नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 17 जून 2023

कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन*
*17 जून को मेघपुरा चारभुजा धर्मशाला व 18 को तुमड़िया (जाट) में होगा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन*
*जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित सहित अनेक नेता रहेंगे उपस्थित*
जावद। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस निरंतर रणनीति बना रही है। जावद विधानसभा में कॉंग्रेसजन आगामी चुनाव को लेकर उर्जा से भरपूर नजर आ रहे है । कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहा है । जावद में विगत बैठकों से जो सार निकला है उसमें कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है सभी ने भी दृढ़ संकल्प लिया है कि इस बार जावद सहित पूरे प्रदेश में कॉंग्रेस का परचम लहरायेगा और कॉंग्रेस दमदारी से सरकार बनायेगी। वहीं कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी संकल्प किया है कि वे अब किसी भी गुटबाजी का शिकार नहीं होंगे। कार्यकर्ता पार्टी की नींव है इसीलिए इस बार कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझने उनकी पीड़ा जानने व उनसे विचार जानने के लिए कांग्रेस द्वारा एक के बाद एक सफल आयोजन जावद विधानसभा में किये जा रहे है । इसी कड़ी में जावद विधानसभा में जावद एवं रतनगढ़ ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 17 जून व 18 जून को अलग अलग जगहों पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें जिला कॉंग्रेेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़ सहित अनेक वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेेंगे।
जावद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव व रतनगढ़ ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष गोपालसिंह सांडा ने जानकारी देते हुए एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया शनिवार 17 जून को जावद विधानसभा के अंर्तगत आने वाले मेघपुरा चारभुजा धर्मशाला अठाना क्षेत्र में व 18 जून रविवार को रतनगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले तुमड़िया चौराहा (जाट क्षेत्र) में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है। ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष जावद ओमप्रकाश राव ने बताया कि मेघपुरा चारभुजा धर्मशाला (अठाना क्षेत्र) में शनिवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है वहीं रतनगढ़ ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष गोपालसिंह सांडा ने बताया कि तुमड़िया चौराहा (जाट) में प्रातः 11 बजे कॉग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है। उक्त दोनो जगहों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़ सहित कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजनता और मतदाताओं से विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही नारी सम्मान योजना के साथ 500 रूपये में गैस, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त 200 यूनिट तक आधा बिल, पेंशन योजना, आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। चुनाव पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर जनहितैषी योजना लागू करने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत नारी सम्मान योजना के साथ ही कांग्रेस पार्टी की आगामी विभिन्न जनहितैषी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा बनाने हेतु भी विचार विमर्श किया जाएगा।
रतनगढ ब्लाक मण्डलम अध्यक्ष- भवरलालजी सोलंकी रतनगढ़, गीतालालजी जाट, अर्जुन धाकड आलोरी, सत्यनारायण पाटीदार डिकेन, अजय नागोरी दडौली, राजकुमार प्रजापत मोरवन, मण्डल अध्यक्ष ब्लाक जावद – राजेश पाटीदार लासूर, दिनेश वैद्य सरवानिया महाराज, – दिनेश बैरागी बावल नई, राजेश राठौर जावद, महेश वर्मा अठाना, डूंगरसिंह राजपूत सरोदा, पारस जैन खोर, गोरीलाल धाकड नयागांव, गजेन्द्रसिंह जोशी सुवाखेड़ा, ब्लाक सिगोली मण्डल अध्यक्ष-. बालकिशन धाकड़ कदवासा, अशोक जैन धनगाव, सुनील जैन झांतला, राजेश भंडारी सिंगोली, शोकीन धाकड़ कांकरिया तलाई,  शिवराज गुर्जर ताल, सेक्टर अध्यक्ष सिंगोली – दिनेशजी धारडी, राकेश राठौर कदवासा, सुनील धाकड़ भंवरजी की खेड़ी, अशोक जैन धनगांव, विष्णु धाकड़ फुसरिया, कमलेश धाकड़ पटियाल, गोपाल धाकड़ झांतला, राधेश्याम धाकड़ शहनातलाई, हुसैन रफीक मंसुरी किशनपुरा,सत्यनारायण बैरागी सिगोली, रितेश सेठिया सिंगोली, अशोक धाकड ताल, भागचन्द कोज्या, रामप्रसाद शर्मा कांकरिया तलाई, अनिल धाकड़ उमर, सेक्टर अध्यक्ष रतनगढ़- प्रताप वर्मा रतनगढ़ श्यामलाल जोशी डोराई, संजय जायसवाल जाट, प्रहलाद धाकड़ जाट ग्रामीण, फतेहलाल धाकड आलोरी, हेमराज गुर्जर देहपुर, मोहनलाल जी डिकेन, महेश सोनी सुठोली, सुरेश जाट दड़ोली, सुरेश पाटीदार निलिया, अमरसिह दायमा मोरवन, रायसिह गुर्जर बसेड़ी भाटी, सेक्टर अध्यक्ष जावद – डॉ. नानालाल रावत धामनिया, उदयराम प्रजापत बागरेड़, अशोक सरवानिया महाराज, गोपाल आमली भाट, पारसजी बावल नई, बलवन्त जाट रूपपुरा, पवन संघवी जावद, विजय तिवारी जावद, विनायक भट्ट अठाना, मदन टेलर तारापुर, किशनलाल धाकड़ सरोदा, अभिलाष जटिया गुजरखेड़ी सांखला, सतीश शर्मा खोर, दिनेश धाकड़ सरवानिया मसानी, घनश्याम शर्मा नयागांव, राजेन्द्र केशरपुरा, यशपाल भटेवरा सुवाखेड़ा, अनिल पाटीदार मोड़ी आदि ने सम्मेलन को लेकर जावद व रतनगढ़ ब्लाक के मण्डलम, सेक्टर के समस्त पदाधिकारियों, सहित कॉंग्रेस के दोनो ब्लाकों के विभिन्न संगठनों जिला पदाधिकारी ब्लाक पदाधिकारी, युवा कॉंग्रेेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला संगठन, पिछड़ा वर्ग संगठन, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित कॉंग्रेेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समस्त कांग्रेसजनों व आमजनता से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें एवं अपने सुझाव देने के साथ ही अपने विचार रखें।

 

===========================

संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर का नया बैनर लगाने पीजी कॉलेज में एनएसयूआई ने दिया धरना, प्राचार्य कक्ष में गांधीवादी गीत गाया’
’पीजी कॉलेज के अन्य सारे बैनर बदल दिए पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का पुराना बैनर नहीं बदलना ओछी मानसिकता का परिचय’

नीमच। पीजी कॉलेज नीमच में शुक्रवार को युवा कांग्रेस व एनएसयूआई छात्र नेताओं ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर का नया बैनर लगाने के लिए प्राचार्य कक्ष में गांधीवादी गीत गाने के साथ कॉलेज परिसर में धरना दिया।
युवा कांग्रेस के जिला महासचिव लोकेश यादव एवम् एनएसयूआई कॉलेज परिसर अध्यक्ष राकेश गुर्जर द्वारा बताया गया की प्राचार्य को पूर्व से कई बार अवगत कराने के बाद भी डॉ भीमराव अम्बेडकर का बैनर नहीं लगाया गया जबकि कॉलेज परिसर में अन्य सारे बैनर नए लगाए जा चुके। जानबूझकर संविधान निर्माता भीमराव जी अंबेडकर का बैनर नया नहीं बनवाया जा रहा है। छात्र नेताओं ने कहा की भीमराव अंबेडकर जी का अपमान सहन नहीं किया जायेगा। कॉलेज परिसर में छात्र नेताओं ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरना दिया एवम कॉलेज प्रशासन को सद्बुद्धि आए इसलिए रघुपति राघव राजा राम सबको सन्मति दे भगवान गीत भी गाया ।  इस अवसर पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस लोकेश यादव,मनीष कदम, कॉलेज परिसर अध्यक्ष राकेश गुर्जर, गुणवंत मेघवाल, दिगेंद्र गुर्जर,देवकिशन,अनिल गुर्जर,दीपक भट्ट,बाली गुर्जर, कुशाल गुर्जर,नरेश गुर्जर,वैभव शर्मा,मनीष नागदा,गौरव सोलंकी,निलेश मेघवाल,विक्रम सहित अनेक युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

================================

बजरंग दल विहिप कार्यकर्ताओं के साथ अशालीन व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो विहिप करेगा उग्र आंदोलन – विश्वकर्मा
बीते कल इंदौर के पलासिया चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों पर पलासिया थाना पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बीते कई दिनों से विहिप बजरंग दल द्वारा इंदौर शहर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, शहर में कई पब एवं बार चल रहे हैं जो की देर रात तक चालू रहते हैं, इन पदों में लड़कियों की एंट्री निःशुल्क भी रहती है तथा लड़कों को शुल्क लेकर एंट्री दी जाती है। इन पब और बारों में कम उम्र के लड़के-लड़कियों को भी शराब परोसी जाती है।
बीते कल नशाखोरी बढ़ते अपराध और बजरंग दल कार्यकर्ता पर की गई झूठी एफ. आई. आर. के विषय को लेकर बजरंगदल कार्यकता थाना पलासिया पर पहुंचे थे, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बसों में भरा गया तथा गिरफ्तारी करने के बद शेष बचे संगठन के विभाग स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को टारगेट करके लाठियों से पीटा ।
हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद्, बजरंगदल पूरे मालवा प्रांत में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन- प्रशासन की रहेगी।
इसी विषय को लेकर विश्व हिंदू परिषद नीमच मंदसौर विभाग मंत्री अनूपाल सिंह झाला ने भी इंदौर के घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता समाज सुधार के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और अगर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी इस पुनीत कार्य के लिए अपने हाथ में लाठियां लेना पड़ी तो हम लाठियां लेने से नहीं चूकेंगे, चाहे सामने कोई भी हो ।
श्री झाला ने नीमच मंदसौर जिले के कुछ पुलिसकर्मियों के बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नीमच मंदसौर में भी लव जिहाद, लैंड जिहाद, नशे का कारोबार  करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करें, साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रति सौहार्द पूर्ण बर्ताव रखें अन्यथा विहिप पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा ।
अनुपाल सिंह झाला
विहिप विभाग मंत्री
नीमच मंदसौर विभाग
===============================

जिले के सभी गांवों में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना सेना गठित की जाये-श्री चौहान 

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान की अध्‍यक्षता में जिला साधारण सभा की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 16 जून 2023 जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान (शिवाजी) की अध्‍यक्षता में जिला पंचायत की साधरण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विद्युत विभाग, वाटरशेड परियोजना, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी ग्रामों में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहना सेना गठित की जाए। आंधी,तुफान के कारण जिन गांव में पोल गिर गये है। उन्‍हें ठीक करवाया जाए और केबल खराब होने से विद्युत आपूर्ति की समस्‍या का प्राथमिकता से समाधान करवाया जाए। खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों व्‍दारा विद्युत कार्यालय तक लाने का परिवहन व्‍यय संबंधित ग्रामीणों को भुगतान किया जाये। इस संबंध में सार्वजनिक स्‍थानों और विद्युत विभाग के कार्यालयों में सूचना भी प्रदर्शित की जाए। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधीक्षण यंत्री विद्युत, जिला श्रम अधिकारी, जिला आपूर्ति  अधिकारी, के विरूद्ध नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने अनुशानात्‍मक कार्यवाही के निर्देश दिए। पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत नहीं करने पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के विरूद्ध नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के निर्देश दिए। 

       जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गौशाला में विघुत कनेक्‍शन नही है वहॉ कि टीएस बनाई जाए। टीबी मुक्‍त भारत अभियान के तहत जिले में 1170 टीबी के मरीजों की सूची आशा कार्यकर्ता, एएनएम, को दी जाकर नीमच जिले को 31 दिसम्‍बर 2023 तक टीबी मुक्‍त किया जाए, इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। आंगनवाडी भवन में विद्युत एवं पंखे की व्‍यवस्‍था ग्राम पंचायत से की जाए। लाडली बहना की सूची ग्राम पंचायत में चस्‍पा की जाए और जनप्रतिनिधियों को भी एक सूची उपलब्‍ध करवाई जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया कि वाटरशेड परियोजना फुलपुरा में प्रदेश का पहला क़षक उत्‍पादक संगठन का गठन किया गया है। परियोजना में बीज का छिड्काव कर लगभग तीन हजार पौधे तैयार किए गए है। उन्‍होने लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को उपलब्‍ध करवाई राशि से सात दिवस में कार्य पूर्ण करवाए जाने के निर्देश ईई पीएचई को दिए। 

       बैठक में जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड्,जनपद पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती शारदादेवी धनगर,जिला पंचायत सदस्‍य,श्रीमती मंजूबाई मांगीलाल, श्रीमती सुगनादेवी पूरणमल अहीर, सुश्री मनीषा धाकड, श्री तरुण बाहेती, श्रीमती धापूबाई श्‍यामलाल वसीटा, श्रीमती नखरादेवी आर सागर कछावा, श्रीमती लता मनीष पोरवार, श्रीमती टीना परमेशवर दडिंग, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर, एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}