नर्सिंग कि छात्रा कुसुम ने जब उठाया ये खौफनाक कदम तो सहम उठे रहवासी

****************
मंदसौर शहर का संजीत नाका और 20 साल की कुसुम, जब उठाया ये खौफनाक कदम तो सहम उठे रहवासी, सूचना मिलते ही दौड़ी पुलिस, मल्हारगढ़ के मगराना से नर्सिंग करने आई थी युवती मन्दसौर शहर के संजीत नाके पर किराए से रूम लेकर रह रही एक नर्सिंग छात्रा ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फ़िलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। घटना की जानकारी मिलते शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
शहर कोतवाली एएसआई हुकुम सिंह ने बताया कि शहर के श्री जी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कर रही कुसुम पिता कारूलाल लोहार उम्र 20 वर्ष जोकि संजीत नाका क्षेत्र में किराए से रह रही थी। युवती मगराना तहसील मल्हारगढ़ की रहने वाली है। युवती ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।