मनासानीमच

आप के गुर्जर ने कहा हवा में एक हजार रूपए, देने से पहले हर बहना से गैस पर लूट चालू

============

मनासा। विधानसभा क्षैत्र में लूट, लाडली बहन योजना से पहले गैस सिलेंडर पर बड़ते दामों, खाद, फसल बीमा फसल मुआवजा, भावांतर और विकास पर आम आदमी पार्टी के पूर्व विधांससभा प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया की प्रदेश से लेकर विधान सभा में बंदर के हाथ उस्तरा जैसी कहावत साबित कर दी है मनासा मे चल रही लूट की दुकानें जहा देखो वहा आम जन को बट्टे पटक कर नकली किसान हितैषी झूठ फरेब कालाबाजारी बिचौलिए सत्ता के दलाल आम जन को डर दबाव में खुद के द्वारा लूट को विकास कहने वाले अंग्रेजो के गुलामों ने अंग्रेजो से अधिक लूट करने वाले आमजन को कहां नहीं लूटा सत्ता में आने से पहले किए गए वादे और बिकाऊ कांग्रेस 15 माह के कार्यकाल में नेताओ को जूते मारने की बाते हवा में रही परन्तु नकली विकास यात्रा में उसका जवाब आमजनता ने दिया नक़ली विकास यात्रा में पंचायती चुनाव के बाद से पूरे क्षेत्र में विकास पागल सा हो कर गुम रहा पर विकास नही हुआ। कई विभागों में 2,3,4 माह का वेतन अधिकारियों कर्मचारियों को नही दीया नकली किसान हितेषी सरकार द्वारा किसानों को खाद के कट्टे डीएपी 1150 के 1900 और यूरिया 267.50 का कट्टा 400 रु में देने वाले नकली किसान हितैषी और सरकार से किसानो को 2015 के बाद से ही आज तक किसानों को फसल बीमा फसल मुहावजा 19 ही दिया 4 साल का फसल बीमा फसल मुहावजा नही दिया किसानों को फसलों में सयाबीन उड़द गेहूं मसूर रायडे का भावांतर नही दिया गया वात करते है विकास का जीतने भी बेईमान झुमला पार्टी के नए नए विधायक सांसद बने सभी ने कालिया खो डेम, पिरखो डेम, बख्तुनी का डेम, करनपुरा से रावलीकुई पाइप लाइन हो इनके नाम से चुनाव जीते और गंगाबावादी खानखेड़ी उत्थान जेसी योजना का कमीशन डकार कर सिहस्थ में यहा कि पंडुपिया लेकर गए जिनके नए बिल लगाकर इन लुटोरो ने डकारे है जिस प्रकार खिमला जल योजना को वर्तमान विधयक अपनी वाह वाही बता बता कर नकली विकास यात्रा में झूमते हुए लाडली बहन योजना की बात कर रहे है योजना तो हवा में है और गैस की टंकी के दामो पर विकास किया हैं क्या इसके लिऐ भी जिम्मेदार बनेंगे कितना और कहा तक लोटेगे अब इस लूट का अंत आनेवाले चुनाव मे आमजनता और नियातखोर नेताओ का होगा जिसमे आम आदमी पार्टी की जीत निश्चित हो कर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी जिसमे आम आदमी की ग्राम कमेटी नगर कमेटी के माध्यम से सरकार में आमजन की भागीदारी होगी और आम जनता सरकार चलाते हुए आम जानता से लूटा गया रुपया इन भ्रष्ट नियत खोर नेताओ से वसूली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}