मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 10 जून 2023

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर युवा संत पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा से देदिप्यमान होगी भगवान पशुपतिनाथ की पावन दशपुर नगरी मंदसौर-प्रतिक्षा रहेगी उस शुभ दिन की

मन्दसौर। सुवासरा क्षेत्र के छोटे से गांव खेजड़िया में आयोजित बागेश्वर धाम (छतरपुर) के पूज्य पीठाधीश्वर युवा संत पं. श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी की 7 जून से 9 जून तक आयोजित त्रिदिवसीय हनुमन्त कथा के द्वितीय दिवस 8 जून को प्रातःकालीन दिव्य दरबार जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं से लबालब भरे विशाल 3 पाण्डालों में बैठे हुए तथा पांव रखने जितनी जगह भी खाली नहीं रहने से बाहर खड़े हजारों श्रद्धालुओं से मंच से पूज्य श्री शास्त्री द्वारा उसका नाम लेकर उसने सिर पर श्वेत अंगोछा लपेट रखा है, आदि चिन्ह का हवाला देकर उसकी अर्जी बालाजी द्वारा स्वीकार होने की कहकर मंच पर बुलाना-उसके जीवन की सुलझी-अनसुलझी पूर्व की समस्त घटनाओं का ब्यौरा (विवरण) बताने के साथ ही उनका समाधान बताकर उसका संतुष्ट  हो जाना और इसे शास्त्रीजी द्वारा कुछ भी अपना प्रयास नहीं केवल बागेश्वर बालाजी और रामनाम का ही प्रभाव चमत्कार बताना आज के वर्तमान तर्कवादी वैज्ञानिक युग में सचमुच में एक बहुत बड़ा चमत्कार नहीं तो ओर क्या है।
मंदसौर नगर-आसपास के क्षेत्रों के जो खेजड़िया ग्राम में धार्मिक इस ऐतिहासिक दिव्य आयोजन का लाभ ले नहीं सके है वै भगवान पशुपतिनाथ की पावन नगरी में आगामी दिनों में लाभ ले सकेंगे जिसकी घोषणा स्वयं बागेश्वर सरकार पं. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्रीजी ने स्वयं 8 जून को प्रातःकाल आयोजित दिव्य दरबार में भगवान पशुपतिनाथ की महिमा और यहां के भक्तों की अपार श्रद्धा भक्ति से प्रभावित होकर अपने श्री मुख से घोषणा की कि ‘‘मंदसौर के पागलों (भक्तों)’’ मंदसौर में 5 से 7 दिन की कथा होगी और यह घोषणा क्यों नहीं करते जब मालवा की माटी की महिमा भक्ति श्रद्धा का प्रभाव खेजड़िया में पर्दापण से 1 दिन पूर्व का वह अपूर्व नजारा दिव्य दृष्य जिसमें 20 हजार से अधिक मातृशक्ति ने सर पर कलश धारण कर भक्तिमय जय नारों के घोष से उत्साहित होकर लगभग 3 कि.मी. की पैदल कलश शोभायात्रा सम्पन्न की थी।
बंशीलाल टांक ने बताया कि उल्लेखनीय है कि मंदसौर में एक बार फिर जिस प्रकार प्रसिद्ध पू. पं. प्रदीप मिश्रा जी ने महाशिवपुराण कथा के माध्यम से सम्पूर्ण नगर को भगवान भोलेनाथ की भक्ति में रंग दिया था- शिवजी का छोटा-बड़ा ऐसा कोई मंदिर नहीं जहां प्रति सोमवार कतारों में लगकर माताओं बहिनों का जब भगवान शिव पर जल-बिल्व पत्र चढ़ाते हुए देखा नहीं  जा सकता। इसी प्रकार जब बागेश्वर धाम के पू. पंडित श्री शास्त्री की जब मंदसौर में उनके श्री मुख में हनुमान कथा और दिव्य दरबार लगेगा तब लाखों भक्तों की उपस्थिति भगवान पशुपतिनाथ की यह पावन नगरी पू. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा से भगवान पशुपतिनाथ के दूसरे रूद्रावतार, बजरंगबली, बालाजी की भक्ति से सराबोर हो जायेगी। प्रतिक्षा रहेगी उस शुभ दिन की जिसकी घोषणा स्वयं शास्त्रीजी ने की है।
बंशीलाल टांक
========================

वित्त मंत्री श्री देवड़ा एनआईसी कक्ष से मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में जुड़े

मंदसौर 9 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आगामी 10 जून को लाडली बहनों के खाते में 1 हजार रुपए हस्तांतरण करने की प्रक्रिया एवं तैयारियों के संबंध में एक विशेष बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए। इस दौरान वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा भी एनएससी कक्ष से शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

====================

अगर चंबल का पानी मंदसौर आया तो फिर नपा के जलाशय खाली कैसे हुये-श्री भाटी
महंगी योजना का नाममात्र के पानी की किमत नपा महंगे मेन्टेनेस से चुका रही है

मंदसौर। लगातार पेयजल योजनाओ के नाम पर मंदसौर शहवासियो को गुमराह किया गया। प्रत्येक योजना के नाम पर न केवल राजनिति चमकायी गयी बल्कि भारी भरकम भ्रष्टाचार भी किया गया। चंबल पेयजल योजना के नाम पर सांसद से लेकर विधायक तक सभी ने आम नागरिको को भरपुर पानी चंबल से लाने का वादा करते हुये स्वागत सत्कार तो करवाये किन्तु चंबल से पुरा पानी आज दिन तक नही आया। परिणाम यह है कि मंदसौर नगर पालिका के रामघाट पर हमारे सूत्रो के अनुसार लगभग 3 फिट पानी है तो कालाभाटा में मात्र 4 फिट पानी ही शेष है जो योजना की कमियां एवं मंदसौर शहर को मिले चंबल के नाममत्र के पानी की कहानी स्पष्ट करता है।
यह बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होनें कहा कि मंदसौर नगर की पेयजल आवश्यकता को पुरा करने के लिये केन्द्र की मनमोहसिंहजी की सरकार ने जल आवर्धन योजना दी किन्तु गलत स्थल चयन के कारण भाजपा की परिषद ने उसे विफल कर दिया, पुनः मंदसौर शहर की पेयजल की पूर्ति के लिये चंबल पेयजल योजना का हर्ष उससे भी बुरा हुआ है। उन्होनें कहा कि मंदसौर नगर की पेयजल की पूर्ति रामघाट एवं कालाभाटा डेम से होती है जिस पर वर्तमान मे हमेशा की तरह कम पानी बचा है जबकी मंदसौर शहर को चंबल का पानी निरंतर मिलने का दावा नपा करती रही तो फिर मंदसौर नपा के रामघाट एवं कालाभाटा डेम में नाममात्र का पानी कैसे बचा।
श्री भाटी ने कहा कि मंदसौर शहरवासियो के लिये चंबल योजना काफी महंगी साबित हुई है। लगभग 52 करोड की लागत से तैयार इस योजना के लिये मंदसौर शहरवासियो का पेयजल की राशि बढायी गयी और उसके बावजुद सांसद महोदय द्वारा प्रतिदिन पेयजल देने के वादे के विपरित आज भी मंदसौर वासियो को एक दिन छोडकर पानी मिल रहा है तो फिर रामघाट की कुल 14 फिट क्षमता में से मात्र 3 फिट और कालाभाटा बांध की 21 फिट क्षमता में से कुल 4 फिट पानी आखिर कौन सी कहानी बता रही है। स्थिति साफ है कि चंबल पेयजल योजना से नाममात्र का पानी मंदसौर आ रहा है जिसको लाने के लिये मंदसौर नपा बिजली के बिल सहित अन्य भारी भरकम खर्च कर रही है जिसके कारण योजना के विफलता के साथ ही मेन्टेंस के नाम पर महंगी साबित हो रही है जिसके लिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण गलत प्लानिंग के लिये दोषी है।
सुरेश भाटी
=======================
2018 की शिक्षक भर्ती आज तक अधूरी-
पदवृद्धि के साथ भर्ती पूर्ण कराने हेतु क्षेत्रीय सांसद सहित वित्तमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
समय पर मांगे पूरी न होने पर पात्र अभ्यर्थी 20 जून को राजधानी भोपाल में करेंगे प्रदर्शन
मंदसौर –  उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 आज तक अधूरी है जिसको पूर्ण कराने के लिए पात्र अभ्यर्थियों ने क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल रविदास के अनुसार मंदसौर सहित अन्य 52 जिले के पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग की मांगों को लेकर 20 जून को राजधानी भोपाल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
साथ में मौजूद रहें वीरेंद्र पाटीदार,अर्चना सोनी अन्य अभ्यर्थियों का कहना है की अधिकांश क्वालिफाइड अभ्यर्थी अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं ! 5 वर्ष पूर्व 18 मई 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्वीट कर 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ 62,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी जिसमें से अभी तक लगभग 30,000 को ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं शेष अभ्यर्थी सड़कों पर हैं!
 पात्र अभ्यर्थी इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों से लेकर संबंधित मंत्री एवं मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन पत्र भी सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है !
पात्र अभ्यर्थियों द्वारा प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा –
1.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम एवं द्वितीय चरण के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी,उर्दू, संस्कृत,विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए !
2.उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हिंदी,संस्कृत,उर्दू भूगोल,कृषि, रसायन,समाजशास्त्र,कॉमर्स इतिहास आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए !
3.उपेक्षित विषयों में 3000_3000 हजार पदों की सम्मानजनक वृद्धि की जाए।
4.उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में  सत्यापित/अतिरिक्त एवं प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों कि चयन सूची जारी की जाए ।
5.आगामी चयन भर्ती प्रक्रिया से पहले 2018 की शिक्षक भर्ती को ही पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए पूर्ण किया जाए।
6.विभाग परिवर्तन,प्रवर्ग परिवर्तन व पदोन्नति के रिक्त पदों पर शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं !
7. प्रथम एवं द्वितीय चरण से रिक्त बचे माध्यमिक शिक्षक के 2237 पद एवं उच्च माध्यमिक के 6530 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
8. नामों की पुनरावृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाते हुए शेष पात्र अभ्यर्थियों को चयन सूची में सम्मिलित किया जाए।
 श्यामलाल रविदास
====================
श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था एवम सकल पंच द्वारा मां नाहरसिह (नालछा माता) का सामूहिक पूजन एवं गोठ का आयोजन 18 जून को
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्वाला समाज की परंपरा अनुसार मां नाहरसिंह नालछा माता का पूजन एवं गोठ का सामूहिक आयोजन 18 जून रविवार को होगा।

उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया, समाज पटेल मुन्नालाल बानिया, उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, सचिव गोविंद सुरा, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्वाला समाज द्वारा सामूहिक मां नालछा माता का पूजन व गोठ का आयोजन 18 जून रविवार को होगा। जिसमें समाजजन माता नालछा रानी को ध्वजा चुनरी व लड्डू बाटी को भोग अर्पित करेंगे व पूरे नगर में जिले में पूरे भारत वर्ष में सुख शांति समृद्धि अच्छी वर्षा हो ऐसी कामना करेंगे व प्रथम बार समाज का सामूहिक भोजन मां नालछा रानी के प्रांगण में होगा। सभी समाज की माता बहने सामूहिक भजन कीर्तन करेंगी दिनभर माता की आराधना होगी व दोपहर में सामूहिक भोज होगा।
उक्त आयोजन में सम्मिलित होने की अपील अध्यक्ष अनिल मसानिया, पटेल मुन्नालाल बानिया, उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, सचिव गोविंद सुरा, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार, दिलीप कुमिया, काकू बनिया, नंदकिशोर सुरा, धरमपाल चंदेल, चंदनलाल भमनिया, शिवलाल भमनिया, किशोर मसानिया, जानकीलाल हास, पवन बानिया, ताराचंद थम्मार, गोपाल थम्मार दलौदा, सुनील हिनवार, भोला दीवान, लालाराम पडरिया, रमेश रियार, मनोज रियार,भीम बानियां, बम बानियां, राकेश हास, नवीन भमनिया, सावलिया थम्मार, नाथूलाल रायठोर, नेक्सा रायठोर, सुंदरलाल रायठोर, सुमित थम्मार आदि ने समाजजनों से की है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मंगल थम्मार द्वारा दी गई।
रवि ग्वाला
=================
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की पांच संस्थानों पर कार्यवाही, लिये सेम्पल
मंदसौर। 9 जून शुक्रवार  को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मंदसौर के पांच संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि शुक्रवार निरीक्षण के दौरान मंदसौर के एडवांस जनरल किराना स्टोर्स अग्रसेन नगर मंदसौर से लिची फूड्स ड्रिंकिंग, नैनवानी सुपर बाजार अग्रसेन से टाॅप एंड टाउन आईसक्रीम, त्रिपति बेकर्स लक्ष्मण दरवाजा से ऐपी ज्यूस, जी आर एंड संस रेवास देवडा पराग मुंगबडी और कमल किराना स्टोर्स मंदसौर से साबुदाना
के नमूना लिया गया जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

बी एस जामोद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मंदसौर

===================
महा जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद गुप्ता ने शहर के प्रबुद्धजनों  से की चर्चा

मन्दसौर। महा जनसम्पर्क अभियान के सांसद सुधीर गुप्ता ने शहर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा की।  सांसद सुधीर गुप्ता ने  योगाचार्य श्री सुरेंद्र जी जैन,  शिक्षाविद राम भरोसे  पटवा जी,  विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश जी पालीवाल  और तपस्या स्कूल यूनिफार्म के संचालक विजय जी पालोड़,  समाज सेवी ओम जी व्यास,  प्रजापिता ब्राह्मकुमारी आश्रम पर जाकर उषा दीदी, श्यामा दीदी, हेमलता दीदी (दिल्ली )और विद्युलता दीदी (उड़ीसा ), उद्योगपति एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष कनक जी पंचोली,  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और शहर के नेशनल  स्कूल  के पूर्व प्राचार्य कृष्णकांत जी सक्सेना से निवास पर भेंट की। सांसद सुधीर गुप्ता ने चर्चा के दौरान शहर के विकास और मोदी सरकार के नव वर्ष उन्होंने पर किए गए विकास कार्यों की चर्चा की। सांसद सुधीर गुप्ता ने सभी वरिष्ठ उसे नगर के विकास को लेकर भी चर्चा की। वरिष्ठों ने शहर के विकास को लेकर भी सांसद सुधीर गुप्ता को कई सुझाव दिए जिस पर उन्होंने अमल करने की बात कही। इस अवसर पर  जिला उपाध्यक्ष  राजेश नामदेव, भाजपा नेता  हिम्मत डांगी, अरूण शर्मा, श्मनोज जैन उपस्थित थे।

========================

जिले में 2 लाख 50 हजार 94 लाड़ली बहनों को 10 जून को मिलेगा 25 करोड़ 94 हजार का लाभ

मंदसौर 9 जून 23/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 2 लाख 50 हजार 94 लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। 10 जून को इन सभी बहनों के खातों में 25 करोड़ 94 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। जिले में 10 जून को जिले के समस्त ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं वार्डो में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में रंगोली बनाकर एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम और लाड़ली बहनों के घरों में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सायं 6 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वित बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा।

इसके साथ ही भगवान पशुपतिनाथ मंदिर स्थित घाट, भारत माता चौराहा एवं महारानी लक्ष्मीबाई चौराहों पर दीप उत्सव का आयोजन भी शाम को होगा।

===============================

नगर पालिका मंदसौर के वार्ड क्र. 27 के 3 कि.मी. की परिधी में 11 जून से 13 जून 23 तक रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 9 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में नगरीय निकायों के उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका मंदसौर के वार्ड क्रमांक 27 पटेल वार्ड की भौगोलिक सीमा से 3 कि.मी. में संचालित कम्‍पोजिट मदिरा दुकान कालाखेत, शुक्‍लाचौक, पुराना बसस्‍टेण्‍ड एवं भारतमाता चौराहा को 11 जून को सायं 5 बजे से 13 जून 2023 को मतदान समाप्ति तक के लिए शुष्‍क दिवस घोषित किया है। इस अवधि में वार्ड क्रमांक 27 पटेल वार्ड की सीमा से 3 किलोमीटर परिधी में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भण्‍डारण एवं विक्रय पूर्णरूप से निषेधित रहेगा। 

==========================

ग्राम पंचायत बोतलगंज के 5 किलो मीटर की परिधी में 11 जून से 13 जून 23 तक रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 9 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के ग्राम पंचायत के उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत बोतलगंज की भौगोलिक सीमा से 5 कि.मी. की परिधि में स्थित कम्‍पोजिट मदिरा दुकान को 11 जून को दोपहर 3 बजे से 13 जून 2023 को मतदान समाप्ति तक के लिए शुष्‍क दिवस घोषित किया है। इस अवधि में ग्राम बोतलगंज की सीमा से 5 किलोमीटर परिधी में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भण्‍डारण एवं विक्रय पूर्णरूप से निषेधित रहेगा।

===============================

राज्‍य विमुक्‍त घुम्‍क्‍कड़ एवं अर्द्धघुम्‍क्‍कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम 

मंदसौर 9 जून 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि राज्‍य विमुक्‍त घुम्‍क्‍कड़ एवं अर्द्धघुम्‍क्‍कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष( केबिनेट मंत्री दर्जा) आज 10 जून को प्रात: 8 बजे बगुनिया मेलखेड़ा निज निवास से जिले में भ्रमण पंचायत स्‍तर एवं ग्राम पंडेरिया रूण्‍डी, पिपल खेड़ा एवं खड़ावदा में भ्रमण कर गरोठ सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। 11 जून को गरोठ से प्रात: 8 बजे भानपुरा विधानसभा के गांव कतरा, कंवला, भीलखेड़ा नवाली एवं बाड़ोदिया में भ्रमण कर गांधी सागर सर्किट हासउ में विश्राम करेंगे। 12 जून को गांधी सागर से प्रात: 9 बजे निज निवास होते हुए भोपाल प्रस्‍थान करेंगे। 

===============================

अंतिम सूची पर दावे आपत्ति 18 जनू तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 9 जून 23/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मंदसौर शहर द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं के आवेदन आंमत्रित किये गये थे जिसकी अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के विरूद्ध जिस किसी को आपत्ति हो वह 18 जून 2023 तक परियोजना कार्यालय( कार्यालयीन दिवस) में प्रस्‍तुत कर सकते है।

=============================== 

कृषकों के सुझावों को शामिल कर प्रक्रियाओं को सुगम-सरल बनाये राजस्व विभाग – मुख्यमंत्री श्री चौहान

समय-सीमा निर्धारित कर किसानों से जुड़े बिन्दुओं पर कार्य करें संबंधित विभाग
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान मंच से किया संवाद 

मंदसौर 9 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों से संबंधित राजस्व विभाग के कार्यों जैसे नामांतरण, बंटवारा, दाखिल-खारिज आदि की प्रक्रिया के सरलीकरण संबंधी सुझाव देने के लिए किसान मंच की समिति बनाई जाए। राजस्व विभाग समिति सदस्यों के सुझावों को शामिल करते हुए विभाग के रोजमर्रा के कार्यों की प्रकिया को सुगम एवं सरल बनाएँ। क्षमता से अधिक माँग वाले ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बिजली आपूर्ति के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए 13 हजार करोड़ रूपए की राशि से विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रदेश में आरंभ हो रहा है, इससे किसानों को राहत मिलेगी। खेतों में लगे सागौन और अन्य वृक्षों को काटने और चिरान की अनुमति की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि किसानों की समस्याओं के प्रति किसान मंच का दृष्टिकोण सकारात्मक और सुझाव व्यवहारिक हैं। किसान मंच के सुझावों को योजनाओं के क्रियान्वयन में समाहित कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों को अधिक व्यवहारिक और सुगम बनाया जा सकता है। कृषकों से जुड़े विभाग, समय-सीमा निर्धारित कर विभिन्न घटक पर कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान मंच कार्यक्रम में किसान संघ के पदाधिकारियों सहित विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों से मंत्रालय में चर्चा के दौरान यह बात कही। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बलदना सुनिश्चित किया जाए। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने तथा अन्य सुधार कार्यों की जानकारी पंचायत स्तर पर किसानों को दी जाए। साथ ही किसानों को यथास्थिति स्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएँ। जिन भी मंडियों का संचालन संभव हो, उनका किसान हित में संचालन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 13 जून को राजगढ़ में होने वाले किसान-कल्याण महाकुंभ में पधारने के लिए किसान मंच तथा किसान संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री के साथ किसान मंच की खाद और बीज के प्रमाणीकरण के बाद ही बाजार में बेचने की अनुमति देने, मंडियों में सभी कृषि उपजों की तुलाई बड़े तौल कांटे से करने, सभी कृषि उपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने, मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप अनुदान योजना आरंभ करने और कृषि पंप पर लगने वाले केपेसीटर सरचार्ज की राशि किसानों के खातों में जारी करवाने संबंधी बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।

===============================
कोविड लॉकडाउन में दर्ज साधारण आपराधिक प्रकरण वापस होंगे 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गृह विभाग की समीक्षा के दौरान दिये थे निर्देश 

मंदसौर 9 जून 23/ केन्द्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गृह विभाग की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देश अनुसार व्यापक लोकहित में कोविड लॉकडाउन के दौरान दर्ज सभी साधारण आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड लॉकडाउन का पालन नहीं करने के कारण आमजन पर धारा 188, 269, 270, 271 भारतीय दण्ड विधान, महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 अंतर्गत प्रकरण दर्ज हुए थे। प्रदेश में पहले लॉकडाउन में 20 मार्च से 30 जून 2020 की अवधि में 32 हजार 463 प्रकरण IPC की धारा 188 में और 669 प्रकरण महामारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज किए गए थे। दूसरे लॉकडाउन में 13 मार्च से 19 जून 2021 की अवधि में 22 हजार 336 प्रकरण IPC की धारा 188 में में और 1,202 प्रकरण महामारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुए थे।

===============================

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मंजूरी समिति का पुनर्गठन

मंदसौर 9 जून 23/ राज्य शासन ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत विभिन्न परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति देने के लिए गठित राज्य स्तरीय मंजूरी समिति को अधिक्रमित करते हुए समिति का पुनर्गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है। पुनर्गठित राज्य स्तरीय मंजूरी समिति में अपर मुख्य सचिव, किसान-कल्याण, वित्त, योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जलसंसाधन, उद्यानिकी, सहकारिता, वन, कुलपति अथवा संचालक अनुसंधान सेवाऐं, जवाहरलाल नेहरू, कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर/राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर, आयुक्त/ संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी, सहकारिता, संचालक कृषि अभियांत्रिकी, भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा नामित अधिकारी, भारत सरकार नीति आयोग के द्वारा नामित प्रतिनिधि, सदस्य होंगे। कृषि उत्पादन आयुक्त उपाध्यक्ष होंगे। अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास समिति के सदस्य होंगे।

समिति का कोरम भारत सरकार कृषि मंत्रालय से एक प्रतिनिधि की उपस्थिति के बिना पूरा नहीं होगा। समिति की बैठक में कृषि अनुसंधान, शिक्षा एवं नेशनल रेनफेड एरिया एथोरिटी के वरिष्ठ अधिकारी/प्रतिनिधि भाग ले सकेंगे। समिति महत्वपूर्ण जिलों में से एक जिला कलेक्टर, सर्वोत्तम कृषक का पुरस्कार प्राप्त एक प्रगतिशील कृषक को पृथक से नामित कर सकेगी।

===============================

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 जून से

भारत निर्वाचन आयोग से आए मास्टर ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण

मंदसौर 9 जून 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, 230 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी र सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों के लिए आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 12 जून से 27 जुलाई तक चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स 8 संभाग के 693 अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण 6 चरण में होगा और प्रत्येक चरण में 2 बैच होंगे। 

इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण इंदौर में शासकीय होल्कर साइंस महाविद्यालय में होगा। यह प्रशिक्षण भी 12 जून से 6 जुलाई तक चलेगा। तीन चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण में 15 जिलों के 279 अधिकारी शामिल होंगे। भोपाल और इंदौर में होने वाले प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

===============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}