मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 17 जून 2023

ई – ग्रन्थालय साफ्टवेयर का प्रशिक्षण
 शासकीय राजीव गांधी  स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के ग्रन्थालय विभाग द्वारा  ई – ग्रन्थालय  साफ्ट वेयर का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाक 14.6.2023 को मध्यप्रदेश के स्टे्ट प्रोजेक्ट डायरेक्टोरेट राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान रूसा और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशाअनुसार किया गया जिसमे मंदसौर जिले के समस्त ग्रंथपाल की सक्रिय सहभागिता रही प्रशिक्षण का उद्धघाटन प्राचार्य डॉ . एल .एन शर्मा द्वारा किया गया प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सुश्री मेघा सिंह  ग्रन्थपाल के द्वारा दिया गया जिसमें डॉ के विभिन्न मॉड्यूल पर  विस्तार से प्रायोगिक एवं तकनीकी बिन्दुओ पर प्रशिक्षण दिया गया   तथा जिले के  समस्त महाविद्यालय के ग्रन्थपाल को ई-ग्रन्थालय के क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए
=====================

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मंदसौर में वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

मन्दसौर 16 जून 23/ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मंदसौर में वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया । इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय कुमार मोदी, आरबीआई सहायक महाप्रबंधक श्री जसविंदर सिंह ओजला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य श्री अशोक कुमार रत्‍नावत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ प्रबंधक श्री मनीष देव, सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक श्री पुष्‍पेन्‍द्र सिंह की उपस्थिति थे । 

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय कुमार मोदी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में प्रत्येक ब्लाक स्तर पर आयोजन  किया जा रहा है । मंदसौर जिले में मन्दसौर, भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ तथा मल्हारगढ़ ब्लॉक में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । जिसमें प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 15 स्कूलों के दो-दो बच्चों की टीम शामिल हुई। जिसमें कक्षा आठवीं से दसवीं के बच्चों द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रश्न हल किए गए । प्रत्येक ब्लॉक से विजेता 2 टीम प्रथम एवं द्वितीय जिला स्तर पर 4 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 2 टीम राज्य स्तर परीक्षा में सम्मिलित होंगे । 

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय कुमार मोदी ने बताया कि इस वित्तीय साक्षरता में सम्मिलित विद्यार्थियों से वित्तीय साक्षरता भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली एवं g20 से संबंधित प्रश्न पूछे गए । प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर परीक्षा का संचालन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया । परीक्षा का संचालन आरबीआई सहायक महाप्रबंधक श्री जसविंदर सिंह ओजला की देख रेख में आयोजित हुआ ।

================================

एमएसएमई प्रोत्साहन योजना का लाभ लेकर श्री चौहान ने 2 करोड़ का उद्योग स्‍थापित किया

मंदसौर 16 जून 23/ मंदसौर जिले के लाल घाटी के रहने वाले श्री मुकेश चौहान ने एमएसएमई प्रोत्‍साहन योजना लाभ लेकर स्‍वयं का उद्योग स्‍थापित किया है। श्री चौहान ने स्नातक तक पढ़ाई की है। उद्योग विभाग द्वारा इनको जानकारी मिली की स्‍वयं का उद्योग स्‍थापति करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजना से एमएसएमई प्रोत्‍साहन योजना का लाभ लेकर उद्योग स्‍थापित कर सकते है। 

मुकेश ने प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के अंतर्गत 2 करोड़ का ऋण प्राप्त कर अपना स्‍वयं का उद्योग प्रारंभ किया। इनके द्वारा अपने कारखाने को आधुनिक मशिनो जैसे शीट लेजर कंटीग, सीएनसी लेथ, सीएनसी बेंडिंग मशीन, पावडर कोटींग प्लांट एवं मशीनों द्वारा निर्माण कार्य किया जाता है। उनके द्वारा बनाऐं गए प्लांट देश प्रदेश में कही जगह स्थापित है । बनाये गए प्लांटो से निर्मित माल की गुणवत्ता बेमीसाल है। शुरूआती दिनों में भारतीय ब्राडं होने के कारण अन्तराष्ट्रीय कम्पनियों से प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पडा । प्रतिस्पर्धी कम्पनीयों की मार्केटींग टीम मजबुत थी एवं आर्थिक रूप से पूर्ण सक्षम थी। इनका उत्पाद गुणवत्ता पूर्ण होने से मार्केट में काफि सर्पोट मिला । आज मिलटॉप इजिनियरिंग इण्डिया में एक ख्याति प्राप्त ब्रांड है। सफल उद्यमि बनने में शासन की योजनाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। श्री चौहान का कहना है कि अगर आपके प्रोडक्ट में गुणवत्ता है और आप संघर्षशील है तो सफलता मिलने में समय जरूर लगता है लेकिन सफलता जरूर प्राप्त होती है। 

================================

गांधी सागर जलाशय तटवर्ती ग्रामों में बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देश

मंदसौर 16 जून 23/ कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि वर्षाकाल 2023 में गांधी सागर जलाशय में तटवर्ती ग्रामों में बाढ़ सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशों एवं दायित्वों का निर्वहन किया जाए। गांधी सागर जलाशय का स्तर 1300 तक पहुंचने पर मौसम विभाग से वर्षा तूफान आदि की चेतावनी प्राप्त होने पर टेलीफोन विशेष वाहक अथवा अन्य शीघ्र गामी साधनों को सूचित करें। गांधी सागर जलाशय के जलस्तर 1312 के अंतर्गत डूब क्षेत्र में कृषि करने वालों को एवं तटवर्ती ग्रामों के व्यक्तियों को तत्काल डूब क्षेत्र से हटाने हेतु सूचित करें। गांधी सागर जलाशय के जलस्तर 1312 से 1316 तथा 1320 के फिट तटवर्ती ग्रामों की सूची के दामों के निवासियों को वर्षा काल में सावधान रहने के लिए सूचना  तथा जलस्तर 1310 पहुंचने पर राजस्व अधिकारी के सहयोग से इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्यवाही की जावे। तटवर्ती ग्रामों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए  बचाओ संबंधित कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को एवं सभी अबियाना कर्मचारियों को निर्देश प्रदान करें । सभी अबियाना कर्मचारियों को वर्षा काल में कार्यस्थल पर ही उपस्थित रहना है।

================================

 ग्राम करडिया पटवारी श्री पालीवार को किया निलंबित 

मंदसौर 16 जून 23/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व उपखंड सीतामऊ द्वारा बताया गया कि पटवारी श्री पीयुष पालीवाल पटवारी हल्‍का नंबर 69 बिना सूचना दिये मुख्‍यालय से अनुपस्थित रहे और इनका मोबाईल भी कई बार बंद पाया जाता है। 13 जून को पटवारी मासिक बैठक ली गई जिसमें भी बिना सूचना अनुपस्थित रहे।  इनके द्वारा महत्‍वपूर्ण योजना एवं किसानों के कार्य समय पर नहीं किये जा रहे है।श्री पीयुष पालीवार पटवारी हल्‍का नंबर 69 द्वारा वरिष्‍ट अधिकारियों के आदेशों का पालन, मुख्‍यालय से बिना सूचना बाहर रहना एवं किसानों के कार्य समय पर नहीं करने पर म.प्र. (सिविल सेवा वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1965 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्‍यालय तहसील कार्यालय सुवासरा रहेगा एवं निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा।  

================================

मेलरिया, डेंगू अंर्तविभागीय बैठक 19 जून को 

मंदसौर 16 जून 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि मलेरिया से बचाव एवं आमजन मे जनजागरुकता एवं सहयोग हेतु अंर्तविभागीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक 19 जून को कलेक्‍टर सभाकक्ष में टी.एल. बैठक के बाद आयोजित की जाएगी। 

================================

कोविड-19 में लॉकडाउन में दर्ज साधारण आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने के आदेश जारी

समस्त कलेक्टर्स को दिये निर्देश

मंदसौर 16 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गृह विभाग की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देश और केन्द्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार राज्य शासन ने व्यापक लोकहित में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा लॉकडाउन उल्लघंन से संबंधित दर्ज सभी साधारण आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि केन्द्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य शासन ने सम्यक विचारोपरांत व्यापक लोक हित में कोविड-19 प्रोटोकॉल/लॉकडाउन उल्लंघन के साधारण आपराधिक प्रकारणों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इसमें आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, महामारी अधिनियम 1897 एवं भारतीय दण्ड धारा 188, 269, 270 तथा 271 में आमजन के विरूद्ध दर्ज समस्त ऐसे आपराधिक प्रकारणों एवं ऐसे प्रकरण से संबद्ध भा.द.वि. के अन्य अपराध, जिनमें अधिकतम 2 वर्ष के कारावास (जुर्मानें सहित/रहित) का प्रावधान शामिल है। डॉ. राजौरा ने कलेक्टर्स को भा.द.वि. धारा 321 में विहित प्रक्रिया अनुसार जिलों में कोविड-19 के दौरान पंजीबद्ध प्रकरणों को वापस लेने के कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

================================

98.51 प्रतिशत लाड़ली बहनों को हुआ है 1000 रूपए का भुगतान : मुख्यमंत्री श्री चौहान

शेष रही बहनों को भुगतान कराने में अधिकारी लेंगे जन-प्रतिनिधियों का सहयोग
मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में किसानों को प्रतिवर्ष 4 हजार की जगह मिलेंगे 6 हजार रूपए
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की समीक्षा 

मंदसौर 16 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजनाएँ अद्भुत हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य हुआ है। इसके लिए मंत्रीगण, विधायक, जन-प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक एक करोड़ 18 लाख 22 हजार 624 लाड़ली बहनों को सफल भुगतान किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.51 है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को लाड़ली बहना योजना में राशि अंतरित नहीं होने वाली बहनों की मदद करने के लिये जन-प्रतिनिधियों से सहयोग लेने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकान्त उमराव, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं तकनीकी श्री निकुंज श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शीघ्र कराया जायेगा शेष लाड़ली बहनों के खाते में भुगतान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि अंतरण के बाद शेष रही बहनों को भी खाते में शीघ्र पैसा पहुँचाने के लिये सभी आवश्यक प्रयास तत्परता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन एक लाख 78 हजार 891 बहनों के खाते में राशि नहीं पहुँची है, उनसे आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कर बैंक को उपलब्ध कराई जाये, जिससे उनके खाते में भुगतान हो सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आधार सीडिंग कार्य में महापौर, जनपद अध्यक्ष, सरपंच, समस्त जन-प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। जन-प्रतिनिधि बहनों के साथ बैंकों में जाकर अकाउंट डाटा अपडेट करने में आवश्यक मदद करें, जिससे योजना की राशि पहुँच सके। बताया गया कि 10 जून से 14 जून के मध्य डीबीटी सक्रिय किये गये 1.07 लाख हितग्राही बहनों के भुगतान आदेश 15 जून को प्रोसेस किये गये हैं।

असफल भुगतान प्रकरणों के निराकरण के लिये की जा रही कार्यवाही

समस्त लाड़ली बहनों को एसएमएस कर भुगतान असफल होने की जानकारी दी जा रही है। संदेशों के द्वारा असफल होने के कारण और उनके निराकरण के लिये सुझाव भी प्रेषित किये जा रहे हैं। जिले और स्थानीय निकाय स्तर पर प्रत्येक लाड़ली बहना के भुगतान असफल होने का कारण और निदान प्रदर्शित किया जा रहा है। जिला स्तर से निराकरण के बाद लाड़ली बहनों को भुगतान किये जाने की पुन: कार्यवाही की जानकारी पोर्टल के माध्यम से दी जायेगी।

शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा खाद-बीज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषक ब्याज माफी योजना में डिफाल्टर किसानों के खाते में डाली गई राशि के बाद अब वे किसान शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर खाद-बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में किसानों को अब 4 हजार रूपए की जगह 6 हजार रूपए दिए जाएंगे। हर साल तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपए की राशि डाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंत्रि-परिषद द्वारा 9 मई 2023 को कृषक ब्याज माफी योजना को स्वीकृति दी गई थी। योजना में 31 मार्च 2023 की स्थिति में डिफाल्टर कृषकों के ऊपर 2 लाख रूपए के ब्याज सहित अल्पकालीन एवं मध्यकालीन परिवर्तित ऋण की ब्याज राशि माफ किए जाने का प्रावधान है। योजना में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर कृषकों के ऊपर बकाया ब्याज की राशि लगभग 2123 करोड़ रूपये माफ की गई है।

================================

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधि को गंभीरता से लें सभी अधिकारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में दिए निर्देश

मंदसौर 16 जून 23/ आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 12 जून से शुरू हुए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के पहले चरण का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन की उपस्थिति में आज समापन हुआ। पहले चरण में 103 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लें। जिलों में अभी प्री-रिवीजन की गतिविधि चल रही है। जिस प्रदेश में चुनाव होता है वहां पर एसएसआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) की एक और गतिविधि होती है। इसके अंतर्गत 2 अगस्त को प्रदेश के समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा तथा 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके बाद एसएसआर गतिविधि नहीं होगी। इसलिए यह आखरी मौका है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधि को गंभीरता से लें। पूरी इमानदारी व मेहनत से कार्य करें, ताकि सही ढंग से निर्वाचन का कार्य संपन्न हो सके।

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निग अधिकारी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करें। यदि किसी मतदान केंद्र को परिवर्तित करने की जरूरत है तो उसका प्रस्ताव बनाकर भेजें। एक मतदान केंद्र पर एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम और 2 किमी से अधिक दूरी पर कोई मतदान केंद्र न हो, यह सुनिश्चित करें। एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पीने का पानी और रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लंबित आवेदनों का जल्द करें निराकरण

सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नाम जोड़ने, हाटने और संशोधन के लिए प्राप्त हुए आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने, मतदाता सूची में दोहरी प्रवृष्टि, फोटोग्राफिकल सिमिलर एंट्री, समान फोटो वाले मतदाताओं की जाँच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए।

अभियान चलाकर जोड़ें महिला मतदाताओं के नाम:

जिन जिलों में जेंडर रेशियो अर्थात पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, उन जिलों में महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अभियान चलाएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ऊषा सहित शासकीय विभाग में कार्यरत महिला अधिकारियों-कर्मचारियों की मदद लें।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने करें प्रचार-प्रसार

जिन विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान का प्रतिशत प्रदेश के हिसाब से कम था। ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करें।

वल्नरेबिलिटी मैपिंग की कार्यवाही महत्वपूर्ण

वल्नरेबिलिटी मैपिंग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसके अंतर्गत 10 से 12 पोलिंग बूथ पर एक सेक्टर अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। उस अधिकारी द्वारा सेक्टर के तहत आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। वोटर्स को मतदान करने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है, इन सबकी रिपोर्ट सेक्टर अधिकारी द्वारा दी जाएगी।

बिना नैटवर्क वाले मतदान केंद्रों का करें सत्यापन:

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शैडो एरिया बिना (नैटवर्क वाले मतदान केंद्रों) को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर नैटवर्क नहीं है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे बिना नैटवर्क वाले मतदान केंद्रों पर नैटवर्क की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा सके। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, भारत निर्वाचन आयोग से आए मास्टर ट्रेनर्स और उप मुख्य निर्वाचन मुख्य पदाधिकारी मध्यप्रदेश उपस्थित रहे।।

================================

स्नातक-व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित 1477 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि वितरित

मंदसौर 16 जून 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में स्नातक/व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित एक हजार 477 बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रूपये की स्कालरशिप का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक अप्रैल 2007 में शुरू की गई। इस अभिनव योजना का उद्दे बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकरात्मक सोच बनाना, बाल विवाह में कमी एवं लिंग अनुपात मे सुधार लाना, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य-पोषण स्तर में सुधार एवं शत-प्रतिशत शाला प्रवेश और ड्रापआउट में कमी लाना, अब इस योजना के दायरे को बढ़ाते हुए बालिकाओं की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी भी राज्य शासन ने ले ली है। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिये 2 किश्त में 25 हजार रूपये दिये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 82 बालिकाएँ पंजीकृत हो चुकी हैं। लगभग 13 लाख 30 हजार बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में 366 करोड़ 21 लाख रूपये वितरित किए गए हैं।

लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब ग्राम पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित कर एक नया आयाम जोड़ा गया है। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत के लिये कई मानक तय किए गए हैं, जिसमें वर्ष में एक भी बाल विवाह नहीं होना पाया गया हो, लाड़ली बालिकाओं का शाला में शत-प्रतिशत प्रवेश हो, उनका पूर्ण टीकाकरण हुआ हो, कोई भी लाड़ली कुपोषित न हो, ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपराध घटित न होना, शामिल है। यही नहीं इस योजना ने जिन लाड़ली लक्ष्मियों की जिंदगी बदली है अब वह समाज में बड़े बदलाव की अगुआ बनेंगी। इसके लिये लाड़ली लक्ष्मी क्लब की संकल्पना को आकार दिया गया है। इन क्लबों मे शामिल बालिकाएँ अब बाल विवाह, हिंसा जैसे दुर्व्यवहारों के खिलाफ आवाज उठाएंगी।

लाईफ सेविंग स्किल्स पर प्रशिक्षण का आयोजन
दिनांक 16 जून 2023 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर की आईक्युएसी सेल द्वारा लाईफ सेविंग स्कील पर महाविद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रषिक्षण का आयोजन किया गया ।
उक्त प्रषिक्षण डॉ. विनोद बाथरा, डॉ. सौरभ पाण्डे एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मंे प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने लाईफ सेविंग स्कील पर प्रकाष डाला। साथ ही कार्यक्रम की आयोजक आईक्युएसी प्रभारी डॉ. उषा अग्रवाल ने लाईफ सेविंग स्कील की आवष्यकता एवं महत्व पर उपयोगी जानकारी दी। प्रषिक्षक डॉ. विनोद बाथरा, डॉ. सौरभ पाण्डे एवं डॉ. श्वेता पाण्डे की टीम ने बहुत ही रोचक तरीके से कार्डियक अरेस्ट से बचाव हेतु सीपीआर पद्धति के बारे में विस्तार से समझाया व हेंड-ऑन प्रेक्टिस भी करवाई। साथ ही बताया कि सीपीआर पद्धति सीखकर एक व्यक्ति अनेक लोगों की जान बचा सकता है। डॉ. विनोद बाथरा ने बताया कि जहां वेंटिलेटर पर जाने में आमजन में भय रहता है, वहीं मन्दसौर में वेंटिलेटर पर जाने के बाद अब तक लगभग 1500 लोगों की जान बचाई गई है।
महाविद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थियों ने बहुत ही रूचीपूर्वक यह प्रषिक्षण प्राप्त किया, साथ ही जीवन के लिए उपयोगी माना। अंत मंे आभार प्रदर्षन प्रो. योगेष कुमार पटेल ने किया। उक्त कार्यक्रम में श्री राजु कुमार, डॉ. श्वेता चौहान. डॉ. षिवकुमार पाण्डेय. प्रो. मनीष तिवारी, प्रो. शबनम खान, श्री अषफाक हुसैन एवं श्री राजेन्द्र सिंह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

================================

अपना घर में बालिकाएं तैयारी कर रही है विश्व योग दिवस की
योगाभ्यास करा रहे हैं पतंजलि संगठन योग गुरु बंशीलाल टॉक

 मंदसौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में सीतामऊ फाटक स्थित बालिका गृह अपना घर की बालिकाएं विगत 4 दिनों से प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7 बजे तक बड़े उत्साह और उमंग से योगाभ्यास कर रही है। योगाभ्यास पतंजलि संगठन के जिला प्रभारी योग गुरु बंशीलाल टांक करा रहे हैं।
श्री टांक द्वारा विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल सहित अंदर से नस नाड़ियों, फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए भस्त्रिका से लेकर उद्गीथ उज्जायी आदि प्राणायाम आसन, सूक्ष्म व्यायाम के अतिरिक्त शरीर को बलिष्ठ और मजबूत बनाने के लिए कठिन व्यायाम योगिक जौगीक, सूर्य नमस्कार, साधारण बैठक और 12 प्रकार के दंड बैठक आदि का अभ्यास कराया जा रहा है  ।

राव विजय सिंह

================================
साहित्यिक गोष्ठियां समाज की छलनियां, विकृतियों को छानती- ब्रजेश जोशी
पकी निंबोली पका जामुन, संकेत समझो आ रहा मानसून
अ.भा. साहित्य परिषद की प्री मानसून काव्य गोष्ठी सम्पन्न

मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंदसौर इकाई द्वारा प्री मानसून कवि गोष्ठी का आयोजन जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी के मुख्य आतिथ्य, नरेन्द्रसिंह राणावत, गोपाल बैरागी, नंदकिशोर राठौर, हरिओम बरसोलिया, अजय डांगी, विजय अग्निहोत्री, नरेन्द्र भावसार, श्रीमती चंदा डांगी के सानिध्य एवं प्रांताध्यक्ष त्रिपुरारीलाल शर्मा द्वारा मोबाइल पर सहभागिता एवं उद्बोधन के साथ सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर ब्रजेश जोशी ने कहा कि साहित्य गोष्ठियों में साहित्य की सभी विधाओं को संवरने का अवसर मिलता है। साहित्य ही समाज की विकृतियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के सुझाव भी सुझाता है। इस प्रकार ये गोष्ठियां समाज के चरित्र को छानकर बुराइयों को अलग करती है। इस रूप में साहित्यिक गोष्ठियां समाज की छलनियां है जो बुराइयों को समाज से अलग करती है।
प्रांताध्यक्ष  श्री शर्मा ने कहा कि मंदसौर इकाई की यह इस सत्र की 14वीं काव्य गोष्ठी है। इस रूप में मालव प्रांत में मंदसौर इकाई सबसे आगे है। मंदसौर इकाई समाज के सकारात्मक चिंतन को पुनर्जीवित कर समाज में भय, भीरुता व नीरसता को दूर कर रही है।
कवि नन्दकिशोर राठौर ने प्री मानसून की गतिविधियों एवं पहचान पर कविता ‘‘कूकी कोयल बोला मोर, निंबोली पकी पका जामुन, संकेतों को समझो, आ रहा मानसून‘‘ सुनाई। नरेन्द्रसिंह राणावत ने भजन ‘‘जबसे हरि तुमसे लागी लगन’’ सुनाया, हरिओम बरसोलिया ने मालवा में पानी की स्थिति बताते हुए कविता ‘‘ मालव धरती की अब यही कहानी, होटल से मिले रोटी और बोतल में पानी’’ पड़ी।
श्रीमती चंदा डांगी ने विश्व योग दिवस के बारे में बताते हुए ‘‘ओम की करो साधना, सूर्य की करो आराधना, पर रहना है निरोग तो हमेशा करो योग’’ सुनाई। विजय अग्निहोत्री ने गीत ‘‘ये चकोर चंचला, ऐसे ना विलाप कर, ये मयंक चांदनी चाहे जितना प्यार कर’’ सुनाया। गोपाल बैरागी ने कविता ‘‘जो परसा थे वो भी गुनहगार हो गये, जो डॉक्टर थे वो बीमार हो गये’’ सुनाई। नरेन्द्र भावसार ने लव जिहाद पर कविता ‘‘तेरी मोहब्बत के मैं खिलाफ नहीं पर तेरे टुकड़े मुझे मंजूर नहीं’’ सुनाई।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के पश्चात् काव्यपाठ हुआ। संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया व आभार नंदकिशोर राठौर ने माना।
नंदकिशोर राठौर

=================================

आदिनाथ मुनिराज को 6 माह बाद मिला प्रथम आहार, समवशरण से भव्य जीवो को दिव्य देशना दी,

ज्ञान कल्याणक महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मन्दसौर। दिगंबर जिनालय अभिनंदन नगर में विराजित होने वाली 11 प्रतिमाओं के पंचकल्याणक महोत्सव के चौथे दिवस भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। आदि कुमार ने राज वैभव त्याग कर दीक्षा ली, तप किया व आदिनाथ मुनिराज की अवस्था में विहार करते रहे। लगभग 6 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी विधि नहीं मिलने से उनका आहार नहीं हुआ।
नगरवासी मुनि आदिनाथ को भोजन का निमंत्रण देते हैं। हमारे धन-संपत्ति ले लो, वस्त्र आभूषण ले लो, मकान महल ले लो, परंतु हमारे निवास चलकर आहार करो। मुनि आदिनाथ तो संकल्पित थे तभी राजा श्रेयांश को अवधि ज्ञान से ज्ञात हुआ कि निग्रंथ मुनि नवधा भक्ति से आहार करते हैं तब राजा श्रेयांश ने अपने परिवार सहित मुनिराज को नवधा भक्ति से विधि पूर्वक आहार कराया। प्रथम आहार इक्षु रस का कराया गया फिर तप करते हुए मणिराज को केवलज्ञान की प्राप्ति हुई वह समवशरण में विराजमान हुए व भव्य जीवों को उपदेश दिया।
यह जानकारी देते हुए महोत्सव की मीडिया प्रभारी डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि ज्ञान कल्याणक महोत्सव में इन सभी दृश्यों का चित्रण किया गया। समवशरण में मुनि श्री आदित्यसागरजी, अप्रमितसागरजी व सहजसागरजी महाराज ने विराजित होकर भव्य जीवों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। यह अत्यंत अद्भुत दृश्य उपस्थित हुआ।
ज्ञान कल्याणक महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए प्रातः 6 बजे से जाप अनुष्ठान अभिषेक शांतिधारा पूजन महामुनि आदिनाथ की प्रथम आहार विधि, प्राण प्रतिष्ठा, सूरी मंत्र, समवशरण की रचना, महाआरती, शास्त्र सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन चलते रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुनि श्री आदित्यसागरजी ने अपने प्रवचन में कहा अभी तक आप अपनों के लिए जीते रहे अब आप अपने लिए भी जीना प्रारंभ करें। जब कर्म का तीव्र उदय आता है तो बुद्धि और पुरुषार्थ दोनों काम नहीं करते। आपने आत्मा की शांति व उन्नति के लिए कहा विपरीत श्रद्धान छोड़ कर णमोकार मंत्र पर श्रद्धान करें। मिथ्यात्व छोड़कर सम्यक्त्व की ओर बढ़े। जहां कषाय है वहां आत्मा की शुद्धि व उन्नति नहीं है अतः कषाय छोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा विषयों की अभिलाषा का त्याग करें, संक्लेश परिणामों को छोड़ें। मुनि श्री ने कहा 8 दोषों से रहित अरिहंत परमेष्ठी व निरग्रंथ गुरुओं पर श्रद्धा रखें। परिचय उनसे करें जिनसे जीवन में गुणों की वृद्धि हो, ज्यादा लोगों से परिचय आत्मशांति में बाधक है। उन्होंने कहा उपकार के भाव में आनंद है, दूसरों को पीड़ा देने में नहीं। मुनि श्री ने कहा सच्चे देव शास्त्र और गुरु की सेवा का पुरुषार्थ सिद्धत्व तक ले जाने वाला होता है। मुनिराज ने प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित करने की विधियां संपन्न की।
आयोजन में पूजन से पूर्व शांति धारा श्री चांदमल जैन नंदावता ने की, धर्मसभा में आचार्य श्री के चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन माणकलाल विनोद कुमार जैन इंदौर, पं. विजय कुमार गांधी, विमल कुमार सिंहल, तथा भीलवाड़ा बूंदी नीमच इंदौर आदि अनेक स्थानों से आए श्रावको ने किया।
तीनों मुनिश्री के पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्री गुलाबचंद मनीष नीरज शाह तथा अनिल पाटनी भीलवाड़ा को प्राप्त हुआ। सायंकाल होने वाली महाआरती के लाभार्थी श्री चांदमल माणकलाल शैलेंद्र जैन परिवार थे।
मुनि आदिनाथ को राजा श्रेयांश के रूप में प्रथम आहार देने का सौभाग्य श्री शांतिलाल जयकुमार सौरभ गौरव बड़जात्या को प्राप्त हुआ। मुनिश्री के चरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद का लाभ लेने वालों में श्री महावीर जैन दलोदा, रामचंद्र उदयपुरिया, ओम सर, कमल बंडी, राजकुमार पाटनी प्रो अशोक अग्रवाल, सुधीर जैन, अनिल भोलीया मुकेश सिंघई समरथमल जैन, नरेंद्र कुमार गांधी एड, डॉ.मनसुखलाल गांधी, डॉ. वीरेंद्र गांधी, मुकेश सिंघई, समरथमल जैन सुनील सागर युवा संघ व अभिनव नवयुवक मंडल आदि शामिल थे।पंचकल्याणक के पांचों दिन पूरी समाज के स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी श्री कमल राजमल बंडी, प्रकाशचंद्र भोवई, सुरेश कुमार अरनिया, एड संजय प्रकाशचंद गंगवाल, व सुनील कुमार भोलिया का स्वागत पंचकल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष आदिश जैन, नवीन जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश जैन, मुनिसेवा समिति अध्यक्ष अरविंद मेहता, ललित दोषी, अभय अजमेरा, राजेश जैन, राकेश जैन, आदि ने किया। संचालन कोमल प्रकाश जैन ने किया, आभार सचिव अजीत बंडी ने माना।
डॉ. चंदा कोठारी
============================
कलेक्टर के निर्देश पर आम के थोक विक्रेताओं के यहां खाद्य सुरक्षा प्रशासन की बडी कार्यवाही
मंदसौर। 16 जून शुक्रवार  को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आम के थोक विक्रेताओं के यहां पर कार्यवाही करते हुए मंदसौर नगर के सात संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते आम के सर्विलेंस नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि मंदसौर कलेक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान फल के थोक व्यवसायों के गोदामों में पकायें जा रहें आमों का अवलोकन किया तथा आमजन के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए, आमों के सर्विलेंस नमुने लिये गये।
मौके पर थोक फल व्यवसायों के द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के द्वारा जारी गाईडलाईन वर्ष 2018 के तहत फलों को पकाने हेतु ईथलीन रैपरनर पाउच से पकाना पाया गया है। निरीक्षण के दौरान राजकुमार झमटमल थोक फल व्यवसायी कैलाश मार्ग, गायत्री फूट्स कैलाश मार्ग मंदसौर, महक फूट्स कम्पनी नेहरू बस स्टेण्ड, जय मातादी फूट्स नेहरू बस स्टेण्ड, जेटी फ्रूट्स कम्पनी शुक्ला चौक, अजहर हुसैन फु्रट्स नेहरू बस स्टेण्ड मंदसौर से जांच के लिए आम के सर्विलेंस नमुने लिये गये ताकि एथलीन रैपरनर भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण की गाईड लाईन अनुरूप पकाने की जांच हेतु खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये है। जांच रिपार्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी।

बी एस जामोद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मंदसौर

==================================
नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास 

मंदसौर।  माननीय विषेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर ने आरोपी संदीप पिता जगदीष बागरी उम्र 20 साल नि0 गुराडिया शाह थाना दलौदा जिला मंदसौर को नाबालिग पीडिता के साथ बलात्कार के अपराध में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 01.03.2022 को पीड़िता के पिता ने थाना दलौदा में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 27.02.2022 को मेरी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष 6 माह है को आरोपी संदीप द्वारा भगा ले जाने की शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पीडिता को दस्तयाब कर घटना के संबध्ंा में पूछताछ की पूछताछ के दौरान पीडिता ने कथन किये कि आरोपी संदीप उसे अपने साथ बहला फुसलाकर मोटरसाईकिल पर बिठाकर प्रतापगढ व प्रतापगढ से बस में बिठाकर गुजरात उसके सेठ के कुंए पर ले गया था जहां पर उसने पीडिता के साथ बलात्कार किया था। थाना दलौदा पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।

========================
मुआवजा घोटाले में दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो – परशुराम सिसोदिया
मल्हारगढ़। अतिवृष्टि से वर्ष 2019 में किसानों की फसल चौपट होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने बिना सर्वे किसानों के खातों में पर्याप्त मुआवजा राशि डाली थी,किन्तु कुछ पटवारियों की व प्रायवेट कम्प्यूटर आपरेटर की मिलीभगत से पात्र किसानों को मुआवजे से वंचित रखा गया।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया,मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, संजीत ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय,मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर  सेक्टर अध्यक्ष रमेश गुर्जर ने तहसीलदार संजय मालवीय से चर्चा की।
परशुराम सिसोदिया ने कहा पूर्व मुख्य मंत्री  राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी के मन्दसौर दौरे के दौरान मुआवजे राशि घोटाले की शिकायत की गई थी । उक्त घोटाले की निष्पक्ष कांच कराए जाने हेतु  राज्यसभा सांसद  जी ने  विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त श्री डा.बसंत श्रीवास्तव को शिकायत आवक क्रमांक 69/30/05//2023 जिसकी जांच  निरीक्षक श्री  वास्तव द्वारा की जा रही है जिसके संबंध में घोटाले की विस्तृत जानकारी हेतु आज कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज तहसीलदार श्री मालवीय से चर्चा कर  जानकारी एकत्रित की गई  जिस पर जानकी मिली है की घोटाले की 48 लाख  लगभग की राशि पुनः शासन के खाते में जमा हो चुकी है ।
सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा की क्षेत्र में 1 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला हुआ है और कारवाही के नाम पर मात्रा नाजिर की निलंबित कर अति श्री कर दी गई है ।  सिसोदिया ने आगे कहा की असली  घोटाले बाजो को  माननीय  वित्त मंत्री जी का सरंक्षण प्राप्त है इस लिए असली घोटाले  बाजो पर अब तक कार्यवाही नही हुई है
=========================
शरीर की नहीं, आत्मकल्याण की चिन्ता करो- आचार्य श्री अशोककुमार सूरिश्वरजी

 मन्दसौर। मनुष्य को अपने जीवन में धर्म के प्रति अपने जो कर्तव्य है उनका पालन करना चाहिये। हम धर्म के प्रति अपने जो भी कर्तव्य है यदि उनका पालन करेंगे तो हमारी आत्मा का कल्याण होगा और हम मोक्ष मार्ग की ओर प्रवृत्त होंगे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को यहां आयोजित प्रवचन सभा में कहा कि मनुष्य अपने शरीर पर अभिमान करता है कि वह कितना बलशाली व सुन्दर है लेकिन उसकी सुन्दरता व बल अस्थायी है यह सदैव उसके पास रहने वाली नहीं है शरीर के अहंकार में आकर हमें पाप करने से डर नहीं लगता है और पाप कर्म करते चले जाते है। आपने कहा कि शरीर नाशवान है, कितना ही प्रयत्न कर लो, समय आने पर आत्मा का साथ शरीर से छूटना ही है। बाल काले कर लो, नकली दांत लगाओं लेकिन शरीर की आयु कभी नहीं घटती। समय आने पर बाल भी झड़ जायेंगे, नकली दांत भी निकल जायेंगे और समय आने पर शरीर भी साथ छोड़ जायेगा इसलिये जीवन के सत्य को समझो और शरीर की नहीं आत्मकल्याण की चिंता करो। धर्म के प्रति सजग रहो और जिन शासन में श्रावक धर्म के जो 12 कर्तव्य बताये है उनका पालन करो।
धर्मसभा में आचार्य श्री विवेकचन्द्रसागरसूरिजी म.सा. ने कहा कि हमें जो मनुष्य भव मिला है हम उस भव का सही उपयोग करे। यदि हमें आत्मा का कल्याण करना है तो धर्म के सही अर्थ को समझे। राजा कुमार पाल 54 वर्ष की आयु में शासक बने तथा 70 वर्ष की आयु में उन्होंने धर्म के स्वरूप को पहचाना। जीवन में समझने व सीखने की कोई उम्र नहीं होती।
धर्मसभा में आचार्य श्री सोम्यचन्द्रसागरसूरिजी म.सा., प.पू. प्रवर्तक श्री धैर्यचन्द्रसागरसूरिजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा का संचालन श्री दिलीप डांगी एवं प्रमोद जैन ने किया। आज 17 एवं कल 18 जून को आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा. व अन्य संतगणों की स्थिरता श्री चितपुष्प आराधना भवन तलेरा कॉलोनी में रहेगी। इस दौरान प्रातः 9 से 10 बजे तक प्रवचन होंगे। धर्मालुजन नियत समय एवं स्थान पर पहुंचकर धर्मलाभ ले। शुक्रवार को धर्मसभा के उपरांत नवकारसी का भी आयोजन हुआ। जिसका धर्मलाभ मनसुखलाल अमितकुमार मारवाड़ी ने लिया। धर्मसभा के उपरांत आभार मनोज जैन ने माना।
———-

श्री रूपचांद आराधना में चातुर्मास समिति गठित
मन्दसौर। इस वर्ष चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास होगा। चातुर्मास हेतु समिति का गठन किया गया है।  श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी ने बताया कि चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज जैन (राकेश इण्डस्ट्रीज) एवं सविच विमल छिंगावत होंगे। समिति के संरक्षक देवेन्द्र चपरोत, पारसमल पारख, अनिल चौरड़िया, संयोजक पारसमल धारियाखेड़ीवाला, मुकेश छिंगावत, प्रवीण मुरड़िया, कमल जैन, सुनील दक होंगे। उपाध्यक्ष पद पर रोहित संघवी, संदीप डांगी, पंकज खटोड़, कोषाध्यक्ष शरद सालेचा, प्रवक्ता हार्दिक हड़पावत, अर्पित मुरड़िया, वयावच्छ प्रभारी दिलीप संघवी, पप्पू जैन हवेलीवाला होंगे। कार्यकारिणी सदस्यगण विजय लोढ़ा, अनिल एमआईटी, संदीप धारीवाल, कपिल सुराना, लोकेन्द्र हिंगड़, निलेश जैन, कुलदीप धारीवाल, सिद्धार्थ बिल्लोरिया, अतुल चौपड़ा, राजेश पामेचा, शीतल सालेचा, संजय दक, सौधर्म सुशील डोसी, सुशील ओस्तवाल, करण चौरड़िया, वैभव  छिंगावत, अर्पित डोसी, अरविन्द कचोलिया, कमलेश सालेचा, पियुष बाफना मनोनीत किये गये है।
संजय भाटी
==========================
अंचल में अच्छी वर्षा एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था की गोठ 18 को
वाहन रैली से चुनरी व ध्वजा लेकर नालछा माता के दरबार पहुंचेंगे समाजजन

मन्दसौर। श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था एवं सकल पंच मंदसौर द्वारा आयोजित सामूहिक गोठ 18 जून, रविवार को नालछा माता के प्रांगण में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया, पटेल मुन्नालाल बानिया, प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्वाला समाज की सामूहिक गोठ का आयोजन अंचल में अच्छी वर्षा एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर किया जा रहा है जिसमें सुबह 10 बजे श्री कृष्ण मंदिर नयापुरा रोड पर भगवान राधे कृष्ण की आरती के पश्चात वाहन रैली प्रारंभ होगी जो कि नयापुरा से प्रारंभ होकर के गांधी चौराहे पर स्थित ग्वाला समाज के आराध्य देव हरदेवलालाजी के मंदिर पर पहुंचेगी। वहां से वाहन रैली ध्वजा एवं चुनरी लेकर गांधी चौराहा, जिला चिकित्सालय के सामने से बालागंज होते हुए नयापुरा रोड, धानमंडी, बसेर चौक, वीर सावरकर पुलिया, पशुपतिनाथ मंदिर होते हुए प्रातः 11 बजे मां नालछा के दरबार  पहुंचेगी एवं जहां समाजजनों द्वारा माताजी का श्रंृगार, चुनरी, ध्वजा आदि माताजी को समर्पित कर कर सामूहिक रूप से आरती की जाएगी। तत्पश्चात समाजजनों का सामूहिक भोज मां नालछा माता मंदिर परिसर में होगा।
उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील संस्था के दिलीप ग्वाला, गोपाल थम्मांर दलौदा,  श्याम पांडे, हेमंत सुरा, सुनील हिनवार, जिला उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, सचिव गोविंद सुरा, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार, लालाराम पडरिया (पटेल), किशोर मसानिया, नेक्सा रायठोड, सुंदरलाल रायथोड़, धर्मपाल चंदेल, चंदन भमानिया, शिव भमानिया, पवन बानिया, काकू बानिया, मदन बानिया, सावलिया थम्मार, मनोज रियार, ताराचंद थम्मार, पिंटू थम्मार, मोनू मसानिया, भोला दीवान, चंदन मसानिया, महेश दीवान, लाला सतोगिया, दिनेश रीयार, रमेश रीयार आदि ने समाजजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मंगल थम्मार द्वारा दी गई।
रवि ग्वाला
=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}