मुवाझर माता (मुवाला) में नौ कुण्डीय यज्ञ कन्या पूजन महाप्रसादी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

मुवाझर माता (मुवाला) में नौ कुण्डीय यज्ञ कन्या पूजन महाप्रसादी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
लदुना। समीपस्थ ग्राम पंचायत मुवाला अंतर्गत श्री मुवाझर माताजी मंदिर प्रांगण में 03 अप्रैल से मेले में सुंदरकांड, 4 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 5 अप्रैल को कन्या पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर मुवाला श्री मुवाझर सामाजिक एवं जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष अर्जुन गहलोत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 वा विशाल भंडारा एवं कन्या पूजन का आयोजन माता के दरबार में किया जाएगा।साथ ही मेले में 4 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें देश के ख्यातनाम कवि कविता पाठ करेंगे।समिति ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तों से मेले में आने और कवि सम्मेलन सुनने की अपील की।साथ ही 5 अप्रेल को कन्या पूजन और भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा,जिसमे माता के हजारों भक्त प्रसाद पावन करेंगे।समिति के सदस्यों अनिल धनगर बंटी व्यास वंदना सेन उज्ज्वल घाटिया सुखदेव पाटीदार महिपाल सिंह दिनेश हरगोड़ बलराम हरगोड़ डॉ केलास द्विवेदी नंदलाल आंजना अशोक गेहलोद ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम सफल बनावे