मंदसौरमंदसौर जिला
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने 31 तपस्वियों का किया बहुमान

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा दिवाकर स्वाध्याय भवन नईआबादी में 31 तपस्वियों का बहुमान किया गया। जिसके लाभार्थी शालिनी-संजय जैन (श्वेता) लोढ़ा परिवार थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, उपसंयोजक श्री अशोक मारू, सुश्राविका श्रीमती आशा मुरड़िया, सुषमा नाहटा एवं ललिता लोढ़ा मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्लवलन कर किया। नवकार मंत्र एवं क्षमा गीत सहमंत्री श्वेता नितेश जैन एवं अमिता मुरड़िया ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत सहमंत्री प्रीति अग्रवाल, नेहा भंडारी, पद्मा मेहता, शिखा कियावत एवं सुनीता कोठारी (बारदान वाले) ने किया। सभी अतिथियों ने तपस्वियों की अनुमोदना एवं क्षमा याचना की।
स्वागत भाषण महामंत्री राखी नाहर ने दिया। क्षमा व तपस्या पर नृत्य अर्पणा जैन, श्रुति पालरेचा एवं प्रतीक्षा जैन ने किया। धार्मिक तंबोला गेम, मंत्री पूनम गांधी एवं सहमंत्री रीना चंडालिया ने खिलाया।
तपस्वियों का स्वागत प्रेमलता मिण्डा, शारदा पंचोली, पुष्पा रांका, रजनी भटेवरा, नीता जैन, कल्पना संघवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति जैन व प्रेरणा भंडारी ने किया एवं आभार शिखा कियावत ने माना। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शशि मारू, जमना बाफना, सुनीता बंडी, आशा चौधरी, प्रीति जैन, विनिता सिंघवी भी उपस्थित थे।
बच्चों के नाटक को सभी ने सराहा– रामटेकरी पाठशाला के बच्चों द्वारा ‘‘फास्ट फूड से नाता तोड़ो, सात्विक भोजन से नाता जोड़ो’’ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की। नाटक का संकलन रानु कुदार ने किया एवं नाटक का संचालन मीना पारख ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्लवलन कर किया। नवकार मंत्र एवं क्षमा गीत सहमंत्री श्वेता नितेश जैन एवं अमिता मुरड़िया ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत सहमंत्री प्रीति अग्रवाल, नेहा भंडारी, पद्मा मेहता, शिखा कियावत एवं सुनीता कोठारी (बारदान वाले) ने किया। सभी अतिथियों ने तपस्वियों की अनुमोदना एवं क्षमा याचना की।
स्वागत भाषण महामंत्री राखी नाहर ने दिया। क्षमा व तपस्या पर नृत्य अर्पणा जैन, श्रुति पालरेचा एवं प्रतीक्षा जैन ने किया। धार्मिक तंबोला गेम, मंत्री पूनम गांधी एवं सहमंत्री रीना चंडालिया ने खिलाया।
तपस्वियों का स्वागत प्रेमलता मिण्डा, शारदा पंचोली, पुष्पा रांका, रजनी भटेवरा, नीता जैन, कल्पना संघवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति जैन व प्रेरणा भंडारी ने किया एवं आभार शिखा कियावत ने माना। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शशि मारू, जमना बाफना, सुनीता बंडी, आशा चौधरी, प्रीति जैन, विनिता सिंघवी भी उपस्थित थे।
बच्चों के नाटक को सभी ने सराहा– रामटेकरी पाठशाला के बच्चों द्वारा ‘‘फास्ट फूड से नाता तोड़ो, सात्विक भोजन से नाता जोड़ो’’ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की। नाटक का संकलन रानु कुदार ने किया एवं नाटक का संचालन मीना पारख ने किया।