भानपुरा से फर्सी भरकर आ रहा ट्रक 8 लेन पुलिया से नीचे गिरा, ड्राइवर क्लीनर कि मौत
**************/*****
शामगढ़।मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र से पत्थरों की फर्सी भरकर रात्रि में 8 लेन रोड से होते हुए गुजर रहे ट्रक का रात्रि में नारिया मानपुरा की पुलिया से अचानक से गिर गया पत्थरो की फर्सी से भरा होने के कारण ड्राइवर एवं खलासी अंदर दब गए रात्रि में शामगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची कई लोगों की मदद से ट्रक के पूर्जों को कटर मशीन एवं जेसीबी की मदद से अंदर दबे हुए खल्लासी प्रेम कुमार एवं ट्रक ड्राइवर निजामुद्वीन को काफी प्रयासों के बाद निकाला गया जिसमें खलासी प्रेम कुमार करमदी का खेडा भानपुरा को निकाला परंतु उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी दूसरे ट्रक ड्राइवर निजामुद्दीन खा भानपुरा को बाहर निकाला तब तक वह सांसे ले रहा था परंतु शामगढ़ हॉस्पिटल लाते समय उसने भी दम तोड़ दिया दोनों मृतको का शामगढ़ पुलिस द्वारा पंचनामा बनाया वही पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
शारदा प्रसाद तिवारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शामगढ़ ने बताया कि भानपुरा का ट्रक है फर्सीयों से भरकर गुजरात तरफ ट्रक 8 लाईन से जा रहा था सन्तुलन बिगड़ने से मानपुरा के यहां पुलिया के पास नीचे उतर गया । फर्सीयों से भरा ट्रक होने से ड्राइवर क्लीनर दोनों दब गए। क्रेन मशीन आदि से निकालने का पूरा प्रयास किया। जिसमें एक प्रेम कुमार पिता रतनलाल मेघवाल धर्मसीखेडा़ है जिसकी मृत्यु हो गई थी दुसरा जीवन अवस्था में था जिसको निकाल कर अस्पताल ले जाया गया उसकी पहले ही रास्ते में ही मृत्यु हो गई। उसका नाम निजामुद्दीन खा भानपुरा का था।