संजीत, मगरा हजरत गाजीशाह दरगाह पर आज रात्रि को होगा कव्वाली का महा मुकाबला
**************———-********
मंदसौर। जिले से 32 किलोमीटर दूर अंतिम छोर पर बसा संजीत मगरा पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजरत गाजीशाह बाबा की दरगाह पर उर्स मनाया जा रहा है, जहां शुक्रवार को संजीत बस स्टैंड से जुलूस निकाल कर चादर पेश की तथा 10 जून 2023 को आज रात्रि में 19 वा कौमी एकता उर्स का आयोजन होगा। रात्रि में कव्वाली के आयोजन में सलीम साबरी कपासन, फरहानाज बुरहानपुर कव्वाली पेश करेंगे, एक दिन पूर्व बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सदर बाजार से जुलूस निकालकर हजरत गाजीशाह वाले बाबा की दरगाह पर चादर शरीफ चढ़ाई, हजरत गाजीशाह वाले बाबा की दरगाह पर क्षेत्र में अमन चैन की दुआओं को लेकर होती है हर मुरादे पूरी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कव्वाली आयोजन में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में करेंगे शिरकत।