रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 17 जून 2023

‘‘आयोग आपके द्वार’’

.प्र. मानव अधिकार आयोग ने की रतलाम में जनसुनवाई

40 मामले सुने गये, 28 मौके पर निराकृत, 12 मामलों में प्रतिवेदन तलब

रतलाम 16 जून 2023/ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ‘‘आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’ के तहत 16 जून को कलेक्टर कार्यालय रतलाम के सभागृह में पहले से लम्बित और नये मामलों की जनसुनवाई की। आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारोंआवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 40 मामलों की सुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणाअपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तवएसडीएम शहर श्री संजीव पाण्डेएसडीएम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड़.प्र. मानव अधिकार आयोग में रतलाम जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी, अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकारआवेदक भी मौजूद थे।

रतलाम की जनसुनवाई में आयोग द्वारा कुल 40 मामले सुने गये। इनमें 23 मामले पहले से लंबित थे, 17 नये मामले आयोग को जनसुनवाई के दौरान ही प्राप्त हुए। पहले से लंबित 23 मामलों में से आयोग द्वारा 17 मामले संबंधित आवेदकों को अनुतोष (क्षतिपूर्ति) एवं सहायता राशि दिलाते हुए मौके पर ही निराकृत कर दिये गये। शेष 06 मामलों में आयोग ने संबंधित विभागाधिकारियों को और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर पुनः प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये।

इसी क्रम में जनसुनवाई के दौरान मिले 17 नये प्रकरणों में से 11 प्रकरण आयोग द्वारा कलेक्टर एवं एसपी को समुचित कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए मौके पर ही निराकृत कर दिये और शेष 06 प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु आयोग ने संबंधित विभाग/जिलाधिकारियों को मामले के सभी पक्षों की जांचकर अगले एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान निराकृत किये गये कुछ विशेष प्रकरण

  1. मप्र मानव अधिकार आयोग के रतलाम के प्र.क.3268/2022 में ग्राम मऊ निवासी आवेदिका श्रीमती मंजूबाई खराड़ी के पति बद्रीलाल की कुएं में डूबने से मृत्यु हो जाने पर अभी डायटम रिपोर्ट न आने के कारण मंजूबाई को मुआवजा राशि नहीं दी गई थी। आयोग द्वारा इस विषय पर सुनवाई के दौरान कलेक्टर रतलाम से चर्चा की गई। इस पर कलेक्टर द्वारा फिलहाल आवेदिका को 25000 रू की आर्थिक सहायता राशि जिला रेडक्रास के माध्यम से मंजूर कर दी गई। अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने जिला प्रशासन की ओर से यह सहायता राशि आवेदिका को प्रदान की।

02 मप्र मानव अधिकार आयोग के रतलाम के प्र.क. 0956/2023 में आयोग द्वारा एक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘‘आदिवासी बेटीजो सिर्फ रात में ही देख पाती है’’ शीर्षक खबर पर संज्ञान लिया गया था। आयोग की पहल पर कलेक्टर रतलाम द्वारा इस आदिवासी बेटी (उम्र 10 वर्ष) का इंदौर के चोईथराम अस्पताल में आपरेशन करवाया गया एवं उसे 20 हजार रू. की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई। बालिका अब ठीक से देख पा रही है और उसके अभिभावक भी संतुष्ट हैं।

  1. मप्र मानव अधिकार आयोग के रतलाम के प्र.क.4730/2023 में आयोग द्वारा एक समाचार पत्र में ‘‘मृत व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन करता प्रशासन‘‘ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर संज्ञान लिया गया था। प्रकरण में आयोग द्वारा कलेक्टरएसपी एवं नगर निगम प्रशासन से चर्चा की गई एवं अज्ञात लाशों को दफनाने हेतु एक स्थान चिन्हित करने हेतु समन्वय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा आज ही ग्राम जुलानिया में स्थान चिन्हित करते हुए वहां इस आशय का बोर्ड लगावाने के निर्देश भी जारी कर दिये गये।
  2. मप्र मानव अधिकार आयोग को यह शिकायत मिली थी कि रतलाम शहर में बन रही स्मार्ट रोड़ के कारण कुछ गुमटियों को हटाया जा रहा है। इस पर आयोग ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि प्रभावित हो रहे गुमटी वालों के हितों व उनके पुर्नवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के उपरान्त ही गुमटियां हटाई जायें।
  3. मप्र मानव अधिकार आयोग ने एक समाचार पत्र में जिले के एक स्कूल परिसर के भीतर भैरोजी का मंदिर आने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने संबंधी मामले पर संज्ञान लिया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूल और मंदिर के बीच में सेपरेट बाउण्ड्रीवाल बना दी जाये,ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। दोनों ही अधिकारियों ने इस पर तत्काल अमल कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

=======================

दिशा समिति की बैठक 28 जून को

रतलाम 16 जून 2023/ दिशा समिति (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में 28 जून को दोपहर 3.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

=======================

भोपाल में एमएसएमई सम्मेलन 19 जून को

रतलाम 16 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडवीया तथा प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा की उपस्थिति में भोपाल में 19 जून को एमएसएमई सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।

जिला महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि उक्त एमएसएमई सम्मेलन का उद्देश्य एमएसएमई के क्षेत्र में शासन द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों का प्रेजेंटेशन प्रोत्साहन गतिविधियों का उल्लेख आदि है। इस दौरान  स्टेक होल्डर्स की उपस्थिति में 6 सेशन होंगे जिनमें विषय विशेषज्ञ संबंधित उद्यमी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे। एमएसएमई सम्मेलन के माध्यम से प्रोत्साहन, गतिविधियां, एमएसएमई नीतियों का निर्माण आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

=======================

नशीले पदार्थों के दुरुपयोग का अवैध व्यापार के विरुद्ध

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को

रतलाम 16 जून 2023/  नशीले पदार्थों के दुरुपयोग तथा अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन 26 जून को होगा जिसका उद्देश्य उन प्रभाव को सशक्त करना है जिससे नशीले पदार्थों तथा नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।

उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से मानव जीवन पर होने वाले दुष्परिणामों हेतु सेमिनार, प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित किए जाएंगे जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग एवं छात्र छात्राओं का भी प्रतिनिधित्व होगा।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला बाल विकास इत्यादि विभागों द्वारा वॉल पेंटिंग, रंगोली, विषय विशेषज्ञों की व्याख्या, नशा मुक्ति शपथ इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

=======================

सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को देंगे आईएफएमआईएस पर ई दक्ष प्रशिक्षण

रतलाम 16 जून 2023/ संचनालय पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक माह में अगले 3 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को आईएफएमआईएस पर ई दक्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला पेंशन अधिकारी श्री मोहनलाल लखनवी ने बताया कि उपरोक्त आदेश के परिपालन में आगामी 21 तथा 22 जून को दोपहर 2:00 से 4:00 तक ई दक्ष केंद्र जनपद पंचायत भवनपुराना कलेक्ट्रेट रतलाम में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया गया है कि उनके कार्यालय से माह जुलाई, अगस्त तथा सितंबर 23 में सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों को उक्त प्रशिक्षण सत्र में शामिल कराया जाए।

बताया गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को जिन बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें आईएफएमआईएस में पेंशनरों को लॉगइन कराना, पासवर्ड भूलने पर पासवर्ड रिसेट करना, कर्मचारी का एम्पलाई कोड, नाम, जन्मतिथि का अवलोकन करना तथा त्रुटि होने पर सुधारात्मक कार्रवाई कराने की प्रक्रिया, परिवार का विवरण देखना, आवश्यक होने पर अपडेट करना, उपादान का नामांकन, नामांकित व्यक्ति तथा विवरण तथा बैंक डिटेल अंकित करना, एलटीए भुगतान का नामांकन तथा नामांकित व्यक्ति का बैंक डिटेल्स, भुगतान प्रदान करने का कोषालय का अवलोकन करना, संयुक्त फोटोग्राफ तथा नमूना हस्ताक्षर अपलोड करना, क्षतिपूर्ति बंधन पत्र स्कैन कर अपलोड करना, आवास का पता, डाक का पता स्पष्ट होना, पदानुक्रम की जानकारी होना तथा ईमेल मोबाइल नंबर अपडेट करना शामिल है।

==========================

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी का प्रिंजेन्टेशन दिया

रतलाम 16 जून 2023/  उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम मे शुक्रवार को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी का प्रिंजेन्टेशन दिया गयाइस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यआईटीआई रतलाम के प्राचार्य एवं प्रशिक्षण अधीक्षक, स्टाफमहिला आईटीआई रतलाम के  प्राचार्य तथा 26 शासकीय स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित रहे।

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}