मनासा की दिलचस्प राजनीतिक हलचल, कौन राजनेता कब कैसी करवट ले पता नही
**********************
राजू पटेल
वर्तमान समय में कौन राजनेता कब कैसी करवट ले पता नही चलता। सुबह तक एक पार्टी में होने वाला नेता शाम तक दूसरी पार्टी में चला जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा। पर नीमच जिले के मनासा की राजनीति इससे भी आगे निकल गई है। आप मनासा के नेता की पार्टी से इस बात से अनुमान नहीं लगा सकते कि वह राजनेता किसका साथी है और किसका विरोधी।
पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना हुई।भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने मनासा नगर में कुछ दुकानें बनाई। उन पर आरोप लगा कि उनने ये दुकानें नगर पालिका की जमीन पर बना दी । नगर पालिका ने तुरंत कार्यवाही की ।अब आपको जानकर हैरानी होगी की दुकान बनाने वाले नेता ,भाजपा के।शिकायत कर्ता भाजपा विधायक के सगे भाई।और कार्यवाही करने वाली नगर पालिका भाजपा की ।सब भाजपाई और लड़ रहे है ।
बात यहीं खत्म नहीं हुई।इसी शहर में एक कांग्रेस नेता ने शॉपिंग मॉल बनाया।चर्चा है कि यह निर्माण प्राप्त अनुमति के आधार पर नहीं बना है।पर इस बार न भाजपा का कोई नेता बोल रहा है न उनकी नगर पंचायत ।मतलब भाजपा कांग्रेस को सहयोग कर रही है,लड़ाई भाजपा से ही लड़ी जा रही है।
कहा जाता है की इस कांग्रेस नेता के व्यावसायिक संबंध भाजपा के एक नेता से है।
है न दिलचस्प बात।अब आप कैसे पता लगाएंगे कौन भाजपाई और कौन कांग्रेसी। दिमाग लगाते रहिए।