कुए पर गया युवक की 3 दिन बाद लाश खाल मे तेरती दिखी

******************************
सम्भावना जताई जा रही की युवक खाल मे मच्छी पकडने गया होगा
युवक की मोत केसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा
टकरावद(पंकज जैन)
-नारायण्गढ़ थाना क्षेत्र के बुढा चौकी के गाव मंशाखेडी निवासी कारुलाल पिता धूरिलाल बंजारा उम्र 35 वर्ष बुधवार को सूबह 10 बजे घर से कुए की बोलकर गया लेकिन घर नही लोटा जिसकी लाश आज शुक्रवार सुबह उसके कुए के पास खाल मे तेरती दिखी सम्भवत यह युवक मच्छी पकड़ने गया होगा जहा वह डूब गया होगा युवक की लाश दिखती ही बुढा चोकी पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहूच कर लाश को खाल से बाहर निकालवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा युवक घर से कुए जाने की बोल कर गया था जब घर नही लोटा तो परिजनो ने कुए जाकर उसकी तलाश की तो कुए से दुर ही उसकी मोटरसाईकिल पडी थी जिस पर उसका पेन्ट टंगा था लेकिन कारूलाल कही नही दिखा तो उसकी सूचना बुढा पुलिस को दी थी व कुए व कुए के पास खाल मे उसकी तलाश की थी लेकिन कोई पता नही चला व आज शुक्रवार सूबह जब परिजन फिर तलाश करने गए तो उसकी लाश खाल मे तेरती दिखाई दी