समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 10 जून 2023
इंदौर से वायुयान द्वारा शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर रवाना हुआ नीमच के 32 यात्रियों का दल
नीमच 9 जून 2023, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शिर्डी की हवाई जहाज से यात्रा के लिए नीमच के 32 यात्रियों का दल विशेष यात्री बस से शुक्रवार को सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से नीमच के यात्रियों का दल वायुयान द्वारा शिर्डी तीर्थदर्शन के लिए रवाना हुआ।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नीमच से शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से ले जा रहे हैं। जिले के 32 तीर्थ यात्रियों ने ली इंदौर से शिर्डी की फ्लाइट। हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा कराने वाला पहला राज्य एमपी। यात्रा का पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठा रही है। प्रदेश में 7.32 लाख से ज्यादा बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा कराई है। रेल और हवाई जहाज दोनों से तीर्थ यात्रा । बुजुर्ग यात्रियों ने सीएम को श्रवण कुमार बताया। सीएम ने श्रवण कुमार बनकर हमें माता-पिता का दर्जा दिया है। सम्मान के साथ हमें यात्रा के लिए विदा किया। 2012 में पहली बार एमपी में शुरू हुई थी तीर्थदर्शन योजना। अब एमपी में ही पहली बार हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है।
=======================
नीमच में लाडली बहनाओं ने रंग, बिरंगे गुब्बारे उडाकर
मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया
नीमच 9 जून 2023, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत न.पा.नीमच व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच के मैदान पर शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में लाडली बहनाओं ने रंग, बिरंगे गुब्बारे उडाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश व अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोडे।
इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित लाडली बहनाओं ने अपने हाथों में धन्यवाद भैय्या जी लिखी तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान का आभार व्यक्त किया। लाडली बहनाओं ने आभार लिखी लाईनो पर खडा होकर, आभार की आकृति में मानव श्रृंखला बनाई और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनाओं का इस योजना के प्रति उत्साह और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र पाटीदार, श्रीमती सुचित्रा परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारव्दाज, सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ठ भी उपस्थित थे।
नीमच 9 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) श्रीमती बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम जी शर्मा एवं समस्त कांदईया शर्मा परिवार के तत्वावधान में श्रीमाधोपुरी बालाजी एवं भूत भावन भगवान श्री भोलेनाथ मंदिर के शिखर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शंखनाद आज 10 जून शनिवार सुबह 8 बजे कलश यात्रा एवं गणपति मंडल पूजन के साथ होगा। चिरंजी लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव की पावन श्रृंखला में 11 जून रविवार सुबह 9 बजे मंडल पूजन एवं हवन, रात्रि 8 बजे सुंदर कांड एवं भजन संध्या 12 जून सोमवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष तिथि नवमी विक्रम संवत 2080 दोपहर 12:15 बजे कलश स्थापना दोपहर 12:30 भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 66वर्ष पूर्व13 जुलाई 1957 को माधोपुरी बालाजी मंदिर बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम शर्मा द्वारा ही निर्माण करवाया गया था। और जांगिड़ ब्राह्मण समाज की वयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महिला श्रीमती बादाम बाई के द्वारा ही 66 वर्ष बाद पुन: मंदिर के शिखर की प्रतिष्ठा और जीर्णोद्धार का कार्य पुनीत पावन कर कमलों द्वारा करवाया जा रहा है।