30 परिवारो के खेत -कुए जाने का रास्ता कई सालो से बंद
*************************
किसान बोलें मंत्री जी भी 15 सालो से हर बार देते 10-15 दिन का आश्वशन, कब पुरे होगे मंत्री जी के 10-15 दिन
टकरावद(पंकज जैन) :- टकरावद के 30 परिवारो के जोधा पिपलिया की तरफ खेत पर जाने का रास्ता विगत 15 साल से बँद हे जिसके लिए पीडित किसान हर बार वित्तमंत्री जगदीश देवडा को उनके दौरो के दौरान बंद रास्ता बताते व हाथ जोडकर रास्ता चालू करवाने की मांग करते हे व मंत्री जी भी हर बार उनको दस से पन्द्रह दिन का आश्वासन देते हे लेकिन 15 सालो मे भी उनके 15 दिंन नही हुए जबकी बारिश होने वाली हे जिससे किसानो को बुआई के लिए खेत कुए पर जाने मे समस्या होगी।
पीडित किसान व भाजपा के वृरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश हरसोला ने बताया की रास्ता बँद होने से कुए पर जाने मे समस्या हो रही हे हम समस्या बताते बताते परेसान हो गये कोई नही सून रहा हे पुरोहित जी के समय से समस्या बताते आ रहे हैं।
किसान राजू लोहार ने बताया की कितने ही सालो से रास्ता बँद हे व रास्ते के बिच मे डबरी भी बना दी जिससे रास्ता पुरा बँद हो गया हे सभी जगह शिकायत कर दी कोई नही सून रहा हे बारिश मे हमे बूआई के लिए जाने मे समस्या होगी कब तक हम इधर उधर से लोगो के कुए पर होकर नीकलेगे हमारा जो पुराना जोधापिपलिया जाने का रास्ता हे वह चालू होना चाहिये।
इनका कहना:-शासकीय रिकार्ड मे बीस फिट के लगभग नाले का रास्ता हे जब काम चालू होगा तब नापकर बता देगे अभी यह नही कह सकते की ड़बरी सरकारी जमीन मे हे या नही
मनोहर कुमावत
टकरावद हल्का पटवारी