगवतसिंह सिसौदिया, बनवरसिंह मुवाला, दीपक सोनी, दिलीप जामलिया, महेंद्र जोशी, महेश राठौर लदुना, राजेश नागदा, बादरसिंह जादौन, प्रेमकुमार सोलंकी बीएसएफ, मनोज बंबोरिया, नरेंद्र बिलोदिया (ऑन सर्विस) आदि पूर्व सैनिकों को सम्मान किया।
विद्यालय स्टाफ एवं छोटे-छोटे बच्चों ने सैनिकों के सम्मान में सभी को गुलदस्ता और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया की भूतपूर्व सैनिकों को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश और जोश में रहे। जिला सचिव भूतपूर्व सैनिक श्री भगवतसिंह सिसोदिया, महेंद्र जोशी और महेश राठौर ने आभार माना।
इनका किया सम्मान- 1987 में रिटायर्ड महावीर परसाई, जिला सचिव भगवतसिंह सिसौदिया, बनवरसिंह मुवाला, दीपक सोनी, दिलीप जामलिया, महेंद्र जोशी, महेश राठौर लदुना, राजेश नागदा, बादरसिंह जादौन, प्रेमकुमार सोलंकी बीएसएफ, मनोज बंबोरिया, नरेंद्र बिलोदिया (ऑन सर्विस) आदि पूर्व सैनिकों को सम्मान किया।