मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 7 जून 2023

जनसुनवाईं में आज 48 आवेदन आयें

मंदसौर 6 जून 23/ डिप्‍टी कलेक्‍टर ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 48 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। डिप्‍टी कलेक्‍टर ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये   

==========================

राज्‍य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्‍यक्ष श्री करोसिया 8 जून को लेंगे बैठक

मंदसौर 6 जून 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि राज्‍य सफाई कर्मचारी आयोग (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रताप करोसिया 8 जून 2023 को प्रात: 11 बजे कलेक्‍टर कार्यालय सभा कक्ष में लेंगे बैठक ।

========================== 

अपर कलेक्‍टर श्री वर्मा ने 6 तहसीलदारों का एक दिवस का काटा वेतन

मंदसौर 6 जून 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्‍प लाईन के  प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा बैठक में मंदसौर, गरोठ, दलौदा, शामगढ़, सीतामऊ एवं सुवासरा के 6  प्रभारी तहसीलदारों द्वारा राजस्‍व विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया । निराकरण नहीं करने पर 6 तहसीलदारों का एक दिवस का वेतन काटा जाएगा। यह कटोत्रा वेतन माह जून के वेतन से काटा जाएगा। 

==========================

पीएमवाय (शहरी) के लंबित प्रकरणों को निराकृत करने 7 से 22 जून तक चलेगा विशेष अभियान

मंदसौर 6 जून 23/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सफल क्रियान्वयन के बेमिसाल 8 वर्ष 25 जून 2023 को पूरे होने जा रहे हैंI योजना की 8वीं वर्षगाँठ के पूर्व नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा योजना में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के लिए 7 से 22 जून 2023 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान में समस्त परियोजनाओं में वर्तमान में लंबित एमआईएस अटैचमेंट, प्रथम स्तर/यूनिक की जियो टैगिंग, प्रथम किस्त के विरुद्ध अप्रारंभ आवास एवं अपूर्ण आवासों का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। समस्त नगरीय निकायों को इस विशेष अभियान के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के साथ दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उत्कृष्ट कार्य करने पर नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

निकाय स्तर पर लंबित प्रकारणों के मान से दल गठित किये जायेंगे। दलों द्वारा पात्र हितग्राहियों के दस्तावेजों को एकत्र कर उनका निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही प्रतिदिन एमआईएस अटेचमेंट और यूनिक स्तर की जियो टैंगिंग का कार्य होगा। इस विशेष अभियान में समस्त लंबित कार्यों का निराकरण कर योजना में गति लाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि योजना में अब तक 9 लाख 50 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किए किये गये हैं। इनमें से 6 लाख 50 हजार से अधिक आवासों का कार्य पूरा कर लिया गया है।

==========================

जिला रोजगार कार्यालय में कैम्‍पस ड्राईव का हुआ आयोजन

मंदसौर 6 जून 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यालय में कैम्‍पस ड्राईव का आयोजन किया गया। जिसमें यश इंडस्ट्रिस पुणे कंपनी ने भाग लिया। कैम्‍पस ड्राईव में आई.टी. आई. उत्‍तीर्ण छात्रों के लिए सीएससी/ वीएमसी ऑपरेटर की पोस्‍ट के लिए कुल 120 आवेदन उपस्थित हुए। जिसमें कुल 77 आवेदकों को ऑफर लेटर दिया गया।

========================== 

कक्षा 5वीं एवं 8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित

6 दिनों में 5 लाख उत्‍तर पुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण उपरांत
89 हजार अतिरिक्‍त विद्यार्थी उत्‍तीर्ण 

मंदसौर 6 जून 23/ राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र स्‍कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई 2023 को घोषित किए गए थे। जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण कुछ बच्‍चे अनुर्तीण हुए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि, इस संबंध में माननीय स्‍कूल शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री इन्‍दर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्‍त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्‍लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे। राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया। इस हेतु समयबध्‍द कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्‍प अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्‍तरपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्‍ताकों का मिलान कर आवश्‍यकता होने पर सुधार किया गया। साथ ही शालाओं को प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्‍त विद्यार्थी उत्‍तीर्ण घोषित हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढकर 80.29 प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढकर 86.02 प्रतिशत हुआ है।

कक्षा 8 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में

सम्मिलित छात्र 1066405, पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 811433, पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09%, पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 856184, पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 80.29%, अंतर उत्तीर्ण छात्र 44751 एवं अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 4.20%

कक्षा 5 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में

सम्मिलित छात्र 1179883, पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 958619, पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27%, पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 1014994, पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 86.02%, अंतर उत्तीर्ण छात्र 44293 एवं अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 3.75%। 

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने बताया कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में 15 मई 2023 के परीक्षा फल में मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे अथवा जिनकी शालाओं द्वारा उनके प्रोजेक्‍ट कार्यो के अंको की प्रविष्ठि उनकी अंकसूची में नही की जाने के कारण अनुर्तीण थे वे संशोधित परीक्षा परिणाम राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र की वेबलिंक https://shorturl.at/owY14  या https://shorturl.at/jkrCU पर देख सकते है। संशोधित परीक्षा परिणाम में परिवर्तन की स्थिति में संबंधित शालाएं ऐसे विद्यार्थी को नवीन अंकसूची उपलब्‍ध करायेगी।

==========================

मेरी जिन्दगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना: मुख्यमंत्री श्री चौहान

दस जून को आयेगी बहनों के खातों में राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरण
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये किया है बहुत काम
मुख्यमंत्री श्री चौहान झाबुआ में महिला सम्मेलन में हुए शामिल

मंदसौर 6 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरी जिंदगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में से अनूठी लाड़ली बहना योजना से बहनों में आत्म-निर्भरता आयेगी। आगामी 10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। बहनें अगले दिन 11 जून को इस राशि का बैंक आहरण कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिये हर गाँव में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है। बहनें बेहिचक योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मुझे दें। मैं गड़बड़ी करने वालों को छोडूंगा नहीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज झाबुआ में महिला सम्मेलन में शामिल हुए। बहनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत भगोरिया नृत्य और पुष्प-वर्षा के साथ किया। मुख्यमंत्री को बहनों ने रक्षा-सूत्र बाँधे और एक बड़ी राखी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई बहन गरीब नहीं रहेगी और न ही मजबूरी में जीवन बितायेंगी। मैं अपनी बहनों की आँखों में आँसू नहीं आने दूंगा। लाड़ली बहना योजना से बहनें अपनी जरूरत एवं परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन से महिलाओं को जोड़ कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है। मेरा संकल्प है कि प्रत्येक बहन की मासिक आय 10 हजार रूपये हो जाये। उन्होंने बहनों को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने का आहवान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक नया ज़माना आया है, जहाँ महिलाएँ अधिक सशक्त होंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं झाबुआ को प्रणाम करता हूँ, यहाँ बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं किया जाता। मैंने अनेक जगह बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा था। समाज की इस मानसिकता को बदलने के लिये प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई। योजना से बेटियाँ अब बोझ नहीं वरदान मानी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बहनों को सम्मान देने के लिये हमने स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिये किया है। इसी का परिणाम है कि आज हमारी बहुत सी बहनें पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष बनी हैं। बेटियों को पुलिस, शिक्षा सहित अन्य शासकीय भर्तियों में भी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित सभी बहनों से आग्रह किया कि 10 जून की शाम को जब लाड़ली बहना योजना की राशि उनके खाते में डाली जायेगी तो वे उत्सव ज़रूर मनाये, अपने घरों में एक दीपक ज़रूर जलाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने भावनात्मक संवाद में कहा कि मैं वचन देता हूँ कि जिऊँगा तो बहनों के लिए और कभी मरना पड़ा तो मरेंगे भी अपनी बहनों के लिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग़रीब वर्ग और महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। मध्यप्रदेश में पूर्व की सरकार ने जो योजनाएँ बंद कर दी थी, उन्हें हमने पुनः प्रारम्भ किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन किया। जनजातीय दलों ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित संदेशपरक नाटिका की प्रस्तुति भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोनों दलों को 25-25 हज़ार रूपये की सम्मान राशि भेंट करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। साथ ही बहनों को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों और जन-सेवा मित्रों से संवाद कर शासकीय योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की जानकारी ली। झाबुआ के गिल रेस्ट हाउस में पीपल का पौधा भी रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान का झुलड़ी और साफा पहना कर पारंपरिक स्वागत किया गया और स्मृति-चिन्ह के रूप में तीर-कमान भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री ने उदयपुरा बस्ती में घर-घर जाकर बाँटे स्वीकृति-पत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झाबुआ प्रवास पर वार्ड क्रमांक 16 की उदयपुरिया बस्ती में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर बहनों को स्वयं स्वीकृति-पत्र देकर परिवार की कुशल-क्षेम जानी। बहनों ने अपने भाई शिवराज का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।

सांसद श्री जी.एस. डामोर ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष युवा आयोग डॉ. निशांत खरे, अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण श्री जयपाल सिंह चावड़ा सहित श्री भानू भूरिया, श्री कल सिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री शांतिलाल बिलवाल, श्री हरिनारायण, जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक और महिलाएँ उपस्थित रही।

==========================

जैएसजी मेन मंदसौर से बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया- विधायक श्री सिसौदिया
पर्यावरण जागरूकता आज की महती आवश्यकता- कलेक्टर श्री यादव

जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 91 छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के नारे को साकार करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सत्यम, जिला वन अधिकारी श्री संजय कुमार थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित रखकर ही जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। बच्चों ने अपनी तुलिका के माध्यम से पर्यावरण के खतरों से समाज को सजग किया है। जैन सोश्यल ग्रुप ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक के लिये सराहनीय कार्य किया है।  कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता आज की महती आवश्यकता है। ग्लोबल वार्मिंग के खतरों पर मानव गतिविधियों से ही नियंत्रण किया जा सकेगा। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण सुधार से ही हम भावी पीढ़ी को स्वस्थ रख सकेंगे।
उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जेएसजी के म.प्र. रीजन सहसचिव श्री कमलेश कटारिया, वर्कशाप कमेटी चेयरमेन श्री प्रेमेन्द्र चौरड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। निर्णायक श्रीमती उर्मिलासिंह तोमर, श्रीमती अनुरेखा जैन व श्रीमती अरूणा व्यास थी।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम खुशबु परिहार, द्वितीय इशिता जैन व तृतीय वेदांशी भट्ट तथा जूनियर वर्ग में प्रथम खनक गर्ग, द्वितीय नित्या गुप्ता, तृतीय सान्वी कुदार रही जिन्हें ग्रुप द्वारा शिल्ड, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही दोनों वर्ग में 10-10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वागत भाषण ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने किया। अतिथि स्वागत जेएसजी मेन गु्रप संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्षगण नरेन्द्र मेहता, राकेश जैन, उज्जवल मेहता, विशाल गोदावत, अशोक मारू, अजय पोरवाल, ग्रुप उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजीनियर अर्पित डोसी, बीओडी सदस्य संजय डोसी, अशोक कर्नावट, लाला कुदार, हेमा हिंगड़, दिव्या कांकरिया, राजेश सिंघवी, अशोक मारू नानेश, दिनेश मेहता, इंजी. महेन्द्र जैन, सी.ए. विकास भण्डारी, डॉ. अभिजीत जैन, अक्षय मारू, संजय नीमा, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य दिलीप मुजावदिया, डॉ. जे.के. जैन, विकास चौधरी, शालिनी लोढ़ा, श्वेता सुराणा, सारिका डोसी, राखी नाहर, संगीता जैन, विनिता सिंघवी, अंजली मेहता, हर्षिता लोढ़ा, प्रतिभा मारू, कविता लोढ़ा, श्रीमती अर्पित डोसी सहित ग्रुप सदस्यों ने किया। संचालन श्री सतीश लोढ़ा ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव नरेन्द्र चौधरी ने किया।
संजय जैन श्वेता

=========================

पर्यावरण दिवस पर सिर्फ पौधे रोपे नहीं बल्कि उन्हें पलवित करने की जिम्मेदारी भी लेवे , संत  उमेशनाथ
नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा उज्जैन में  राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन,
उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव सहित अनेक विशिष्ट जनों ने की शिरकत
मंदसौर,I नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन में  राज्य स्तरीय एक सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज के सानिध्य तथा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में  सम्पन्न हुआ I कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जैन ने की तथा समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन महापौर  श्री मुकेश  टटवाल,क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड श्री हेमंत तिवारी , राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री डॉ आर बी सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल एवं श्रीमती सुमित्रा पवार उपस्थित थे I
समारोह में राष्ट्रसंत बाल योगी श्री उमेश नाथ महाराज ने कहा कि आज राष्ट्र में पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य करने की आवश्यकता हैं.I पेड़ पौधों की संख्याएं लगातार घट रही है और पृथ्वी पर   मानव की संख्या जिस अनुपात में बढ़ रही है उस अनुपात में पेड़ पौधे नहीं लगाए जाने के कारण हम सब ने कोरोना जैसी महामारी का  दंश झेला है जिसमें ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई थी और ऑक्सीजन की कमी के चलते हजारों लोग  असमय काल कलवित हो गए हैं इतना ही नहीं व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात दाह संस्कार के लिए भी लकड़ी की कमी महसूस की गई ऐसी स्थिति में हम सब राष्ट्र वासियों की जिम्मेदारी है कि सिर्फ  पौधों को रोपे नहीं बल्कि उन्हें पलवित करने की जिम्मेदारी भी हमको लेना होगी  तभी पर्यावरण दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी I  बालयोगी श्री  उमेश नाथ  महाराज ने कहा कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन के माध्यम से लगातार राष्ट्र में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने वालों का सम्मान किया जाता है और इस सम्मान से अच्छे कार्य करने वालों को और अधिक ऊर्जा प्राप्त होती हैं.I संतों का कार्य है जो अच्छा कार्य करता है उन्हें आशीर्वाद देना  ताकि उन्हें और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिल सके I
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव  ने कहा कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन के माध्यम से प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस पर सेमिनार का आयोजन करना एक श्रेष्ठ कार्य हैं.I आज जंगल की कमी के कारण प्राकृतिक आपदाएं उत्पन्न हो रही है ऐसे में हमें पर्यावरण की ओर विशेष ध्यान देना होगा सिर्फ आज के दिन ही पौधारोपण नहीं करना बल्कि वर्षभर में प्रत्येक व्यक्ति  कम से कम एक पौधा रोपने का संकल्प लेवे और उस पौधे को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी खुद लेगा तो वह दिन दूर नहीं है वापस इस पृथ्वी पर हरियाली छा जाएगी I मंत्री श्री यादव ने कहा कि वर्षों से चली आ रही शिक्षा पद्धति में बदलाव किया जा रहा है और इस बदलाव में हमारी संस्कृति और संस्कार से बच्चों को अवगत कराने का जो कार्य देश के प्रधानमंत्री ने किया है वह प्रशंसनीय हैं.I मंत्री श्री यादव ने कहा कि बालयोगी उमेशनाथ जी जेसे संतों के आशीर्वाद से हमे कार्य करने की प्रेरणा  और ऊर्जा मिलती हैं.I  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र जैन एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल की सक्रियता का ही परिणाम है  कि महाकाल की  नगरी उज्जैन में आयोजित प्रदेश स्तरीय सेमिनार में संपूर्ण मध्य प्रदेश के जिलों से पत्रकार गणों ने भाग लिया, किसी भी संगठन के लिए इससे बड़ी और कोई उपलब्धि नहीं हो सकती हैं I उज्जैन नगर निगम महापौर श्री टटवाल ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में उज्जैन नगर निगम द्वारा काफी उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं.I नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजन कर प्रदेश भर में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का जो सम्मान किया गया है इससे अच्छा कार्य करने वालों का और मनोबल बढ़ेगा,I
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र जैन ने कहा कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन देशभर में पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाला एक मजबूत संगठन है संगठन के माध्यम से प्रतिवर्ष भारत के अनेक प्रांतों में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन किए जाते हैं और नेशनल मीडिया फाउंडेशन को संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी का सानिध्य आरंभ से ही मिलता रहा हैं.I संतों के सानिध्य से किसी भी कार्यक्रम में अपने आप अच्छा  वातावरण बन जाता है और संतों की वाणी से समारोह में भाग लेने वालों लाभ भी मिलता हैं.I
नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया, I पर्यावरणविद श्री खुशाल सिंह पुरोहित ने भी अपने विचार रखे, आरंभ में  अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.I तथा पत्रकारिता, समाज सेवा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान शाल ओढ़ाकर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया.I
अतिथियों का स्वागत नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,  कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया वाँकुलकर , संभागीय अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, घनश्याम शर्मा, डॉ रघुवीर सिंह राजपूत , दिनेश बगाना ,राजू परिहार ,दिलीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार एवं गणमान्य जनों ने किया I आभार बाबूलाल कुमावत ने माना I

=====================

बरकरार रहा सुभाष सोजतिया का जलवा, प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का किया जोरदार स्वागत

मंदसौर। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया के नेतृत्व में जोरदार और भव्य स्वागत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्रीकमलनाथजी का पिपलियामंडी में किसान सम्मेलन सभा के दौरान किया गया। श्री सोजतिया के नेतृत्व में 700 से 800 वाहनों का काफिला उनके विधानसभा क्षेत्र गरोठ भानपुरा से आया था। हजारों की संख्या में आयें कार्यकर्ताओं ने श्री नाथ का जोरदार नारे लगाकर स्वागत किया।
श्री नाथ भी आमजनों में यह उत्साह देखकर गदगद हो गये और सुभाष सोजतिया के नेतृत्व को सराहा। उल्लेखनीय है कि कमलनाथजी के पिपलियामंडी मे ंसभा को लेकर गरोठ – भानपुरा क्षेत्र में श्री सोजतिया के नेतृत्व में कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। मंगलवार की सुबह गरोठ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुभाष सोजतिया ने कहा कि इस बार प्रदेश में पिछली बार की तरह की कांग्रेस की सरकार बनना तय है सभी कार्यकर्ता संकल्पित है। श्री सोजतिया के जोशिले भाषण के बाद अपार उत्साह से भरें हजारों कार्यकर्ता गरोठ से पिपलियामंडी के लिए निकले और यहां पहुंचकर सोजतिया के नेतृत्व में श्री कमलनाथ जी का जोरदार स्वागत किया।
श्री सोजतिया का द्वारा किये गये स्वागत की चारो ओर चर्चा रही ही गरोठ हो या मंदसौर या फिर पिपलियामंडी सुभाष जी अपना जलवा बिखेर ही देते है

===========================

गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर मांगरिया ने किया श्री नाथ का स्वागत

मंदसौर। पिपलियामंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित करने पधारें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया ने सभा मंच पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इससे पहले पिपलियामंडी हेलीपेड पर भी श्री मांगरिया ने अपने साथियों के साथ भावी मुख्यमंत्री श्री नाथ का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि मल्हारगढ विधानसभा के पिपलियामंडी में श्री नाथ की सभा को लेकर श्री मांगरिया एवं उनकी टीम विगत कई दिनों से क्षेत्र के दौरे कर रही थे एवं आमजनों का सभा के लिए आमंत्रित कर रहे थे इसी का फल रहा कि श्रीनाथ की सभा और रोड शो में बडी संख्या में आमजन पहुंचे। स्वयं प्रवीण मांगरिया के नेतृत्व में 75 चार पाहिया वाहनों का काफिया मल्हारगढ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से पिपलियामंडी पहुंचा था। श्री मांगरिया आगामी विधानसभा चुनाव में मल्हारगढ विधानसभा से प्रमुख दावेदार बताये जा रहे है। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से किसान नेता रविन्द्र पाटीदार, भगत बोराना, मुकेश पाटीदार, राजु परमार, राहुल मालवीय, सतीश परिहार सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

========================

राकेश पाटीदार के नेतृत्व में हजारो कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फुलों से किया श्री कमलनाथ का जोरदार स्वागत

मंदसौर। 6 जून मंगलवार को मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किसान आंदोलन के दौरान गोलीकांड में मारे गये किसानों की बरसी पर किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से राकेश पाटीदार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पिपलियामंडी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने गुलाब के पुष्पों की जोरदार बारिश कर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्रीनाथ का जोरदार स्वागत किया। इतनी बडी संख्या में सुवासरा से मंदसौर आये कार्यकर्ताओं का देख श्री नाथ का मन भी प्रफल्लित हो उठा और वे भी श्री पाटीदार और कार्यकर्ताओं के स्नेह को देखकर भाव विभोर हो गये।
250 चार पहिया वाहन और 14 बसों का काफिला
राकेश पाटीदार के नेतृत्व में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से 250 चार पाहिया वाहन और 14 बसों का काफिले मे हजारो की संख्या में कार्यकर्ता सुवासरा से पिपलियामंडी की सभा में सम्मिलित होने पहुंचे थे। यह काफिला देखकर हर किसी की आंखे दंग रह गइ कि सुवासरा में श्रीनाथ को लेकर कितना उत्साह है।

पाटीदार के झंडै और टीशर्ट रहे आर्कषण का केन्द्र
पिपलियामंडी सभा और श्री नाथ के रोड शो में राकेश पाटीदार मित्र मंडल के झंडे और टीशर्ट आर्कषण का केन्द्र रहे सभा में जहां नजर जा रही थी वहां राकेश पाटीदार के झंडे और टीशर्ट पहने युवा नजर आ रहे थे।

=========================

मंदसौर के युवा चिकित्सक प्रियंक चेलावत ने राष्ट्रीय स्तर पर मंदसौर की पहचान बनाई
मंदसौर। अहमदाबाद गुजरात में हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित नेशनल कॉफ्रेंस में भारत सही सिंगापुर, यूके, ओमान, बंग्लादेश सहित अन्य देशों के 300 से अधिक सर्जन ने इस कॉफ्रेस में भाग लिया। मंदसौर के युवा चिकित्सक डॉक्टर प्रियंक चेलावत जनरल लेप्रोस्कोपीक सर्जन ने भी इस कॉफ्र्रेस में विशेष भूमिका निभाते हुए जेड्यूस हॉस्पिटल में दूरबीन द्वारा हर्निया का लाइव ऑपरेशन कॉफ्रेस में उपस्थित चिकित्सको को करके दिखाया। मंदसौर के चिकित्सा जगत में यह एक नया कीर्तिमान है। मंदसौर के किसी चिकित्सक ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर सर्जरी को लाइव किया और इस चिकित्सा पद्धति को सबके सामने संबोधित कर प्रदर्शित भी किया।
चेलावत हॉस्पिटल के जनरल लेप्रोस्कोपीक सर्जन डॉ प्रियंक चेलावत ने बताया कि  हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा अहमदाबाद में लेप्रोस्कोपीक (दूरबीन) से होने वाले सर्जरी से विभिन्न देशों से आए चिकित्सकों ने अपना – अपना चिकित्सकिय मार्गदर्शन दिया।यह पहला अवसर है जब मंदसौर के किसी सर्जन ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के चिकित्सकों के सामने लाइव ऑपरेशन करके दिखाया हो। डॉ प्रियंक चेलावत को हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया के द्वारा सराहनीय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया एवं उनके कार्यो की सराहना भी की। हर्निया सोसायटी के आर्गनाईजर चेयरमेन डॉ विशाल सोनी ने बताया कि इस अंर्तराष्ट्रीय हर्निया सेमिनार के आयोजन में विभिन्न देशों के चिकित्सकों ने भाग लिया। परंतु मंदसौर के चिकित्सक डॉ प्रियंक चेलावत ने अपने कार्यो का जो प्रदर्शन किया वो राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय एवं उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को अन्य चिकित्सकों ने भी सराहा है

========================

प्रगतिशील लेखक संघ का वार्षिक आयोजन संपन्न
लेखकों से अन्याय के खिलाफ अभिव्यक्त होने का अनुरोध

मंदसौर। हरिशंकर परसाई, हबीब तनवीर, शैलेंद्र जैसे लेखकों,संस्कृति कर्मियों के क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात करते हुवे उनको जनता तक  पहुँचाने का प्रयास करना चाहिए। लेखकों को निरंकुश शासन  की जन विरोधी नीतियों का विरोध करना होगा। अन्याय,अत्याचार  के ख़िलाफ़ खड़ा होना ही लेखक का धर्म होना चाहिए।
ये उद्गार डॉक्टर जे .सी. गुप्ता ने व्यक्त किए वे प्रगतिशील लेखक संघ मंदसौर इकाई की  वार्षिक साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे। डाक्टर गुप्ता ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लेखकों का दायित्व दोगुना हो गया है। हमे जनता की आवाज़ को  सजगता से उठाना होगा।
प्र .ले .सं. इकाई अध्यक्ष कैलाश जोशी ने कहा कि हमे समान विचार वाले साथियों और संगठनों को साथ लेकर चलना होगा। विघटनकारी ताक़तें जो देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने के षड्यंत्र कर रही है उसे नाकाम करना होगा।
प्रांतीय सचिवमण्डल के सदस्य असअद अन्सारी ने रंगकर्मी हबीब तनवीर की मन्दसौर आगमन की यादों का ज़िक्र करते हुवे बताया कि मौजूदा दौर की चुनोतियों का सामना  करने के लिए राष्टीय प्रगतिशील लेखक संघ का सम्मेलन  20,21 अगस्त को जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है ।यह सम्मेलन महान साहित्यकार हरिशंकर परसाई की जन्म शताब्दी के अवसर पर हो रहा है। जिसमें  देश और विदेश से लगभग 500 साहित्यकारों के सम्मिलित होने की संभावना है। सम्मेलन में प्रमुख रूप से अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतन्त्र विरोधी शक्तियों से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार -विमर्श होगा।
सभा को सम्बोधित करते हुवे  डॉ. चन्द्रशीला गुप्ता ने कहा कि हमारा देश वर्तमान में जिन परिस्थितियों से गुज़र रहा है वह भयावह है। जनता के सामने अनेक चुनोतियाँ हैं इन से मुक़ाबला करने के लिए हमें राजनीति से आगे साहित्य की मशाल ले कर चलना होगा। प्रेमचन्द ने कहा था कि साहित्य राजनीति का पथ प्रदर्शक होता है।
निर्वाचन संपन्न-
सम्मेलन में  प्रगतिशील लेखक संघ  मन्दसौर इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें  सर्वानुमति से अध्यक्ष रामनिवास शर्मा,उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता डॉ. स्वप्निल ओझा  ,सचिव  दिनेश बसेर ,कोषाध्यक्ष एम .यू. अन्सारी  निर्वाचित घोषित किए गए।
नव निर्वाचित कार्यकरिणी को सम्बोधित करते हुवे अध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने कहा कि वर्तमान में लोकतांत्रिक मूल्यों का लगातार ह्रास हो रहा है। ऐसी परिस्थितियों में लोकतंत्र विरोधी कार्यों का संगठन और लेखनी के माध्यम से निरंतर मुक़ाबला करना होगा।यही हमारे समक्ष प्रमुख चुनौती है। उपाध्यक्ष डॉ. स्वप्निल ओझा ने कहा कि समाज और देश मे सोशल मीडिया के माध्यम से जो नफ़रत फैलाई जा रही है और झूठी तथा भ्रामक जानकारियां परोसी जा रही हैं यह  एक प्रमुख चुनौती है। हमें इस नफ़रत की चेन को तोड़ने का प्रयास गम्भीरता से करना होगा। सचिव दिनेश बसेर ने परसाई जी को याद करते हुवे कहा कि  हरिशंकर परसाई का लेखन उद्देश्य प्रधान हैं,उनकी रचनाएं समाज मे फैले हुवे भ्रष्टाचार और कुरीतियों पर कुठाराघात करती हैं ।
प्रस्ताव पारित हुए-
संगठन के वरिष्ठ  कीर्ति नारायण कश्यप ने प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुवे कहा कि पिछले 35 दिनों  से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठी महिला पहलवान जिन्होंने औलम्पिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है,उनके विरूद्ध शासन की दमनकारी नीतियों का हम  विरोध करते हैं और आरोपी सांसद को गिरफ़्तार किया जा कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हैं। देश का  गौरव बढ़ाने वाली महिलाओं  को न्याय दिलाया जाना चाहिये।
अन्य प्रस्ताव में उड़ीसा के बालासोर क्षेत्र में रेल दुर्घटना  मारे गये यात्रियों, प्रलेसं इकाई के पूर्व अध्यक्ष केसरी सिंह चिडार,शिवकुमार मिश्र रज्जन के असामयिक  निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत साथियों  आलोक पंजाबी,कमल जैन,शिवनारायण कश्यप,डॉ. चंद्रकांत द्विवेदी को भी याद किया गया। सम्मेलन में उज्जैन के वरिष्ठ शायर रागिब अली हाशमी ने “कल का गौतम और आज का गौतम” नज़्म सुनाई।
कार्यक्रम का आरम्भ हूरबानू  सैफई द्वारा शंकर शैलेन्द्र के  विख्यात जनगीत ” तू ज़िन्दा है तो ज़िन्दगी की जीत पर यकीन कर…. से हुआ।  हूरबानो सैफ़ी ने  शंकर शैलेन्द्र के जीवन पर प्रकाश डाला।
अतिथियों द्वारा वरिष्ठ शायर रागिब अली हाशमी को सम्मानित किया गया, साथ ही शिक्षाविद कैलाश जोशी,विजय मोरे, परवीन हाशमी, लोकेश शर्मा,अदिति शर्मा, जे.सी.गुप्ता,वसीम शाह,न्याज़ बानो को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
कर्यक्रम में नरेंद्र अरोरा, ब्रजेश आर्य,शोभा कश्यप,रेहान सिद्दीक़ी, आसिफ़ अन्सारी, नाज़िया सिद्दीकी, आसिम अन्सारी, वजाहत हाशमी  रुहीना सिद्दीकी,शमीम अन्सारी उपस्थित थे। ईशान ख़ान, अदीब एहमद,हेमन्त कछावा का विशेष सहयोग रहा। संचालन असअद अंसारी ने आभार प्रदर्शन प्रकाश गुप्ता ने किया।

दिनेश बसेर

====================

आज मुनिसंघ का मंगल प्रवेश, कल पंचकल्याणक महोत्सव के लिए होगी पात्र चयन प्रक्रिया

अभिनंदन नगर में नवनिर्मित दिगंबर जैन अभिनंदननाथ जिनालय के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य प्रदान करने आज दिगंबर जैन संत मुनि श्री आदित्य सागर जी अप्रतिम सागर जी व सहज सागर जी महाराज का मंदसौर में मंगल प्रवेश होगा। जिनालय ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री ललित दोषी, कोषाध्यक्ष राजेश जैन बनी वाले व सह सचिव राकेश जैन कुचड़ोद वाले ने यह जानकारी देते हुए बताया मुनि संघ के सानिध्य में दिनांक 13 जून से पांच दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ होगा। श्री पार्श्वनाथ जिनालय बंडी जी का बाग में विराजित पूज्य मुनि श्री सुखसागरजी, शुद्धसागरजी,आर्यिका शुद्ध मती व शुभमती माताजी भी महोत्सव में सानिध्य प्रदान करेंगे। मुनि संघ का आगमन दलोदा की ओर से हो रहा है, राजाराम फैक्ट्री की ओर से मुनिश्री प्रातः 7.30 बजे बीपीएल चौराहा स्थित तार बंगला मंदिर पहुंचेंगे, जहां नगर की संपूर्ण दिगंबर जैन समाज द्वारा बैंड बाजे व मंगल कलश के साथ संघ की भव्य अगवानी की जाएगी। यहां से विशाल जुलूस के साथ मुनि श्री सहकारी बाजार, गीता भवन रोड होते हुए अभिनंदन नगर जिनालय पहुंचेंगे, यहां धर्म सभा होगी।
महोत्सव समिति की मीडिया प्रभारी डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया 8 जून को प्रातः 8:30 बजे से मुनि संघ के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव के लिए ध्वजारोहण कर्ता, यज्ञ नायक, भगवान के माता-पिता,सौधर्म इंद्र, कुबेर इंद्र, ईशान इंद्र,अष्ट कुमारीया,छप्पन कुमारियां आदि कई पात्रों का चयन किया जाएगा।
कार्यक्रम के पश्चात समस्त समाज का स्वामी वात्सल्य होगा। पंचकल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या, जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव अजीत बंडी,सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष आदिश जैन,मुनि सेवा समिति अध्यक्ष अरविंद मेहता आदि ने समस्त समाजजनों से मुनि श्री के मंगल प्रवेश जुलूस व पात्र चयन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
========================

आम आदमी पार्टी ने मल्हारगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क कर केजरीवाल की महारैली के लिए आमंत्रित किया*

मंदसौर। आम आदमी पार्टी ने मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव गुर्जरबर्डिया, चिपलाना आदि गांवों का दौरा किया एवं 25 जून को अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान की ग्वालियर महारैली के लिए डोर टू डोर आमंत्रण पत्र दिया। इसमें जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला एससी विंग गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष मल्हारगढ़ गोपाल धाकड़ एवं भागीरथ धाकड़ आदि ने जनसंपर्क किया, इसके साथ ही मुकेश पाटीदार को गुर्जरबर्डिया ब्लॉक अध्यक्ष एवं जितेंद्र पाटीदार को गुर्जरबर्डिया नगर अध्यक्ष और सत्यनारायण सुथार को चिपलाना नगर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया, प्रत्येक को ग्वालियर महारैली में 10 लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी।
      डॉ प्रकाश दोसावत
    जिला मीडिया प्रभारी
 आम आदमी पार्टी मंदसौर
====================

आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

मंदसौर। आम आदमी पार्टी ने 6 जून किसान आंदोलन बरसी पर शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। ग्राम बड़वन में स्थित शहीद घनश्याम धाकड़ की प्रतिमा को माल्यार्पण किया, इसके साथ ही जय जवान जय किसान एवं घनश्याम धाकड़ अमर रहे के नारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला अजा मोर्चा अध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार , जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़ , जिला सहसचिव यशवंत धाकड़ , जिला आईटी सेल पंकज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष धुंधडका गोपाल धाकड़ , सर्कल प्रभारी रामनिवास ठन्ना ,सर्कल प्रभारी धर्मेंद्र नायक एवं नागेश्वर नायक आदि उपस्थित रहे
===============
शिवराज ने अठारह साल में मध्यप्रदेश को चैपट प्रदेश बनाया- श्री कमलनाथजी
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पिपलिया मंडी में विशाल किसान सम्मेलन संपन्न

मंदसौर। मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथजी ने पिपलिया मंडी में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया। हाईस्कूल मैदान पिपलिया मंडी पर आयोजित किसान सम्मेलन एवं सभा में माननीय श्री कमलनाथजी ने प्रदेश भाजपा सरकार पर प्रदेश को चैपट करने का आरोप लगाते हुये अपने 15 माह की सरकार की उपलब्धियो को मंच से रखा। इस दौरान पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वरजी पटेल, जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन सहित बडी संख्या में गणमान्य नेतागण मंचासीन थे।
श्री कमलनाथजी ने कहा कि आज का दिन हम कभी नही भूला सकते है। 6 जून को निर्दोष किसानो को गोली मारी उन्होनें कोई पाप नही किया था, उन्होने अपना हक मांगा था किन्तु उन्हें शिवराजसिंह चैहान सरकार ने गोलियां दी। श्री नाथ ने कहा कि मेरी सरकार के किसी तहसीलदार या अन्य अधिकारी का सर्वे नही बल्कि मैने मेरा खुद का सर्वे कर किसानो का एक सप्ताह के भीतर भरपुर मुआवजा दिया। उन्होनें शिवराजसिंह चैहान सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि अठारह सालो में उन्होेने प्रदेश को चैपट प्रदेश बना दिया हैं। मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन, महिला अपराधो में नंबर वन प्रदेश बना दिया है।
मैने कभी सौदे की राजनिति नही की- श्री कमलनाथजी ने भाजपा पर सौदे की राजनिति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि मै चाहता तो यह राजनिति में भी कर सकता है किन्तु मै प्रदेश को सौदे की राजनिति का केन्द्र नही बनाना चाहता था। मुझे चुनाव के कुछ समय पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था, और आप लोगो ने मेरा काम मेरी सरकार में देखा है। आप लोग मुझे बाकी के चार सालो में भलीभांति रूप से जान और पहचान गये होगे।
एक लाख एक हजार किसानो का कर्जा माफ किया- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी ने कहा कि मैने कर्जमाफी योजना के तहत मंदसौर जिले के एक लाख एक हजार किसानो का कर्जा माफ किया है, आगे भी कर्जा माफ करने की योजना थी। अब हम पुनः सरकार में आयेगे तो किसानो का कर्जा फिर से माफ करके किसानो को राहत देगे।
किसान सम्मेलन को पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वरजी पटेल ने भी संबोधित करते हुये भाजपा की शिवराजसिंह चैहान सरकार पर आरोप लगाते हुये पुनः सरकार बनने पर आम नागरिको लिये कांग्रेस की घोषणाओ का उल्लेख करते हुये उन्हें पुरा करने का वचन दिया।
इससे पूर्व स्वागत उदबोधन देते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि माननीय श्री कमलनाथजी की सरकार ने हर वर्ग को राहत दी। उनके कार्यकाल में अपराधो पर अंकुश लगा, मंदसौर में पांच सौ करोड की भगवान श्री पशुपतिनाथजी की भूूमि को मुक्त कराने का कार्य कमलनाथजी ने कर दिखाया था।
इस अवसर पर आलोट विधायक श्री मनोज चावला, पूर्व मंत्रीगण श्री सुभाष सोजतिया, श्री नरेन्द्र नाहटा, मध्यप्रदेश कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अजय चैरडिया, पूर्व विधायकगण श्री नवकृष्ण पाटील, श्रीमती पुष्पा भारतीय, श्री भारतसिंह दीपाखेडा, श्री नंदकिशोर पटेल, श्री सम्पतस्वरूप जाजू, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, मल्हारगढ विधानसभा 2018 के प्रत्याशी श्री परशुराम सिसोदिया, सुवासरा विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार, कांग्रेस नेता श्री श्यामलाल जोकचंद्र, श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, जनपद पंचायत अध्यक्ष भानपुरा श्री विजय पाटीदार, नगर परिषद भानपुरा के अध्यक्ष श्री शिव भानप्रया, वरिष्ठ नेता श्री मोहनलाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्यगण श्री भोपालसिंह सोलंकी, श्री रामेश्वर रावत, श्री रिंकेश डबकरा, श्री उमरावसिंह, श्री जगदीश धनगर, श्री कर्मवीरसिंह भाटी, श्री रतनलाल सूर्यवंशी, नेताप्रतिपक्ष श्री सफराज मेव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामप्रसाद फरक्या, कार्यक्रम हेतु विधानसभा प्रभारी श्री अनिल बोराना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्री रितिक पटेल, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड, पिछडा वर्ग विभाग अध्यक्ष श्री दीपकसिंह चैहान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष श्री शोकत मंसुरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री त्रिलोक पाटीदार, श्री राजकुमार अहीर, श्री सत्यनारायण पाटीदार,  श्री उमरावसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस नीमच अध्यक्ष श्री अनिल चैरसिया, प्रदेश प्रतिनिधि श्री प्रवीण मांगरिया, श्री मनजीतसिंह टूटेजा, गरोइ विधानसभा के युवा नेता श्री दुगेशसिंह पटेल, श्री असगर भाई मेव, श्री विजेश मालेचा, किसा नेता श्री डीपी धाकड, श्री तरूण खिची, श्री किशोर गोयल, जिले के ब्लॉक कांग्रेेस अध्यक्षगण श्री अनिल शर्मा, डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, श्री ईश्वरलाल धाकड, श्री विकास दशोरा, श्री गोपाल विश्वकर्मा, श्री बसंतीलाल सोलंकी, श्री ओमप्रकाश राठौर, श्री सुरेश पाटीदार, श्री कृपालसिंह सोलंकी, श्री कमलेश सोनू जायसवाल, श्री करणसिंह, श्री भवानीशंकर धाकड, श्री विरेन्द्रसिंह हाडा, कार्यकारी अध्यक्षगण श्री अंबालाल ंिहंगोरिया, श्री सलीम खान, डॉ घनश्याम कुमावत, श्री मनीष चैहान, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, श्री अर्जुन गुर्जर, श्री विशाल आंजना, श्री पंकज जाट, श्री इंदरसिंह गौड, श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री रामसिंह जादौन, श्री गोपालसिंह सिसोदिया, श्री सुरेश धाकड, श्री प्रकाश बंजारा, श्री सुरेश पाटीदार, किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री फकीरचंद्र गुर्जर, किसान कृषक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री करणसिंह चैहान, जावरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री यूसफ कडप्पा, आईटी सेल प्रदेश युवा कांग्रेस संयोजक श्री चंचलेश व्यास सहित कई कांग्रेस नेता मंच पर उपस्थित थे।
किसान सम्मेलन का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा ने किया व आभार कार्यकारी अध्यक्ष श्री कन्हैैयालाल पाटीदार ने माना।12 सौ साथियो के साथ किसान नेता श्री गुणवंत पाटीदार कांग्रेस में शामिल
किसान सभा के प्रारंभ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथजी ने किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गुणवंत पाटीदार को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। श्री पाटीदार किसान सभा में बारह सौ साथियो के साथ किसान सम्मेलन में आये थे। इस दौरान श्री नाथ ने उन्हें सदस्यता प्रदान करते हुये उनका हौसला बढाया।

रोड शो में उमडी भीड, जगह-जगह हुआ स्वागत, भेंट की गदाये
इससे पूर्व पिपलिया मंडी हेलीपेड पर श्री कमलनाथजी का आगमन हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के सामने अस्थायी हेलीपेड पर कांग्रेसजनो ने उनकी अगवानी की। इसके उपरांत पिपलिया चैपाटी से उनका रोड शो शुरू हुुआ जिसमें हजारो की संख्या में किसान, आम नागरिको एवं कांग्रेसजन उमडे और जननायक श्री कमलनाथजी की स्वागत किया। विभिन्न स्थानो पर कांग्रेसजनो ने हनुमानजी की शक्ति का प्रतिक गदाये भेंट कर परम हनुमान भक्त श्री कमलनाथजी की अगवानी की।
सुरेश भाटी
==================

चंचल सालवी का राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन

मन्दसौर। 66 वीं सीनियर राष्ट्रीय शालेय बालक /बालिका वॉलीबॉल  प्रतियोगिता दिनांक 10 जून से 13 जून 2023 तक भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी, इस प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन मंदसौर की खिलाड़ी कु. चंचल सालवी 19 वर्ष की बालिका टीम में भाग लेकर, मध्य प्रदेश सीनियर बालिका वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। चंचल के चयनित होने पर मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबीया, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, त्रिभुवन कवीश्वर, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, शैलेंद्र मसीही, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, चयन माली, आशीष रेठा, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, नमन शर्मा, अनिल दास बैरागी , कुणाल राठौर, दिव्यांशी गुप्ता, नेहा सालवी  कविता मेघवाल, आकृति जैन, माधव जोशी,जानवी हाडा  साक्षी ग्वाला और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर श्री अशोक शर्मा, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार ,पी.जी कॉलेज दलौदा के खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री महेंद्र शुक्ला, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि मंदसौर की वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका श्रीमती शांता व्यास, शा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल उ.मा. विद्यालय मंदसौर  के व्यायाम शिक्षक  श्री रघुवीर मालवीय व जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर व कोच अभिषेक सेठिया ने दी।
अभिषेक सेठिया
========================
सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया
मन्दसौर । मंगलवार को नपा परिषद द्वारा वार्ड नं. 3 व 4 की पात्र लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को गीता भवन में आमंत्रित कर नगरपालिका परिषद व महिला बाल विकास विभाग ने स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी के विशेष आतिथ्य में यहां लाडली बहना के स्वीकृति पत्रों का वितरण हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सत्यनारायण भांभी, नपा सभापति निलेष जैन, नरेन्द्र बंधवार, सीएमओ सुधीरकुमारसिंह भी मंचासीन थे।  इन सभी का स्वागत वार्ड नं. 3 व 4 के राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, भूपेन्द्र सांखला, माधवी बैरागी, विपुल कोरा, सोना पाटीदार, कन्हैयालाल सोनगरा, फुन्दासिंह सिसौदिया, लोकेश भार्गव, बंशी राठौर आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के श्री मुजाल्दे भी उपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि कोरोना महामारी में वैक्सीन अभियान के दौरान आम जनता के साथ खड़े रहे। पल्स पोलियों अभियान में भी भाजपायी मुस्तैदी से आपके साथ रहे। आम जनता के साथ हमारा रिश्ता सुख दुख का रिश्ता है। प्रदेश की सरकार ने इस रिश्ते को और मजबूत करते हुये प्रदेश की सवा करोड़ बहनों को लाड़ली बहना का दर्जा दिया है और उनके आर्थिक स्वालम्बन के लिये राशि देने की पहल की है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि आज वार्ड नं. 3 व 4 में लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्रों के दौरान बहनों की इतनी बड़ी संख्या का जो विहंगम दृश्य देखने को मिला है वह अद्भूत है, मैं सभी लाडली बहनों को शुभकामनाएं देता हूॅ।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि शिवराजसिंह सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये अपने पहले कार्यकाल में लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की तीसरे कार्यकाल में उन्होंने महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन के लिये लाडली बहना योजना शुरू की है। आपने केन्द्र सरकार की उज्वल योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदीजी की सरकार ने 12 करोड़ महिलाओं की निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर उनका जीवन बेहतर बनाया आपने अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रदेश सरकार की योजना का जिक्र करते हुये नगर के नागरिकों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि वार्ड नं. 3 मंे 919 व वार्ड न. 4 में 850 लाडली बहना की पात्र हितग्राहियों का चयन हुआ है आज इन्हीं हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपे जा रहे है जो बहन नहीं आयी है उन्हें घर-घर जाकर यह पत्र सौंपा जायेगा। दिनांक 10 जून को पात्र हितग्राही के खाते में 1 हजार रू. की राशि आ जायेगी। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र परिहार ने किया तथा आभार कन्हैयालाल सोनगरा ने माना।
संजय भाटी
===================

शिवसेना नगर अध्यक्ष पद पर श्री डोडीया नियुक्त
मंदसौर। हिन्दु हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे प्रदेश अध्यक्ष सुनिल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष मीडिया प्रमुख नहारसिंह गौड़ प्रदेश उपप्रमुख रघुराज बैरागी जिला प्रमुख लालसिंह सिसौदिया महिला जिला प्रमुख विद्युतलता गुप्ता सभी की सहमती से मंदसौर नगर अध्यक्ष पद पर कमलसिंह डोडीया को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर राकेश राव भुन्याखेड़ी, मुकेश मालवीय, पुष्कर धनगर, श्याम गुर्जर, भैरू अहिरवार बोराखेड़ी, दिनेश दाउदखेड़ी, पंकज जाट रलायता, धर्मेन्द्रसिंह चौहान डिकनीया अन्य मित्रो द्वारा श्री डोडीया को बाधाई शुभकामनाएं दी।

=========================
जिम्मेदार लोगों को शिवना की साफ-सफाई, स्वच्छता व घाट के शुद्धिकरण पर ध्यान देना चाहिए
श्रमदानियों ने शिवना नदी से निकाले गंदे कपड़े व शराब की बोतलें, ट्राली में भरकर फिकवाया

मंदसौर। गायत्री परिवार के अंतर्गत चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान के तहत पशुपतिनाथ शिवना नदी घाट पर पांच सप्ताह से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता अभियान के श्रमदानियों ने शिवना नदी घाट पर साफ-सफाई का विशेष कार्य किया जा रहा है और शिवना नदी में पानी के अन्दर से गंदगी व गंदे कपड़े, शराब की बोतलें, प्लास्टिक की थैलियों व निर्माल्य विसर्जन किया गया सामान आदि श्रमदानियों ने शिवना नदी में से निकाल कर नगरपालिका के ट्रैक्टर ट्राली में भरकर फिकवाया और शिवना नदी के जल को साफ और स्वच्छ सुन्दर बनाने का कार्य किया गया है। आज शिवना नदी व घाट जो साफ सुथरे नजर आ रहे हैं सभी श्रमदानियों के तन मन से श्रमदान करने का फल है।
श्रमदानी योगेश सिंह सोम ने कहा कि शिवना नदी के किनारे पर रहने वाले सभी नागरिक लक्ष्य बना लें कि शिवना नदी में गंदगी नहीं करेंगे व गंदे कपड़े, शराब की बोतलें, प्लास्टिक थैलियों को पानी में नहीं फेंकेंगे और न फैंकने देंगे तो शिवना नदी शुद्ध हो सकती है। अपशिष्ट पदार्थ नदी में नहीं फेंके उसके लिए एक गार्ड की व्यवस्था की जानी चाहिए।
रमेश सोनी ने कहा कि नगर की जनता ही नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सहयोग कर शिवना नदी में अपशिष्ट पदार्थ न फेंके व उन्हें जलाकर नष्ट कर दें तो शिवना नदी का जल स्वच्छ और सुन्दर होगा।
हर्ष शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता व शिवना नदी घाट की शुद्धिकरण के कार्य पर ध्यान देना चाहिए। हमने नदी में कई लोगों को किनारे पर कांटे डालकर मछली पकड़ते हुए देखा तथा नदी में पानी में से रेत निकालते हुए देखा गया है पानी में से रेत निकालकर गंदगी को दूर करने के बजाय वापस नदी के जल में प्रवाहित कर देते हैं अगर एकत्रित कर बाहर फेंक दें तो शिवना नदी का जल स्वच्छ और शुद्ध हो सकता है लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं। मछली जल में से गंदगी को साफ कर जल को स्वच्छ बनातीं है। मछली पकड़ने तथा रेत निकालने की अनुमति इन लोगो को किसने दी।
रतनलाल कोरीवाल ने कहा कि हमने घाट पर सफाई अभियान के दौरान बहुत सी महिलाओं को कपड़े न धोने व गंदे कपड़े अलग धोने की समझाइश दी।
बालाराम दड़िंग ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान श्रमदानियों ने शिवना घाट पर छोटी पुलिया के पास दोनों तरफ के घाटों की सफाई व जल को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए जल में से कुड़ा कचरा जलकुंभी, अपशिष्ट पदार्थों को निकालकर एकत्रित कर फिकवाया। गायत्री परिवार स्वच्छता अभियान ने शिवना शुद्धिकरण का पांच सप्ताह के लक्ष्य लिया था जो पुर्ण हो गया है किन्तु पुलिया के पास नीचे गंदगी अधिक है आने जाने वाले लोगों को निकलते समय गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है। विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा के दर्शन करने वाले लोग यह देखकर उनके मन मंदिर में कैसे विचार जागृत होते होंगे ? यह सोचनीय विषय है। कुछ गंदगी ओर रह जाने के कारण एक सप्ताह ओर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है इसके बाद स्वच्छता अभियान अन्य जगह पर चलाया जाएगा। अतः सभी ज़िम्मेदार नागरिक और शासन प्रशासन व नगरपालिका के कर्मचारियों, पशुपतिनाथ मंदिर समिति, जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान आकर्षित करें जिससे मंदसौर जिले व नगर की पहचान और छवि बनी रहे। यही आग्रह है
आज श्रमदान करने वालो में रमेश सोनी, योगेश सिंह सोम, हर्ष शर्मा, रतनलाल कोरीवाल, नगरपालिका के कर्मचारियों में कमल, शैलेन्द्र, तथा ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर आदि उपस्थित थे अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया।
योगेश सिंह सोम
प्रभारी-स्वच्छता अभियान
अखिल विश्व गायत्री परिवार मंदसौर
=======================

पर्यावरण मित्र श्री अशोक धनोतिया सम्मानित

मन्दसौर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में डाइट मंदसौर के सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री अशोक धनोतिया को उनके पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, भूमि संरक्षण हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री दिलीप यादव द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री अशोक धनोतिया विगत कई वर्षों से डाइट परिसर एवं नगर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वयं कार्य करते हैं और जन जागरण करते हैं। डाइट मंदसौर का परिसर उनके पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए स्वप्रयत्नों, प्रयासों, प्रयोगों का जीवन्त उदाहरण है। डाइट परिसर में चालीस प्रजाति के लगभग एक हजार पेड़, पौधे है। पूर्ण परिसर प्लास्टिक एवं गाजर घास मुक्त क्षेत्र है। स्वच्छता हेतु नगर पालिका द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पूरे परिसर में पत्तियों एवं जैविक कचरे को जलाया या फेंका नहीं जाता है बल्कि खाद के रूप में उपयोग किया जाता है।
उनके सम्मान के अवसर पर जिले के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। डाइट मंदसौर के प्राचार्य डॉ प्रमोद सेठिया, फैकल्टी एवं छात्राध्यापकों ने उन्हें बधाइयां दी।डॉ प्रमोद सेठिया
प्राचार्य-डाइट

======================
रोटरी क्लब मंदसौर की प्रेरणा से स्व. सज्जनलाल जैन का देहदान हुआ
11वां देहदान हुआ, देह अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजा

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा प्रेरणा बनी देहदान योजना के अंतर्गत आज रोटरी क्लब मंदसौर को 11वें देहदान के रूप में तलेरा विहार कॉलोनी निवासी देहदानी स्व. श्री सज्जनलाल जैन (कॉलेज वॉच) का देह प्राप्त हुआ जिसे अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर भेजा गया।
श्री सज्जनलाल जैन की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम तक निकाली गई इसके बाद पार्थिव देह को ससम्मान अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर भेजा गया। इस अवसर पर रोटरी सदस्यों एवं स्नेहीजनों स्व. जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की। देहदान के इस अनुकरणीय कार्य में जैन परिवार सहित डॉ. एस.एम. जैन एवं महेन्द्र धाकड़ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने बताया कि औरों की जिंदगी बचाने के लिए नगर के कई लोग आगे आकर देहदान जैसा पुनीत कार्य करने लगे है। देहदान जो मेडिकल अध्ययन में उपयोगी रहता है। देहदान जागरण अभियान के अंतर्गत अब तक नगर एवं आसपास के जागरूक एवं सेवाभावी नागरिकों द्वारा रोटरी से प्रेरणा प्राप्त कर  देहहान के 130 घोषणा पत्र अपने परिवार की सहमति से रोटरी क्लब को दिये है। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा अब तक 11 देह मेडिकल कॉलेज को भेजकर उपलब्ध करवाये गये है।  8 देहदान कोरोना के कारण नहीं हो सका था तथा 4 देहदान गम्भीर बीमारी जैसे कैंसर हेपेटाइटिस आदि के कारण नहीं हो सके।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष  संजय गोठी, क्लब ट्रेनर कनक पंचोली, क्लब सीईओ दिनेश जैन, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, कमलेश कुमावत, पवन पोरवाल, राहुल नाहटा, सुरेन्द्र जैन,  मनोज भाचावत, रितेश भगत, मोहन माहेश्वरी, नंदकिशोर अग्रवाल, अरिहंत भण्डारी आदि ने स्व. जैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर जैन परिवार का आभार व्यक्त किया।
संजय गोठी
========================
कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा किया गया श्री कमलनाथ का स्वागत

मन्दसौर। कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ को क्षेत्र के व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया एवं क्षेत्र, क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों की ओर से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरड़िया, उपाध्यक्ष दिनेश कल्याणी, जिला अध्यक्ष निर्विकार रातड़िया, नीमच जिलाध्यक्ष कमल मित्तल, सुनील गुुप्ता, अमित छाबड़ा, हेमन्त हिंगड़, रमणिक पोखरना, हिमांशु जैन, उस्मान मुकाती, कल्पेश जैन, भरत कोठारी, राजेश मण्डवारिया, अभिषेक जैन, राजेश चांडक, चन्द्रकांत हीरण, राजेश हिंगड़, अमित भण्डारी, नितेश सतीदासानी, मनोज भाचावत, संजय जैन सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।
निर्विकार रातड़िया
=======================

पंजाब आप विधायक मनजिंदरसिंह सीतामऊ से करेंगे चुनावी शंखनाद।

मंदसौर । आप पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी आगाज हो गया है, इसी तारतम्य में पंजाब की खादुर साहिब विधानसभा से चर्चित आप विधायक मनजिंदरसिंह लालूरा 8 जून को मंदसौर नई आबादी स्थित गुरुद्वारे पर माथा टेकेंगे और पशुपतिनाथ महादेव का दर्शन करेंगे। उसके बाद नगर पालिका सभागृह में पत्रकारों से प्रेसवार्ता करेंगे। शाम 5 बजे सीतामऊ में तिरंगा यात्रा और आमसभा को संबोधित करेंगे । जैसा कि विदित है आम आदमी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव में मजबूती से दावेदारी करने जा रही है।
=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}