भक्ति/ आस्थागरोठमंदसौर जिला
ढोल बैंड बाजा के साथ भगवान ठाकुर जी का बेवान निकला

ढोल बैंड बाजा के साथ भगवान ठाकुर जी का बेवान निकला,,,
खड़ावदा निप्र ।ग्राम रामनगर में ढोल ग्यारस के अवसर पर श्रीराम व चारभुजा मंदिर से भगवान ठाकुर की पालकी लेकर पूरे गांव के भ्रमण कराकर बैंड बाजा एवम आतिश बाजी के साथ शीतला माता मंदिर होकर, हनुमान जी मंदिर परिसर के पास कुएं पर पहुंचकर भगवान को स्नान कराया गया,आरती की गई एवम प्रसाद वितरण की गई । तत्पश्चात ठाकुर जी की पालकी को श्रीराम मंदिर पर लाया गया ।इस अवसर पर पूरे गांव के महिला एवम पुरुष की अधिक संख्या में उपस्थिति रही।