
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नगर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव स्थापना के साथ भव्य महोत्सव का शुभारंभ। चंपा बाजार में गणपति जी महाराज की स्थापना के बाद महिला भजन कीर्तन का आयोजन किया गया चंपा बाजार में ललित सोनी के निवास के बाहर पूर्वजों के जमाने से गणपति जी की प्रति वर्ष अनुसार स्थापना सोनी परिवार के द्वारा की जाती है। इस वर्ष भी भगवान सिद्ध विनायक गणपति जी कि धुमधाम के साथ भव्य स्थापना कि गई।
इस अवसर पर नगर पटेल राजेंद्र पटेल पत्रकार दशरथ नागदा मनोज खाबिया विनोद पोरवाल सबने आरती कर गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया।
भजन कीर्तन करने वाली महिलाओं में बुआ जी ने बताया हमारे गांव की बेटियां गंगवाल परिवार की दोनों बेटियों ने भजन कीर्तन में बढ़िया भजन गाए उनकी नगर में प्रशंसा हो रही है ऐसी होनर बेटियों ने नगर में शोभा बढ़ाई ।
धर्म के प्रति आस्था जगा दी ऐसी बेटियों के माता-पिता धन्य है ललित सोनी के द्वारा भजन कीर्तन के बाद भक्तजनों में प्रसाद वितरण की गई।