मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान अंतर्गत नर्मदापुर मंडल के शक्ति केंद्र में विस्तारक श्रीमती राठौर व श्रीमती कोठारी ने बैठक ली व जनसंपर्क किया

**********************
भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत शक्ति केंद्र क्र.4 के बूथ 93, 94, 95, 96, 97, 98, 99, 100 एवं शक्ति केन्द्र क्रमांक 5 के वूथ क्रं. 25, 26, 27, 28, 29, 101, 102, 103 पर अल्प कालीन विस्तारक सुशीला राठौर एवं अनिता कोठारी ने बंटी परिहार के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसंपर्क किया।
मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, प्रदेश सह संयोजक दिनेश तिवारी, वरिष्ठ नेता निर्भय गुरूजी ने संबोधित किया।
इस दौरान शक्ति केंद्र 4 के विस्तारक रजनी यादव एवं प्रभारी संतोष मीना वहीं शक्ति केन्द्र 5 के विस्तारक सुमित गौर एवं प्रभारी प्रवेश सोनी ने बूथों पर मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर संपर्क से समर्थन अभियान को लेकर घर घर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में लाड़ली बहना, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से संपर्क किया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित, उपाध्यक्ष चंदन साहा, पार्षद संदीप ठाकुर, जिला संयोजक वंदना दुबे, रामजीवन बकोरिया, युवा मोर्चा महामंत्र दुर्गेश मिश्रा, उपाध्यक्ष जसवीर बावरा, वीरू पटवा, प्रशांत श्रीवास, हर्ष सराठे सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।